लुधियाना में युवती ने किया सुसाइड:कपड़े के शोरुम में करती काम; मां बोली- युवक के साथ थे संबंध, पीजी में रहती थी

लुधियाना में युवती ने किया सुसाइड:कपड़े के शोरुम में करती काम; मां बोली- युवक के साथ थे संबंध, पीजी में रहती थी

लुधियाना में शुक्रवार को एक युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवती पिछले दो साल से वह टिब्बा रोड स्थित कपडे़ के शोरुम किंग फैशन वर्ल्ड में काम करती थी। मृतक युवती की पहचान 29 वर्षीय अनामिका निवासी शक्तिनगर लुधियाना के रूप में हुई है। अनामिका आज शोरुम में अकेली थी, इस दौरान उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शोरुम के मालिक ने जब शव लटकता देखा तो तुरंत शोर मचाया और पुलिस तथा अनामिका की मां को भी घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंच थाना टिब्बा की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मां ने लगाए शोएब नाम के युवक पर गंभीर आरोप मां गौरी श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी अनामिका 2 साल से शोएब नामक युवक के साथ संपर्क में थी। हमेशा शोएब के पास वह जाती थी और लैपटाप पर काम करती रहती। पिछले 6 महीने से वह पीजी में रहती थी। आज जब आखरी बार उससे बात हुई तो उसने कहा था कि वह लैपटाप पर काम करने में लगी है, उसके बाद वह बात करेगी। इसके बाद जब उसकी कॉल नहीं आई तो पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया। इस दुकान पर अनामिका का ही पैसा लगा है। अनामिका जितने रुपए कमाती थी वह शोएब को देती थी। आज क्या हुआ, इस बारे शोएब को ही पता कि अनामिका ने किन हालातों में फांसी लगाई है। पुलिस ने कब्जे में लिया डीवीआर जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने कहा कि 2 बजे के करीब सूचना मिली थी कि अनामिक नाम की लड़की ने आत्महत्या की है। मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा। अनामिका की मां ने आरोप लगाए है कि वह शोएब नाम के लड़के के साथ काफी समय से रह रही थी। फिलहाल सीसीटीवी डीवीआर कब्जे में लिया है। 2 साल से शोएब के साथ से संबंध अनामिक के शोएब के साथ 2 साल से संबंध थे। अनामिक लुधियाना में शक्ति नगर की रहने वाली है। दुकान मालिक को भी अभी अरेस्ट किया गया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। अनामिका की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। अनामिका का शव सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। लुधियाना में शुक्रवार को एक युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवती पिछले दो साल से वह टिब्बा रोड स्थित कपडे़ के शोरुम किंग फैशन वर्ल्ड में काम करती थी। मृतक युवती की पहचान 29 वर्षीय अनामिका निवासी शक्तिनगर लुधियाना के रूप में हुई है। अनामिका आज शोरुम में अकेली थी, इस दौरान उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शोरुम के मालिक ने जब शव लटकता देखा तो तुरंत शोर मचाया और पुलिस तथा अनामिका की मां को भी घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंच थाना टिब्बा की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मां ने लगाए शोएब नाम के युवक पर गंभीर आरोप मां गौरी श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी अनामिका 2 साल से शोएब नामक युवक के साथ संपर्क में थी। हमेशा शोएब के पास वह जाती थी और लैपटाप पर काम करती रहती। पिछले 6 महीने से वह पीजी में रहती थी। आज जब आखरी बार उससे बात हुई तो उसने कहा था कि वह लैपटाप पर काम करने में लगी है, उसके बाद वह बात करेगी। इसके बाद जब उसकी कॉल नहीं आई तो पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया। इस दुकान पर अनामिका का ही पैसा लगा है। अनामिका जितने रुपए कमाती थी वह शोएब को देती थी। आज क्या हुआ, इस बारे शोएब को ही पता कि अनामिका ने किन हालातों में फांसी लगाई है। पुलिस ने कब्जे में लिया डीवीआर जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने कहा कि 2 बजे के करीब सूचना मिली थी कि अनामिक नाम की लड़की ने आत्महत्या की है। मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा। अनामिका की मां ने आरोप लगाए है कि वह शोएब नाम के लड़के के साथ काफी समय से रह रही थी। फिलहाल सीसीटीवी डीवीआर कब्जे में लिया है। 2 साल से शोएब के साथ से संबंध अनामिक के शोएब के साथ 2 साल से संबंध थे। अनामिक लुधियाना में शक्ति नगर की रहने वाली है। दुकान मालिक को भी अभी अरेस्ट किया गया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। अनामिका की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। अनामिका का शव सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर