<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट, वर्ली यूनिट और घाटकोपर यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पवई, ओशिवारा और दादर इलाके से तीन ड्रग्स सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है.<br /><br />इनके पास से कुल 108 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) और 5 किलो हाई-क्वालिटी गांजा बरामद हुआ है. जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Mumbai Crime Branch’s Anti-Narcotics Cell arrested three drug suppliers from Powai, Oshiwara, and Dadar, seizing 108g MD and 5kg high-quality cannabis worth ₹5.6 crore. A case was registered under the NDPS Act, and the accused were sent to police custody. Further probe is on to… <a href=”https://t.co/hi1N4yfnRf”>pic.twitter.com/hi1N4yfnRf</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1920810994634551639?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 9, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया</strong><br />मुंबई पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स आखिर कहां से लाई गई थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था.<br /><br /><strong>सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है क्राइम ब्रांच</strong><br />मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ा संदेश है. क्राइम ब्रांच लगातार शहर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है और इस तरह की कार्रवाइयों से साफ है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच के आधार पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है और जरूरी हुआ तो और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:<a title=” मुंबई मेट्रो लाइन 3 के दूसरे फेज का उद्घाटन, अब सिद्धिविनायक मंदिर समते इतने हैं स्टेशन, जानें डिटेल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-metro-line-3-phase-2a-from-bkc-to-acharya-atre-chowk-maharashtra-cm-devendra-fadnavis-inaugurates-2940744″ target=”_self”> मुंबई मेट्रो लाइन 3 के दूसरे फेज का उद्घाटन, अब सिद्धिविनायक मंदिर समते इतने हैं स्टेशन, जानें डिटेल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट, वर्ली यूनिट और घाटकोपर यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पवई, ओशिवारा और दादर इलाके से तीन ड्रग्स सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है.<br /><br />इनके पास से कुल 108 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) और 5 किलो हाई-क्वालिटी गांजा बरामद हुआ है. जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Mumbai Crime Branch’s Anti-Narcotics Cell arrested three drug suppliers from Powai, Oshiwara, and Dadar, seizing 108g MD and 5kg high-quality cannabis worth ₹5.6 crore. A case was registered under the NDPS Act, and the accused were sent to police custody. Further probe is on to… <a href=”https://t.co/hi1N4yfnRf”>pic.twitter.com/hi1N4yfnRf</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1920810994634551639?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 9, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया</strong><br />मुंबई पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स आखिर कहां से लाई गई थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था.<br /><br /><strong>सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है क्राइम ब्रांच</strong><br />मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ा संदेश है. क्राइम ब्रांच लगातार शहर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है और इस तरह की कार्रवाइयों से साफ है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच के आधार पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है और जरूरी हुआ तो और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:<a title=” मुंबई मेट्रो लाइन 3 के दूसरे फेज का उद्घाटन, अब सिद्धिविनायक मंदिर समते इतने हैं स्टेशन, जानें डिटेल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-metro-line-3-phase-2a-from-bkc-to-acharya-atre-chowk-maharashtra-cm-devendra-fadnavis-inaugurates-2940744″ target=”_self”> मुंबई मेट्रो लाइन 3 के दूसरे फेज का उद्घाटन, अब सिद्धिविनायक मंदिर समते इतने हैं स्टेशन, जानें डिटेल</a></strong></p> महाराष्ट्र ‘काम पर लौटें या कार्रवाई के लिए रहें तैयार’, हड़ताल पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का फरमान
मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 5.80 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 3 सप्लायर गिरफ्तार
