हरियाणा में छुट्‌टी गए अफसर बुलाए जाएंगे:प्रमुख सचिव ने ऑर्डर दिए; सचिवालय में वार इमरजेंसी ब्रांच बनेगी, अंबाला-सिरसा सेंसटिव, सेना की नजर

हरियाणा में छुट्‌टी गए अफसर बुलाए जाएंगे:प्रमुख सचिव ने ऑर्डर दिए; सचिवालय में वार इमरजेंसी ब्रांच बनेगी, अंबाला-सिरसा सेंसटिव, सेना की नजर

इमरजेंसी, खास तौर पर हमले या आपदा के दौरान जान- माल की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं के लिए नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत और कोआर्डिनेट करने के लिए हरियाणा में एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। मीटिंग में चर्चा के बाद मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि वे इस समय छुट्टी पर गए अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाएं। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अग्रिम और आकस्मिक योजनाएं भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि विभाग कम समय में आवश्यक उपाय लागू करने के लिए खुद को तैयार रखें। आपात स्थिति के दौरान समन्वय बढ़ाने के लिए उप-सचिव (सचिवालय स्थापना) की देखरेख में राज्य सचिवालय में एक वार इमरजेंसी ब्रांच स्थापित की जाएगी। हरियाणा में फायर क्रेकर्स पर प्रतिबंध हरियाणा गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि आज दो अहम बैठक हुई हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों की एसेंशियल सर्विस में कोई रुकावट ना हो। आज एसपी और डीसी के साथ भी वर्चुअली बैठक की गई है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एंड सिविल डिफेंस मैनेजमेंट एक्ट के बारे मंथन हुआ है। सभी जिला उपायुक्तों को 5 लाख रुपए अलॉट किए हैं। साथ ही एग्जिस्टिंग स्टॉक को चेक करने और स्टॉक ना करने बारे हिदायत दी गई है। वाटर रिसोर्सेज पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है, यदि कोई संदिग्ध चीज मिलती है तो नागरिक इसकी सूचना पुलिस को दें। स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त की जाए, एम्बुलेंस सेवा भी बढ़ा दी जाए। लोकल लेवल पर यदि कोई रिक्त पद है तो डीसी उन्हें भर सके यह पावर भी उन्हें दी जाएगी। फायर क्रेकर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसी को सेंट्रलाइज कमांड सिस्टम बनाने होंगे एसीएस होम ने बताया कि आम नागरिक ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं। ब्लैक आउट को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि सेंट्रलाइज कमांड सिस्टम बनाने की बात कही है। नागरिकों से अपील है कि झूठी अफवाहों पर विश्वास ना करे। राज्य सरकार भी रेगुलर ब्रीफिंग करेगी उस पर विश्वास करे। मेरी नागरिकों से अपील है कि पैनिक ना करे, केंद्र और राज्य सरकार हर हालात से निपटने के लिए तैयार है। अंबाला-सिरसा हॉटलाइन पर, सेना कर रही देखभाल हरियाणा की एसीएस होम डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया, स्कूल कॉलेज में पढ़ाई सोमवार से जारी रहेगी, बाकी हालातों को देखकर फैसला लिया जाएगा। आर्मी के अधिकारियों ने भी इस बैठक हिस्सा लिया, अभी हरियाणा में सब कुछ ठीक है। अंबाला, सिरसा ऑलरेडी हॉटलाइन है, सेना इसकी पूरी देखभाल कर रही है। सिविल डिफेंस वालंटियर एनरोलमेंट सिस्टम सोमवार से हर जिले में आयोजित किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी मीटिंग में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, जो समिति की उपाध्यक्ष भी हैं, ने सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के दृष्टिगत सख्त प्रवर्तन उपायों की आवश्यकता जताई। उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल और निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी सामग्री की प्रभावी रूप से निगरानी की जानी चाहिए और गलत सूचना फैलाने वाले सभी खातों को ट्रैक और बंद किया जाना चाहिए। मीटिंग के दौरान बताया गया कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और स्टॉकिस्टों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्र और राज्य सरकार के पोर्टलों पर वास्तविक समय के आधार पर अपनी सूची अपलोड करें। हर विभाग में ड्यूटी अधिकारी बनेंगे एसीएस होम डॉ. मिश्रा ने सभी प्रशासनिक सचिवों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके विभाग आपातकालीन प्रतिक्रिया से जुड़ी तमाम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हों। उन्होंने निर्देश दिए कि हर विभाग उप-सचिव या समकक्ष स्तर का एक ड्यूटी अधिकारी नामित करें। यह अधिकारी विभाग की प्रतिक्रिया के समन्वय तथा राज्य और केंद्र सरकारों से सभी तरह के संचार के लिए जिम्मेदार होगा। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने नामित अधिकारियों का संपर्क विवरण आज शाम तक मुख्य सचिव कार्यालय में जमा करवाएं। इमरजेंसी, खास तौर पर हमले या आपदा के दौरान जान- माल की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं के लिए नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत और कोआर्डिनेट करने के लिए हरियाणा में एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। मीटिंग में चर्चा के बाद मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि वे इस समय छुट्टी पर गए अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाएं। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अग्रिम और आकस्मिक योजनाएं भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि विभाग कम समय में आवश्यक उपाय लागू करने के लिए खुद को तैयार रखें। आपात स्थिति के दौरान समन्वय बढ़ाने के लिए उप-सचिव (सचिवालय स्थापना) की देखरेख में राज्य सचिवालय में एक वार इमरजेंसी ब्रांच स्थापित की जाएगी। हरियाणा में फायर क्रेकर्स पर प्रतिबंध हरियाणा गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि आज दो अहम बैठक हुई हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों की एसेंशियल सर्विस में कोई रुकावट ना हो। आज एसपी और डीसी के साथ भी वर्चुअली बैठक की गई है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एंड सिविल डिफेंस मैनेजमेंट एक्ट के बारे मंथन हुआ है। सभी जिला उपायुक्तों को 5 लाख रुपए अलॉट किए हैं। साथ ही एग्जिस्टिंग स्टॉक को चेक करने और स्टॉक ना करने बारे हिदायत दी गई है। वाटर रिसोर्सेज पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है, यदि कोई संदिग्ध चीज मिलती है तो नागरिक इसकी सूचना पुलिस को दें। स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त की जाए, एम्बुलेंस सेवा भी बढ़ा दी जाए। लोकल लेवल पर यदि कोई रिक्त पद है तो डीसी उन्हें भर सके यह पावर भी उन्हें दी जाएगी। फायर क्रेकर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसी को सेंट्रलाइज कमांड सिस्टम बनाने होंगे एसीएस होम ने बताया कि आम नागरिक ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं। ब्लैक आउट को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि सेंट्रलाइज कमांड सिस्टम बनाने की बात कही है। नागरिकों से अपील है कि झूठी अफवाहों पर विश्वास ना करे। राज्य सरकार भी रेगुलर ब्रीफिंग करेगी उस पर विश्वास करे। मेरी नागरिकों से अपील है कि पैनिक ना करे, केंद्र और राज्य सरकार हर हालात से निपटने के लिए तैयार है। अंबाला-सिरसा हॉटलाइन पर, सेना कर रही देखभाल हरियाणा की एसीएस होम डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया, स्कूल कॉलेज में पढ़ाई सोमवार से जारी रहेगी, बाकी हालातों को देखकर फैसला लिया जाएगा। आर्मी के अधिकारियों ने भी इस बैठक हिस्सा लिया, अभी हरियाणा में सब कुछ ठीक है। अंबाला, सिरसा ऑलरेडी हॉटलाइन है, सेना इसकी पूरी देखभाल कर रही है। सिविल डिफेंस वालंटियर एनरोलमेंट सिस्टम सोमवार से हर जिले में आयोजित किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी मीटिंग में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, जो समिति की उपाध्यक्ष भी हैं, ने सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के दृष्टिगत सख्त प्रवर्तन उपायों की आवश्यकता जताई। उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल और निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी सामग्री की प्रभावी रूप से निगरानी की जानी चाहिए और गलत सूचना फैलाने वाले सभी खातों को ट्रैक और बंद किया जाना चाहिए। मीटिंग के दौरान बताया गया कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और स्टॉकिस्टों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्र और राज्य सरकार के पोर्टलों पर वास्तविक समय के आधार पर अपनी सूची अपलोड करें। हर विभाग में ड्यूटी अधिकारी बनेंगे एसीएस होम डॉ. मिश्रा ने सभी प्रशासनिक सचिवों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके विभाग आपातकालीन प्रतिक्रिया से जुड़ी तमाम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हों। उन्होंने निर्देश दिए कि हर विभाग उप-सचिव या समकक्ष स्तर का एक ड्यूटी अधिकारी नामित करें। यह अधिकारी विभाग की प्रतिक्रिया के समन्वय तथा राज्य और केंद्र सरकारों से सभी तरह के संचार के लिए जिम्मेदार होगा। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने नामित अधिकारियों का संपर्क विवरण आज शाम तक मुख्य सचिव कार्यालय में जमा करवाएं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर