सोफिया कुरैशी-व्योमिका सिंह पर बयानबाजी को लेकर भड़के योगी के मंत्री असीम अरुण, ‘आपको धर्म और जाति के…’

सोफिया कुरैशी-व्योमिका सिंह पर बयानबाजी को लेकर भड़के योगी के मंत्री असीम अरुण, ‘आपको धर्म और जाति के…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Asim Arun On Sofiya Qureshi-Vyomika Singh:</strong> भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर हुई बयानबाजी पर जमकर सियासत हो रही है. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि जब हम वर्दी पहन लेते हैं तो हमारी केवल एक पहचान बचती है भारतीय. लेकिन, कुछ नेताओं के ये बात समझ नहीं आती है. इसलिए कोई धर्म तो कोई जाति की बात कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>असीम अरुण ने कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लंबी पोस्ट लिखी और कहा, “जय हिंद कर्नल सोफिया कुरैशी, जय हिंद विंग कमांडर व्योमिका सिंह. दोनों को मेरा जय हिंद, केवल जय हिंद. न आदाब, न जय माता दी, न और कुछ! केवल जय हिंद! मुझे विश्वास है कि इसे पढ़ते ही आप मेरा भाव स्पष्ट समझ रहीं होंगी. जब हम वर्दी पहन लेते हैं तो हमारी केवल एक पहचान बचती है भारतीय न धर्म, न जाति, न प्रदेश, न और कुछ, केवल भारतीय. लेकिन, यह सिंपल सी समझ हमारे कुछ नेताओं को नहीं है, आज कोई आपका धर्म देख रहा है और कोई जाति.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह को किया सलाम</strong><br />उन्होंने आगे लिखा, “मुझे विश्वास है कि आप और हमारी सेनाओं के सारे सदस्य इससे बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगे, यह आपके डीएनए में है भी नहीं. हम लड़ते हैं तो एक समूह के रूप में, एक पहचान के रूप में, एक देश के रूप में. आपको धर्म और जाति के चश्मे से देखने वाले नेताओं की आज चारों ओर जबरदस्त भर्त्सना हो रही है. मैं भी उनकी निंदा करता हूं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लिखा, “8 जनवरी 2022 को वर्दी उतारते समय मैंने अपने वर्दीधारी मित्रों से एक वादा किया था कि वर्दी की इज्जत के लिए हमेशा सबसे आगे खड़ा मिलूंगा. आज वह दिन है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरी बात सुनकर नाराज होगा और कौन दुश्मनी पाल लेगा. मेरे वर्दीधारी मित्र, खासकर सेना के, सोशल मीडिया पर नहीं लिखते.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>असीम अरुण ने लिखा, “दो नेताओं के शर्मनाक बयानों से आपके मन में क्या गुजर रहा होगा मैं समझ सकता हूं. मैं मांग करता हूं कि दोनों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो. उनको दंडित करने के लिए और जन सामान्य को भारतीयता के बारे में शिक्षित करने के लिए. आप दोनों वीरांगनाओं को पुनः मेरा जय हिंद!”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/vyomika-singh-caste-vhp-filed-fir-against-sp-mp-ram-gopal-yadav-controversial-statement-on-vyomika-singh-2944712″>सपा सांसद रामगोपाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में VHP ने दर्ज कराई FIR</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Asim Arun On Sofiya Qureshi-Vyomika Singh:</strong> भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर हुई बयानबाजी पर जमकर सियासत हो रही है. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि जब हम वर्दी पहन लेते हैं तो हमारी केवल एक पहचान बचती है भारतीय. लेकिन, कुछ नेताओं के ये बात समझ नहीं आती है. इसलिए कोई धर्म तो कोई जाति की बात कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>असीम अरुण ने कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लंबी पोस्ट लिखी और कहा, “जय हिंद कर्नल सोफिया कुरैशी, जय हिंद विंग कमांडर व्योमिका सिंह. दोनों को मेरा जय हिंद, केवल जय हिंद. न आदाब, न जय माता दी, न और कुछ! केवल जय हिंद! मुझे विश्वास है कि इसे पढ़ते ही आप मेरा भाव स्पष्ट समझ रहीं होंगी. जब हम वर्दी पहन लेते हैं तो हमारी केवल एक पहचान बचती है भारतीय न धर्म, न जाति, न प्रदेश, न और कुछ, केवल भारतीय. लेकिन, यह सिंपल सी समझ हमारे कुछ नेताओं को नहीं है, आज कोई आपका धर्म देख रहा है और कोई जाति.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह को किया सलाम</strong><br />उन्होंने आगे लिखा, “मुझे विश्वास है कि आप और हमारी सेनाओं के सारे सदस्य इससे बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगे, यह आपके डीएनए में है भी नहीं. हम लड़ते हैं तो एक समूह के रूप में, एक पहचान के रूप में, एक देश के रूप में. आपको धर्म और जाति के चश्मे से देखने वाले नेताओं की आज चारों ओर जबरदस्त भर्त्सना हो रही है. मैं भी उनकी निंदा करता हूं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लिखा, “8 जनवरी 2022 को वर्दी उतारते समय मैंने अपने वर्दीधारी मित्रों से एक वादा किया था कि वर्दी की इज्जत के लिए हमेशा सबसे आगे खड़ा मिलूंगा. आज वह दिन है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरी बात सुनकर नाराज होगा और कौन दुश्मनी पाल लेगा. मेरे वर्दीधारी मित्र, खासकर सेना के, सोशल मीडिया पर नहीं लिखते.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>असीम अरुण ने लिखा, “दो नेताओं के शर्मनाक बयानों से आपके मन में क्या गुजर रहा होगा मैं समझ सकता हूं. मैं मांग करता हूं कि दोनों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो. उनको दंडित करने के लिए और जन सामान्य को भारतीयता के बारे में शिक्षित करने के लिए. आप दोनों वीरांगनाओं को पुनः मेरा जय हिंद!”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/vyomika-singh-caste-vhp-filed-fir-against-sp-mp-ram-gopal-yadav-controversial-statement-on-vyomika-singh-2944712″>सपा सांसद रामगोपाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में VHP ने दर्ज कराई FIR</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पानी के प्रोजेक्ट पर उमर अब्दुल्ला के बयान से भड़कीं महबूबा मुफ्ती, ‘भारत-पाक तनाव के बीच…’