पाक जासूस पकड़े जाने के DGP पहुंचे हिसार:हिसार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, कहा- खुफिया तंत्र को और मजबूत बनाएं

पाक जासूस पकड़े जाने के DGP पहुंचे हिसार:हिसार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, कहा- खुफिया तंत्र को और मजबूत बनाएं

हरियाणा के हिसार में पाकिस्तान जासूसी में यू-ट्यूबर ज्योति मलहोत्रा के पकड़े जाने के बाद शाम को अचानक डीजीपी शत्रुजीत कपूर देर शाम को हिसार पहुंचे। उन्होंने हिसार पहुंचकर एचटीएम थाने का औचक निरीक्षण किया और ऑफिसर्स मेस के कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने हिसार व हांसी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में डीजीपी ने खुफिया तंत्र को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। डीजीपी ने इस बात पर जोर तब दिया है जब आज ही हिसार में केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के अधार पर हरियाणा पुलिस ने महिला पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा है। मीटिंग के दौरान अनेक विषयों और आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जांच के स्तर को बेहतर किया जाए, जिससे दोषियों को सजा दिलाने की दर को बढ़ाया जा सके। जांच में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। संगीन अपराधों की गहनता से जांच हो
शत्रुजीत कपूर ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने व नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे। उन्होंने आपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए। ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके। आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करें
अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रेजेंस पब्लिक के बीच ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने व ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यातायात को बाधारहित बनाए रखना के लिए पुख्ता प्रबंधन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क जाम से निजात दिलवाने के लिये योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की छवि अच्छी है, इसे और बेहतर बनाने की दिशा मे कार्य करना है। इन बिंदुओं पर की गई समीक्षा
आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उद्घोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंसों का विश्लेषण, पासपोर्ट वेरिफिकेशन व दर्ज मामलों के जांच पड़ताल की कार्रवाई, चिह्नित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असलहा को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान प्राप्त की गई कार्रवाई की समीक्षा, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, न्यायिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक कार्य एवं वेलफेयर के मुद्दे, विभागीय जांच के मामलों संबंधी निष्पादन की कार्रवाई, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग एवं अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। हरियाणा के हिसार में पाकिस्तान जासूसी में यू-ट्यूबर ज्योति मलहोत्रा के पकड़े जाने के बाद शाम को अचानक डीजीपी शत्रुजीत कपूर देर शाम को हिसार पहुंचे। उन्होंने हिसार पहुंचकर एचटीएम थाने का औचक निरीक्षण किया और ऑफिसर्स मेस के कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने हिसार व हांसी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में डीजीपी ने खुफिया तंत्र को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। डीजीपी ने इस बात पर जोर तब दिया है जब आज ही हिसार में केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के अधार पर हरियाणा पुलिस ने महिला पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा है। मीटिंग के दौरान अनेक विषयों और आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जांच के स्तर को बेहतर किया जाए, जिससे दोषियों को सजा दिलाने की दर को बढ़ाया जा सके। जांच में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। संगीन अपराधों की गहनता से जांच हो
शत्रुजीत कपूर ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने व नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे। उन्होंने आपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए। ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके। आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करें
अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रेजेंस पब्लिक के बीच ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने व ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यातायात को बाधारहित बनाए रखना के लिए पुख्ता प्रबंधन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क जाम से निजात दिलवाने के लिये योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की छवि अच्छी है, इसे और बेहतर बनाने की दिशा मे कार्य करना है। इन बिंदुओं पर की गई समीक्षा
आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उद्घोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंसों का विश्लेषण, पासपोर्ट वेरिफिकेशन व दर्ज मामलों के जांच पड़ताल की कार्रवाई, चिह्नित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असलहा को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान प्राप्त की गई कार्रवाई की समीक्षा, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, न्यायिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक कार्य एवं वेलफेयर के मुद्दे, विभागीय जांच के मामलों संबंधी निष्पादन की कार्रवाई, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग एवं अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर