हरियाणा की पुलिस कमिश्नर को हटाया:महिला आयोग चेयरपर्सन को ढ़ाई घंटे कराया था इंतजार, ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी का मामला

हरियाणा की पुलिस कमिश्नर को हटाया:महिला आयोग चेयरपर्सन को ढ़ाई घंटे कराया था इंतजार, ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी का मामला

हरियाणा की महिला आयोग चेयरपर्सन रेणू भाटिया को सुरक्षा नहीं देने और ढाई घंटे तक इंतजार कराने पर सोनीपत जिले की महिला पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन का तबादला कर दिया गया है। भसीन की जगह अब एडीजीपी ममता सिंह को सोनीपत पुलिस कमिश्नरेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
दरअसल, 15 मई को रेणु भाटिया अशोका यूनिवर्सिटी में गई थीं, जहां पर उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद से पूछताछ करनी थी। लेकिन यहां उन्हें पुलिस का ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भाटिया को न तो महिला SHO मिलीं और न ही ACP भेजा गया। भाटिया ने इसे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए नाराजगी जताई थी। बता दें कि प्रोफेसर अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद महिला आयोग ने 14 मई को उन्हें पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन जब वो नहीं आए तो रेणु भाटिया खुद यूनिवर्सिटी पहुंच गई थी। अब पढ़ें पूरा मामला और क्यों पुलिस कमिश्नर को हटया गया… प्रोफेसर ने की थी ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी
7 मई 2025 को सोनीपत की राई एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कुछ टिप्पणियां की गई थीं। अली खान ने उन दो महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की थी। महिला आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस भेज पेश होने काे कहा
12 मई 2025 को हरियाणा राज्य महिला आयोग ने प्रोफेसर के सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया। आयोग ने उनके बयानों को भारतीय सेना में कार्यरत महिला अधिकारियों के प्रति अपमानजनक और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने वाला माना। इस पर महिला आयोग की ओर से सख्त प्रतिक्रिया आई। ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को आयोग ने 14 मई को पेश होने का आदेश दिया था। मगर वो पेश नहीं हुए। आयोग चेयरपर्सन पहुंची थीं यूनिवर्सिटी, नहीं मिली सुरक्षा
15 मई 2025 को रेणू भाटिया खुद ही अशोका यूनिवर्सिटी पहुंच गई थीं। मगर, यहां उन्हें पुलिस का ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उन्हें न तो महिला SHO मिलीं और न ही ACP भेजा गया था। भाटिया ने इसे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए नाराजगी जताई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें यूनिवर्सिटी दौरे के दौरान सुरक्षा नहीं दी गई। उनका 11 बजे पहुंचने का समय तय था, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण वे ढाई घंटे देर से पहुंचीं। उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी से भी की थी। हटाई गई सोनीपत की पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन
आयोग चेयरपर्सन की शिकायत को हरियाणा पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया। 17 मई 2025 को आदेश जारी कर नाजनीन भसीन को सोनीपत पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया। अब उन्हें आईजी स्टेट क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उनकी जगह एडीजीपी ममता सिंह को सोनीपत का अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक रूटीन ट्रांसफर है। प्रोफेसर ने पोस्ट में ये बातें लिखीं.. हरियाणा की महिला आयोग चेयरपर्सन रेणू भाटिया को सुरक्षा नहीं देने और ढाई घंटे तक इंतजार कराने पर सोनीपत जिले की महिला पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन का तबादला कर दिया गया है। भसीन की जगह अब एडीजीपी ममता सिंह को सोनीपत पुलिस कमिश्नरेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
दरअसल, 15 मई को रेणु भाटिया अशोका यूनिवर्सिटी में गई थीं, जहां पर उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद से पूछताछ करनी थी। लेकिन यहां उन्हें पुलिस का ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भाटिया को न तो महिला SHO मिलीं और न ही ACP भेजा गया। भाटिया ने इसे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए नाराजगी जताई थी। बता दें कि प्रोफेसर अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद महिला आयोग ने 14 मई को उन्हें पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन जब वो नहीं आए तो रेणु भाटिया खुद यूनिवर्सिटी पहुंच गई थी। अब पढ़ें पूरा मामला और क्यों पुलिस कमिश्नर को हटया गया… प्रोफेसर ने की थी ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी
7 मई 2025 को सोनीपत की राई एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कुछ टिप्पणियां की गई थीं। अली खान ने उन दो महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की थी। महिला आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस भेज पेश होने काे कहा
12 मई 2025 को हरियाणा राज्य महिला आयोग ने प्रोफेसर के सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया। आयोग ने उनके बयानों को भारतीय सेना में कार्यरत महिला अधिकारियों के प्रति अपमानजनक और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने वाला माना। इस पर महिला आयोग की ओर से सख्त प्रतिक्रिया आई। ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को आयोग ने 14 मई को पेश होने का आदेश दिया था। मगर वो पेश नहीं हुए। आयोग चेयरपर्सन पहुंची थीं यूनिवर्सिटी, नहीं मिली सुरक्षा
15 मई 2025 को रेणू भाटिया खुद ही अशोका यूनिवर्सिटी पहुंच गई थीं। मगर, यहां उन्हें पुलिस का ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उन्हें न तो महिला SHO मिलीं और न ही ACP भेजा गया था। भाटिया ने इसे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए नाराजगी जताई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें यूनिवर्सिटी दौरे के दौरान सुरक्षा नहीं दी गई। उनका 11 बजे पहुंचने का समय तय था, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण वे ढाई घंटे देर से पहुंचीं। उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी से भी की थी। हटाई गई सोनीपत की पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन
आयोग चेयरपर्सन की शिकायत को हरियाणा पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया। 17 मई 2025 को आदेश जारी कर नाजनीन भसीन को सोनीपत पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया। अब उन्हें आईजी स्टेट क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उनकी जगह एडीजीपी ममता सिंह को सोनीपत का अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक रूटीन ट्रांसफर है। प्रोफेसर ने पोस्ट में ये बातें लिखीं..   हरियाणा | दैनिक भास्कर