यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में कीर्तन में काटी श्रद्धालु की जेब:महिला ने साफ किए 35 हजार रुपए, पीड़ित ने पहचान बताने पर की इनाम की घोषणा
फाजिल्का में कीर्तन में काटी श्रद्धालु की जेब:महिला ने साफ किए 35 हजार रुपए, पीड़ित ने पहचान बताने पर की इनाम की घोषणा फाजिल्का जिले के जलालाबाद में नगर कीर्तन दौरान सेवा कर रहे श्रद्धालु की जेब से एक महिला ने 35 हजार रुपए चोरी कर लिए l जब उक्त व्यक्ति को पता लगा तो इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो सामने आया कि एक महिला द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है l हालांकि श्रद्धालु महिंदर सिंह ने सीसीटीवी वीडियो वायरल कर ऐलान किया है कि जो भी उक्त महिला का पता बताएगा उसे इनाम दिया जाएगा l नगर कीर्तन में काटी श्रद्धालु की जेब मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति के बेटे रविंद्र सिंह ने बताया कि वह जलालाबाद के अग्रवाल कालोनी के रहने वाले है l जलालाबाद में श्री गुरुद्वारा साहिब से निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान उसके पिता महिंदर सिंह गुरु घर की सेवा कर रहे थे l जब नगर कीर्तन जलालाबाद-फाजिल्का हाइवे पर लाल बत्ती चौंक के पास पहुंचा तो भीड़ में अचानक एक महिला आई जिसने उसके पिता की जेब काट दी और जेब में से करीब 35 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गई l महिला की पहचान पर इनाम की घोषणा घटना की जानकारी होने पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सामने आया कि उक्त महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है l जिसकी सीसीटीवी वीडियो वायरल की गई है। पीड़ित ने महिला का पता बताने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है l रविंद्र सिंह ने बताया कि जहां तक बात पैसों की है उनके रिश्तेदारी में अबोहर 35 हजार रुपए भेजे जाने थे l जिसके लिए उसके पिता घर से पैसे लेकर गए थे l लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ यह घटना हो जाएगी l
‘मुंह पर तकिया रख अब्बू ने अम्मी को मार डाला’, 5 साल के मासूम बेटे ने खोला हत्यारे पिता का राज
‘मुंह पर तकिया रख अब्बू ने अम्मी को मार डाला’, 5 साल के मासूम बेटे ने खोला हत्यारे पिता का राज <p style=”text-align: justify;”><strong>Hapur Murder Case:</strong> यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी 27 वर्षीय विवाहित महिला रुखसार की गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक महिला के पति शाहनवाज ने अपने ससुराल वालों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने मृतका रुखसार के शव को हापुड़ के पिलखुआ स्थित कब्रिस्तान में उसको दफना दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक महिला के 5 साल के बच्चे उजेर ने अपनी नानी के सामने मां की हत्या का राज खोल दिया, जिसके बाद परिजनों ने हत्यारे पति शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल मजिस्ट्रेट लवी त्रिपाठी की मौजूदगी में कब्रिस्तान से मृतका के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी को शादी के बाद से ही मारता पीटता था पति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका रुखसार की शादी करीब 8 साल पहले गांव सलाई के रहने वाले शाहनवाज नाम के युवक से हुई थी. शादी के बाद महिला के दो बच्चे हुए, जिनमें एक बड़ी बेटी अलीशा उम्र लगभग 7 वर्ष और एक पुत्र उजैर उर्फ बल्लू उम्र लगभग 5 वर्ष है. मृतक के भाई इमरान की तरफ से गाजियाबाद के मसूरी थाने में मामले की लिखित शिकायत देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. अपनी शिकायत में उसने लिखा कि शादी के बाद से ही शाहनवाज उनकी बहन को मारता पीटता था. वो 8 महीने तक अपने मायके में रही और आपसी समझौते के बाद वह अपने सुसराल में पति के साथ रहने लगी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांच साल के बेटे ने खोला हत्यारे पिता का राज </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीती 19 अगस्त 2024 की रात पति शाहनवाज ने अपनी पत्नी रुखसार की हत्या कर दी. शाहनवाज ने हमें बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है, जिसके बाद रुखसार का कब्रिस्तान में दफन भी कर दिया गया. वहीं महिला के मौत के 3 दिन बाद उसके 5 वर्षीय बेटे उजैर उर्फ बल्लू ने बताया कि उसकी अम्मी (रुखसार) को पापा ने रात को पीटा था. अम्मी के मुंह पर तकिया रखकर उसके ऊपर बैठ गए थे, जिससे उनकी मौत हुई. जिसके बाद मृतका के भाई ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद मसूरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>5 वर्ष के मासूम बच्चे उजेर ने बताया, “अम्मी की मुंह पर तकिया रख कर अब्बू मार रहे थे. अम्मी की लात लगने से मेरी आंखे खुल गई. अब्बू ने कहा किसी को बताना मत फिर मम्मी की आंखे बंद हो गई और पैर भी रुक गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी, AI टेक्नोलॉजी का पहली बार हुआ प्रयोग” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-bharti-examination-centers-cctv-monitored-first-time-ai-technology-also-used-ann-2767479″ target=”_self”>यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी, AI टेक्नोलॉजी का पहली बार हुआ प्रयोग</a></strong></p>
महाकुंभ की बैठक में साधु-संतों के बीच मारपीट:प्रयागराज मेलाधिकारी ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे; दो गुट में बंटा अखाड़ा
महाकुंभ की बैठक में साधु-संतों के बीच मारपीट:प्रयागराज मेलाधिकारी ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे; दो गुट में बंटा अखाड़ा प्रयागराज में गुरुवार को महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की बैठक में हंगामा हुआ। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि साधु-संत एक-दूसरे को पीटने लगे। अखाड़ों के संतों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाए। जमकर लात-घूसे भी चले। दरअसल, प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे अखाड़ों के साधु-संतों के बीच जमीन आवंटन को लेकर विवाद चल रहा है। अखाड़ों की जमीन निरीक्षण के पहले 13 अखाड़ों के साधु-संत बैठक के लिए पहुंचे थे। यहां अफसरों के सामने ही साधु-संत भिड़ गए। पहले देखिए विवाद की 3 तस्वीरें… महंत राजेंद्र दास से हुआ था झगड़ा
निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास का किसी बात को लेकर किसी साधु से झगड़ा हुआ। नौबत मारपीट तक आ गई। इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरी गिरी महाराज को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि ये झगड़ा अखाड़ों के दो गुटों साधु-संतों के बीच है। एक गुट बैठक के बीच हर-हर महादेव के नारे लगाने लगा। ये दूसरे गुट को नागवार गुजरा। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले-जमीन आवंटन पर हुआ विवाद
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा-जमीन आवंटन को लेकर विवाद है। कुछ संतों की तरफ से हंगामा हुआ। महाकुंभ के लिए जमीन आंवटन को लेकर संत आपस में भिड़े, दोनों गुटों को बैठक के लिए बुलाया गया था। निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष बोले-जूना अखाड़े के प्रेम गिरी ने मारा
निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने कहा-जब भी कोई मेला होता है, तो जो अखाड़े के पदाधिकारी हैं। उन्हें बुलाया जाता है। लेकिन, कुंभ मेले में ये दो तीन बार हुआ है कि पदाधिकारियों को न बैठाकर दूसरों को बैठाया जाता है। जूना अखाड़ों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। झगड़ा करना और विवाद करना ही उनका काम है। हम को वहां बैठने को जगह नहीं मिली, तो हमनें इसकी शिकायत की। इस पर जूना अखाड़े के प्रेम गिरी ने हमला कर दिया। बता दें कि सितंबर 2021 में अखाड़ा परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद अखाड़ा परिषद दो गुटों में बंटा हुआ है। अफसरों के हाथ पांव फूले, बहिष्कार न हो इसलिए मान मनौवल
महाकुंभ के लिए अखाड़ों, सांधु-संतों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अखाड़ों और साधुओं को अच्छी लोकेशन पर अलाटमेंट को लेकर रार होती रही है। आवंटन प्रक्रिया शुरू होने के बाद मेला प्रशासन बड़े अखाड़ों साधु-संतों से मशविरा करता है। इसी को लेकर कई बैठकें आयोजित होती हैं। विवाद और मारपीट के बाद अब एक गुट नाराज हो गया है। हालांकि उन्हें रोक कर मेलाधिकारी और अन्य अफसर बैठक कर मान मनौवल कर रहे हैं। दूसरे गुट के साथ प्रशासनिक अधिकारी जमीन का निरीक्षण करने गए हैं कि कहां कौन चाहता है। बहिष्कार न हो जाए इसे लेकर अफसरों के हाथ-पांव फूले हैं। ———————————————- ये भी पढ़ें: महाकुंभ की तैयारी कहां तक पहुंची:50 हजार लोग रात-दिन नया शहर बसाने में लगे; पुल नहीं बना तो अस्थायी फोरलेन स्टील ब्रिज बना रहे 13 जनवरी 2025 को दुनिया के सबसे बड़े मेले यानी प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट है। 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। 10 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे। देश के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से लेकर हर मंत्री इस महाकुंभ में शामिल होंगे। 13 अखाड़ों के प्रमुख धर्मगुरु यहां दो महीने तक मौजूद रहेंगे। दुनियाभर की मीडिया की इस पर नजर होगी…(पढ़ें पूरी खबर)