मोहाली में शराब से भरा ट्रक पकड़ा:750 से अधिक शराब पेटी बरामद, चंडीगढ़ से जा रही थी हरियाणा, पुलिस जांच में जुटी

मोहाली में शराब से भरा ट्रक पकड़ा:750 से अधिक शराब पेटी बरामद, चंडीगढ़ से जा रही थी हरियाणा, पुलिस जांच में जुटी

मोहाली में पुलिस ने शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इसमें से 750 से ज़्यादा शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। यह शराब चंडीगढ़ से हरियाणा जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक जिंदा राम और भूप्पी राम को गिरफ्तार किया है। दोनों ही बाड़मेजर राजस्थान के रहने वाले है। ऑपरेशन सील के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इसे एक स्पेशल चेकपोस्ट पर पकड़ा गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। वहीं, पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि यह शराब कहां भेजी जानी थी। साथ ही, इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। हरियाणा सीमा से पहले रोका ट्रक अमृतसर में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में, पुलिस ने मोहाली जिले के डेराबस्सी सब डिवीजन के पास हंडेसरा एरिया में एक स्पेशल नाका लगाया। जैसे ही वहां पर एक ट्रक आया, उसे रुकने का इशारा किया गया, तो ड्राइवर ने तेज से ट्रक भगाना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस दौरान ट्रक की जांच की गई, जिसमें शराब बरामद हुई। हालांकि, ट्रक चालक उचित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, यह शराब चंडीगढ़ में बनी है और इसकी तस्करी इस रास्ते से की जा रही थी। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इस पूरे गिरोह के पीछे कौन लोग शामिल हैं। पहले 600 मीटर मेथनॉल जब्त की थी बता दें कि, पांच दिन पहले पटियाला पुलिस ने करीब 600 लीटर मेथनॉल जब्त की थी, जो कि अवैध तरीके से ट्रक में दिल्ली से पंजाब लाई जा रही थी, इसे नकली शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था। यह दावा पंजाब पुलिस की तरफ से किया जा रहा है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा की तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया था। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की थी मेथनॉल की बिक्री को लेकर गाइड लाइन बनाई जाए। ताकि इसका गलत प्रयोग न हो सके। केंद्र को लिखे पत्र में उन्होंने इंडस्ट्री एक्ट 1951 के तहत मेथनॉल के लिए कड़े नियमों की मांग की है। इससे सबसे ज्यादा खतरा जहरीली शराब बनने का है। उन्होंने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। मोहाली में पुलिस ने शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इसमें से 750 से ज़्यादा शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। यह शराब चंडीगढ़ से हरियाणा जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक जिंदा राम और भूप्पी राम को गिरफ्तार किया है। दोनों ही बाड़मेजर राजस्थान के रहने वाले है। ऑपरेशन सील के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इसे एक स्पेशल चेकपोस्ट पर पकड़ा गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। वहीं, पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि यह शराब कहां भेजी जानी थी। साथ ही, इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। हरियाणा सीमा से पहले रोका ट्रक अमृतसर में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में, पुलिस ने मोहाली जिले के डेराबस्सी सब डिवीजन के पास हंडेसरा एरिया में एक स्पेशल नाका लगाया। जैसे ही वहां पर एक ट्रक आया, उसे रुकने का इशारा किया गया, तो ड्राइवर ने तेज से ट्रक भगाना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस दौरान ट्रक की जांच की गई, जिसमें शराब बरामद हुई। हालांकि, ट्रक चालक उचित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, यह शराब चंडीगढ़ में बनी है और इसकी तस्करी इस रास्ते से की जा रही थी। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इस पूरे गिरोह के पीछे कौन लोग शामिल हैं। पहले 600 मीटर मेथनॉल जब्त की थी बता दें कि, पांच दिन पहले पटियाला पुलिस ने करीब 600 लीटर मेथनॉल जब्त की थी, जो कि अवैध तरीके से ट्रक में दिल्ली से पंजाब लाई जा रही थी, इसे नकली शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था। यह दावा पंजाब पुलिस की तरफ से किया जा रहा है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा की तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया था। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की थी मेथनॉल की बिक्री को लेकर गाइड लाइन बनाई जाए। ताकि इसका गलत प्रयोग न हो सके। केंद्र को लिखे पत्र में उन्होंने इंडस्ट्री एक्ट 1951 के तहत मेथनॉल के लिए कड़े नियमों की मांग की है। इससे सबसे ज्यादा खतरा जहरीली शराब बनने का है। उन्होंने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर