चरखी दादरी शहर निवासी व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में ऑडियो व विडियो सामने आया है। ऑडियो में जहां चार लोग व्यापारी को अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए दो करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं। वहीं रंगदारी नहीं देने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। फोन करने वाले अपना नाम बताते हुए जेल से बोलने का दावा कर रहे हैं। वहीं व्यापारी को बार-बार बोल रहे हैं पुलिस के पास या और कही जाना है तो जा सकते हो। लेकिन रुपए नहीं दिए तो तीन दिन में रिजल्ट देंगे। घटना के बाद से परिवार के लोग भय के साये में हैं। पहले मिली धमकी को मजाक समझा
बता दे कि 9 मई को चरखी दादरी शहर के हीरा चौक निवासी प्रवीन गर्ग को फोन पर धमकी देकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि शिकायत में उसने किसी का नाम नहीं लिखा है केवल इतना बताया गया है कि उससे दो करोड की रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन नहीं उठाया तो पिस्तौल के साथ भेजा वीडियो
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास 6 मई को कॉल आई थी जिसमें 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने उस दौरान सोचा कोई मजाक कर रहा है। 9 मई को उसके पास दोबारा फोन कॉल आया और उससे रुपए मांगे। बाद में उसके द्वारा बार-बार फोन नहीं उठाने पर वाट्स एप्प के जरिए फोन पर पिस्तौल के साथ वीडियो भेजा और धमकी दी गई। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी है। वीडियो में ये कहा गया…
प्रवीन गर्ग के पास जो 47 सेकेंड का वीडियो भेजा है उसमें पिस्तौल लिए एक युवक बैठा है, जिसने अपना चेहरा नहीं दिखाया है। उक्त युवक हरियाणवी भाषा में वीडियो में बोल रहा है। युवक कह रहा है कि कि सेठ घणै रुपए दाब रा है और सारै दो नंबर के दाब रा है। अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए वह कह रहा है कि तेरे गोली लागै गी। तेरे चक्कर में दादरी में घूमण लाग रै सा। के तो भाई ने कहीं सै उत रुपए पहुंचा दे नहीं फोन उठा ले उसका और बात कर ले। रिपोर्ट कटवा उसकी कोई दिक्कत कोनी रिपोर्ट कटवावगा तो बढ़िया सै फेर दुश्मनी बढ़िया निभावांगा, बढ़िया अटैक करांगा तैरे पर। तैरे त मौका दिया सै यो आखरी वॉर्निंग है या तेरे घरणै भी गए थे वहां पाया कोनी तू। इब तू देख लिए तेरी तलाश में सा कितै भी निकल गा तो न्यू नहीं बैरा लागैगा कित तै गोली आई सै। फिर अश्लील भाषा का प्रयोग कर गोली लगने की बात कही है। इस दौरान उसने विडियो में पिस्तौल दिखाया है और गोली मारने की धमकी दी है। फोन कॉल पर इस प्रकार हुई बातचीत… इतनी गोली मारेंगे समझ नहीं आएगी
फोन कॉल के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि संदीप ढाका बोल रहा हूं बरासर (राजस्थान) से प्रतीक जैतपुरिया मारा था। रुपए नहीं दिए तो इतनी गोली मारेंगे समझ नहीं आएगी। दो दिन का टाइम है जहां जाना है चले जाना। पुलिस में जाओ पुलिस के पास चले जाओ, स्टाफ में जाना है वहां चले जाओ, बदमाश के पास जाना हो वहां चले जाओ। तू स्कूटी पर घूम रहा है तेरी स्कूटी को ही चलाएंगे। ऑडियो रिकॉर्डिंग में ये धमकी
सेठ समझ लेना बातों से तेरी इसी में भलाई है। तू सोच रहा है रिपोर्ट कटवा दू। एफआईआर कटवाई क्यो नहीं। एफआईआर कटवा दे दुश्मनी लगवाने में फायदा होगा। कोई दिक्कत नहीं हमारे तो मुकदमा लगना है एक और सही। पर तेरे को नहीं छोडेंग़े कही का। यदि खाने-कमाने का रहना है और जिंदगी भर कमाना है तो प्रोटेक्शन मनी देनी पड़ेगी। ना तो जल्दी ए ऊपर जाएगा और ऊपर नहीं गया तो कंडम जरूर होगा। अपना ध्यान रखना बचाव रखना ओर मन में कोई और बात हो तो बता देना। रिजल्ट देंगे और बहुत जल्द देंगे। पुलिस का खौफ नहीं फोन पर रंगदारी मांगने वाले लोगों में पुलिस का खौफ जरा सा भी नहीं दिख रहा। उक्त लोग बार-बार कह रहे हैं कि पुलिस के पास जाना है तो चले जाना। वे स्वयं कह रहे हैं कि एफआईआर कटवाओ। उक्त लोगों का कहना है कि उनके मुकदमा लगना है कोई दिक्कत नहीं एक और लग जाएगा कुछ फर्क नहीं पड़ता। दादरी में पैर पसारने लगा अपराध
चरखी दादरी में अपराध पैर पसारने लगा है। बीते दिनों के दौरान कई बड़े मामले हुए है जो काफी सुर्खियों में रहे हैं। समय रहते यदि पुलिस ने कठोर कदम नहीं उठाए तो हालात बिगड़ सकते हैं। पहले जहां रोहतक निवासी व्यक्ति का अपहरण कर पैंतावास कलां में जिंदा दफनाने का मामला सामने आया था जो काफी सुर्खियों में रहा। वहीं इसी महीने गोल्ड लोन ब्रांच से करोड़ों रुपए का सोना और लाखों का कैश चोरी कर लिया गया। वहीं अब दादरी निवासी एक व्यक्ति से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। चरखी दादरी शहर निवासी व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में ऑडियो व विडियो सामने आया है। ऑडियो में जहां चार लोग व्यापारी को अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए दो करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं। वहीं रंगदारी नहीं देने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। फोन करने वाले अपना नाम बताते हुए जेल से बोलने का दावा कर रहे हैं। वहीं व्यापारी को बार-बार बोल रहे हैं पुलिस के पास या और कही जाना है तो जा सकते हो। लेकिन रुपए नहीं दिए तो तीन दिन में रिजल्ट देंगे। घटना के बाद से परिवार के लोग भय के साये में हैं। पहले मिली धमकी को मजाक समझा
बता दे कि 9 मई को चरखी दादरी शहर के हीरा चौक निवासी प्रवीन गर्ग को फोन पर धमकी देकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि शिकायत में उसने किसी का नाम नहीं लिखा है केवल इतना बताया गया है कि उससे दो करोड की रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन नहीं उठाया तो पिस्तौल के साथ भेजा वीडियो
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास 6 मई को कॉल आई थी जिसमें 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने उस दौरान सोचा कोई मजाक कर रहा है। 9 मई को उसके पास दोबारा फोन कॉल आया और उससे रुपए मांगे। बाद में उसके द्वारा बार-बार फोन नहीं उठाने पर वाट्स एप्प के जरिए फोन पर पिस्तौल के साथ वीडियो भेजा और धमकी दी गई। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी है। वीडियो में ये कहा गया…
प्रवीन गर्ग के पास जो 47 सेकेंड का वीडियो भेजा है उसमें पिस्तौल लिए एक युवक बैठा है, जिसने अपना चेहरा नहीं दिखाया है। उक्त युवक हरियाणवी भाषा में वीडियो में बोल रहा है। युवक कह रहा है कि कि सेठ घणै रुपए दाब रा है और सारै दो नंबर के दाब रा है। अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए वह कह रहा है कि तेरे गोली लागै गी। तेरे चक्कर में दादरी में घूमण लाग रै सा। के तो भाई ने कहीं सै उत रुपए पहुंचा दे नहीं फोन उठा ले उसका और बात कर ले। रिपोर्ट कटवा उसकी कोई दिक्कत कोनी रिपोर्ट कटवावगा तो बढ़िया सै फेर दुश्मनी बढ़िया निभावांगा, बढ़िया अटैक करांगा तैरे पर। तैरे त मौका दिया सै यो आखरी वॉर्निंग है या तेरे घरणै भी गए थे वहां पाया कोनी तू। इब तू देख लिए तेरी तलाश में सा कितै भी निकल गा तो न्यू नहीं बैरा लागैगा कित तै गोली आई सै। फिर अश्लील भाषा का प्रयोग कर गोली लगने की बात कही है। इस दौरान उसने विडियो में पिस्तौल दिखाया है और गोली मारने की धमकी दी है। फोन कॉल पर इस प्रकार हुई बातचीत… इतनी गोली मारेंगे समझ नहीं आएगी
फोन कॉल के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि संदीप ढाका बोल रहा हूं बरासर (राजस्थान) से प्रतीक जैतपुरिया मारा था। रुपए नहीं दिए तो इतनी गोली मारेंगे समझ नहीं आएगी। दो दिन का टाइम है जहां जाना है चले जाना। पुलिस में जाओ पुलिस के पास चले जाओ, स्टाफ में जाना है वहां चले जाओ, बदमाश के पास जाना हो वहां चले जाओ। तू स्कूटी पर घूम रहा है तेरी स्कूटी को ही चलाएंगे। ऑडियो रिकॉर्डिंग में ये धमकी
सेठ समझ लेना बातों से तेरी इसी में भलाई है। तू सोच रहा है रिपोर्ट कटवा दू। एफआईआर कटवाई क्यो नहीं। एफआईआर कटवा दे दुश्मनी लगवाने में फायदा होगा। कोई दिक्कत नहीं हमारे तो मुकदमा लगना है एक और सही। पर तेरे को नहीं छोडेंग़े कही का। यदि खाने-कमाने का रहना है और जिंदगी भर कमाना है तो प्रोटेक्शन मनी देनी पड़ेगी। ना तो जल्दी ए ऊपर जाएगा और ऊपर नहीं गया तो कंडम जरूर होगा। अपना ध्यान रखना बचाव रखना ओर मन में कोई और बात हो तो बता देना। रिजल्ट देंगे और बहुत जल्द देंगे। पुलिस का खौफ नहीं फोन पर रंगदारी मांगने वाले लोगों में पुलिस का खौफ जरा सा भी नहीं दिख रहा। उक्त लोग बार-बार कह रहे हैं कि पुलिस के पास जाना है तो चले जाना। वे स्वयं कह रहे हैं कि एफआईआर कटवाओ। उक्त लोगों का कहना है कि उनके मुकदमा लगना है कोई दिक्कत नहीं एक और लग जाएगा कुछ फर्क नहीं पड़ता। दादरी में पैर पसारने लगा अपराध
चरखी दादरी में अपराध पैर पसारने लगा है। बीते दिनों के दौरान कई बड़े मामले हुए है जो काफी सुर्खियों में रहे हैं। समय रहते यदि पुलिस ने कठोर कदम नहीं उठाए तो हालात बिगड़ सकते हैं। पहले जहां रोहतक निवासी व्यक्ति का अपहरण कर पैंतावास कलां में जिंदा दफनाने का मामला सामने आया था जो काफी सुर्खियों में रहा। वहीं इसी महीने गोल्ड लोन ब्रांच से करोड़ों रुपए का सोना और लाखों का कैश चोरी कर लिया गया। वहीं अब दादरी निवासी एक व्यक्ति से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
