नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर अलीगढ़ से जुड़ी रही, जहां के रहने वाले देवेंद्र शर्मा को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। 50 से ज्यादा मर्डर करने वाले ने 200 किडनी ट्रांसप्लांट का एडवांस ले रखा था। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… 1- 50 हत्याएं करने वाला यूपी का डॉक्टर डेथ अरेस्ट, मर्डर के बाद शव मगरमच्छों को खिला देता था अलीगढ़ के कुख्यात सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा उर्फ ‘डॉक्टर डेथ’ को दिल्ली पुलिस ने रविवार को राजस्थान के दौसा से पकड़ा। वह हत्या के बाद शवों को नहर में मगरमच्छों के बीच फेंक देता था। डॉक्टर डेथ अगस्त, 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया था। तब से फरार चल रहा था। वह दौसा के एक आश्रम में पुजारी बनकर छिपा था। पूरी खबर पढ़ें 2- गाजीपुर में सिपाही, उसके भाई समेत 4 की करंट से मौत, झंडा लगाते वक्त बांस हाईटेंशन से टकराया गाजीपुर में काशीदास पूजन के दौरान करंट से सिपाही, उसके भाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब पूजन के लिए मंडप बनाया जा रहा था। एक गीला बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। पलक झपकते ही बांस पकड़े 7 लोग करंट की चपेट में आ गए। अचानक हुए हादसे से वहां भगदड़ मच गई। पूरी खबर पढ़ें 3- मेरठ में चंद्रशेखर बोले- ‘मेरे नाखून उखाड़े गए थे, उस दर्द को नहीं भूल सकता’, युद्ध के अगले दिन सरकार खाली हाथ मेरठ के मवाना पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने मेरा एनकाउंटर कराने का प्रयास किया। मुझ पर गोलियां चलीं। मेरे शरीर पर लाठियां पड़ीं। मेरे नाखून उखाड़े गए, मैं अपने ऊपर हुए जुल्म तो भूल सकता हूं। लेकिन, आप लोगों पर नहीं।’ उन्होंने यहां पहुंचकर पहले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। पूरी खबर पढ़ें 4- सरकारी डॉक्टर ने खुद के अश्लील VIDEO बनाए, पोर्न साइट को बेचे; राज खुला तो बोला- AI से एडिट किया संत कबीरनगर में सरकारी डॉक्टर वरुणेश दुबे खुद को ट्रांसजेंडर बताकर अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करता था। पत्नी ने जब डॉक्टर की हरकत का विरोध किया, तो वो मारपीट पर उतर आया। शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया। डॉक्टर ने राज खुलने पर बोला कि इसे AI से एडिट किया गया। पूरी खबर पढ़ें 5- नेहा राठौर ने PM मोदी को ‘जनरल डायर’ कहा, वाराणसी में FIR, बोलीं- खुद 400 नहीं पार कर पाए भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी को जनरल डायर कहा। वाराणसी में नेहा पर लंका थाने में केस दर्ज हुआ है। उन्होंने X पर लिखा- जब खुद 400 पार नहीं कर पाए, तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें दर्ज करवा दीं..! सुनिए…कबीर मेरे गुरु हैं और मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती। मैं बनारस में ही पैदा हुई हूं, बाहरी आप हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- यूपी के मौलाना हेयर फ्लिपिंग डांस पर भड़के, UAE में ट्रंप के स्वागत में हुआ था, कहा- औरतें नाचने के लिए नहीं बनीं सहारनपुर के देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा- औरतों को नाचने के लिए नहीं, पर्दे के लिए बनाया गया है। उन्होंने हेयर फ्लिपिंग डांस को इस्लाम में हराम बताते हुए कहा कि ये इस्लामी तहजीब और शरीयत के खिलाफ है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के (UAE) दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें 7- मोदी ने जिस वंदे भारत को झंडी दिखाई…उसमें ज्योति थी, वाराणसी से दिल्ली तक ट्रेन से लाइव किया पीएम मोदी ने 2 साल पहले वाराणसी से जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, उसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी सवार थी। ज्योति ने उद्घाटन जर्नी में वाराणसी से दिल्ली तक का सफर किया। ज्योति वाराणसी में जहां-जहां रुकी और जिन-जिन लोगों से मिली, पुलिस अब उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 8- ‘CM योगी ईमानदार, पर अफसर कर रहे गुमराह’, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ का पेंशन के लिए धरना लखनऊ में पुरानी पेंशन की मांग के लिए आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इसमें कई जिलों से 1 हजार से ज्यादा शिक्षक पहुंचे। पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षक निदेशक के शिविर कार्यालय में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। उनका कहना है कि CM योगी ईमानदार हैं, मगर अफसर गुमराह करते हैं। पूरी खबर पढ़ें 9- लड़की की आवाज निकाल ठगी करता था ठगी, आगरा में गिरफ्तार किया ग्वालियर का साइबर ठग आगरा में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लड़की की आवाज निकालता था। हनी ट्रैप के खेल में फंसाता था। ग्राहक अगर ट्रेडिंग में निवेश को तैयार हो जाता था तो ठीक है। वर्ना अश्लील वीडियो चैट पर फोटो, वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठना शुरू कर देता था। साइबर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 10- कानपुर जू में भोपाल और बरेली की टीम जांच करने पहुंची, IVRI की टीम ने आज चिड़ियाघर में लिया सैंपल कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मंगलवार देर शाम इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंटीट्यूट, बरेली (आईवीआरआई) की टीम पहुंची। टीम ने बुधवार को चिड़ियाघर के वन्यजीवों का रैंडम सैंपल लिया। इन सैंपल की जांच के बाद बर्ड फ्लू के संक्रमण का पता चलेगा। भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की टीम भी जांच करने पहुंची। पूरी खबर पढ़ें 11- DNA मैच होने पर कोर्ट ने सजा सुनाई, झांसी में बयान से पलट गई थी गैंगरेप पीड़िता, पिता के खिलाफ केस दर्ज होगा झांसी में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने DNA रिपोर्ट के आधार पर 20 साल के कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट में गैंगरेप पीड़िता और उसके पिता अपने बयान से पलट गए थे। इसके बाद भी कोर्ट ने एफएसएल से आई डीएनए रिपोर्ट के आधार पर सजा सुनाई। जज ने कोर्ट में झूठी गवाही देने पर वादी यानी पीड़िता पर केस का आदेश दिया। पूरी खबर पढ़ें 12- तिरंगा यात्रा में डीजे बजाकर शहीदों का अपमान, इटावा में अजय राय बोले- भाजपा वोट की राजनीति कर रही इटावा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को वोट की राजनीति करार दिया। बुधवार को इटावा शहर के पक्का बाग स्थित NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबुज त्रिपाठी के बड़े भाई अनुज त्रिपाठी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अजय राय ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। पूरी खबर पढ़ें 13- खुर्जा रेलवे स्टेशन को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली, सांसद महेश शर्मा ने भेजा था प्रस्ताव UP के खुर्जा रेलवे स्टेशन को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे अब लखनऊ और अयोध्या जाना आसान हो जाएगा।वंदे भारत एक्सप्रेस अब खुर्जा में भी रुकेगी। गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने रेल मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में खुर्जा में वंदे भारत के ठहराव की मांग की गई थी। वो खबर जो हटकर है… 14- 48 साल बाद 103 साल की उम्र में जेल से निकले, गांव पहुंचते ही चेहरे से गायब हुई खुशी कौशांबी के रहने वाले लखन 48 साल बाद 103 साल की उम्र में जेल से निकले। उन्हें हत्या के मामले में उम्रकैद हुई थी। परिवार वाले उन्हें देखकर भावुक हो गए। लखन के गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके साथ के सारे लोग खत्म हो चुके थे, जिसके बाद अपने आपको अकेला पाकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। 15- PM मोदी यूपी के 19 स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, अमृत भारत योजना में देशभर के 103 स्टेशन PM मोदी 22 मई को देश भर में 103 स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के 19 स्टेशन 190 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार किए गए हैं। नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर अलीगढ़ से जुड़ी रही, जहां के रहने वाले देवेंद्र शर्मा को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। 50 से ज्यादा मर्डर करने वाले ने 200 किडनी ट्रांसप्लांट का एडवांस ले रखा था। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… 1- 50 हत्याएं करने वाला यूपी का डॉक्टर डेथ अरेस्ट, मर्डर के बाद शव मगरमच्छों को खिला देता था अलीगढ़ के कुख्यात सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा उर्फ ‘डॉक्टर डेथ’ को दिल्ली पुलिस ने रविवार को राजस्थान के दौसा से पकड़ा। वह हत्या के बाद शवों को नहर में मगरमच्छों के बीच फेंक देता था। डॉक्टर डेथ अगस्त, 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया था। तब से फरार चल रहा था। वह दौसा के एक आश्रम में पुजारी बनकर छिपा था। पूरी खबर पढ़ें 2- गाजीपुर में सिपाही, उसके भाई समेत 4 की करंट से मौत, झंडा लगाते वक्त बांस हाईटेंशन से टकराया गाजीपुर में काशीदास पूजन के दौरान करंट से सिपाही, उसके भाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब पूजन के लिए मंडप बनाया जा रहा था। एक गीला बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। पलक झपकते ही बांस पकड़े 7 लोग करंट की चपेट में आ गए। अचानक हुए हादसे से वहां भगदड़ मच गई। पूरी खबर पढ़ें 3- मेरठ में चंद्रशेखर बोले- ‘मेरे नाखून उखाड़े गए थे, उस दर्द को नहीं भूल सकता’, युद्ध के अगले दिन सरकार खाली हाथ मेरठ के मवाना पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने मेरा एनकाउंटर कराने का प्रयास किया। मुझ पर गोलियां चलीं। मेरे शरीर पर लाठियां पड़ीं। मेरे नाखून उखाड़े गए, मैं अपने ऊपर हुए जुल्म तो भूल सकता हूं। लेकिन, आप लोगों पर नहीं।’ उन्होंने यहां पहुंचकर पहले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। पूरी खबर पढ़ें 4- सरकारी डॉक्टर ने खुद के अश्लील VIDEO बनाए, पोर्न साइट को बेचे; राज खुला तो बोला- AI से एडिट किया संत कबीरनगर में सरकारी डॉक्टर वरुणेश दुबे खुद को ट्रांसजेंडर बताकर अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करता था। पत्नी ने जब डॉक्टर की हरकत का विरोध किया, तो वो मारपीट पर उतर आया। शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया। डॉक्टर ने राज खुलने पर बोला कि इसे AI से एडिट किया गया। पूरी खबर पढ़ें 5- नेहा राठौर ने PM मोदी को ‘जनरल डायर’ कहा, वाराणसी में FIR, बोलीं- खुद 400 नहीं पार कर पाए भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी को जनरल डायर कहा। वाराणसी में नेहा पर लंका थाने में केस दर्ज हुआ है। उन्होंने X पर लिखा- जब खुद 400 पार नहीं कर पाए, तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें दर्ज करवा दीं..! सुनिए…कबीर मेरे गुरु हैं और मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती। मैं बनारस में ही पैदा हुई हूं, बाहरी आप हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- यूपी के मौलाना हेयर फ्लिपिंग डांस पर भड़के, UAE में ट्रंप के स्वागत में हुआ था, कहा- औरतें नाचने के लिए नहीं बनीं सहारनपुर के देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा- औरतों को नाचने के लिए नहीं, पर्दे के लिए बनाया गया है। उन्होंने हेयर फ्लिपिंग डांस को इस्लाम में हराम बताते हुए कहा कि ये इस्लामी तहजीब और शरीयत के खिलाफ है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के (UAE) दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें 7- मोदी ने जिस वंदे भारत को झंडी दिखाई…उसमें ज्योति थी, वाराणसी से दिल्ली तक ट्रेन से लाइव किया पीएम मोदी ने 2 साल पहले वाराणसी से जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, उसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी सवार थी। ज्योति ने उद्घाटन जर्नी में वाराणसी से दिल्ली तक का सफर किया। ज्योति वाराणसी में जहां-जहां रुकी और जिन-जिन लोगों से मिली, पुलिस अब उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 8- ‘CM योगी ईमानदार, पर अफसर कर रहे गुमराह’, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ का पेंशन के लिए धरना लखनऊ में पुरानी पेंशन की मांग के लिए आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इसमें कई जिलों से 1 हजार से ज्यादा शिक्षक पहुंचे। पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षक निदेशक के शिविर कार्यालय में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। उनका कहना है कि CM योगी ईमानदार हैं, मगर अफसर गुमराह करते हैं। पूरी खबर पढ़ें 9- लड़की की आवाज निकाल ठगी करता था ठगी, आगरा में गिरफ्तार किया ग्वालियर का साइबर ठग आगरा में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लड़की की आवाज निकालता था। हनी ट्रैप के खेल में फंसाता था। ग्राहक अगर ट्रेडिंग में निवेश को तैयार हो जाता था तो ठीक है। वर्ना अश्लील वीडियो चैट पर फोटो, वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठना शुरू कर देता था। साइबर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 10- कानपुर जू में भोपाल और बरेली की टीम जांच करने पहुंची, IVRI की टीम ने आज चिड़ियाघर में लिया सैंपल कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मंगलवार देर शाम इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंटीट्यूट, बरेली (आईवीआरआई) की टीम पहुंची। टीम ने बुधवार को चिड़ियाघर के वन्यजीवों का रैंडम सैंपल लिया। इन सैंपल की जांच के बाद बर्ड फ्लू के संक्रमण का पता चलेगा। भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की टीम भी जांच करने पहुंची। पूरी खबर पढ़ें 11- DNA मैच होने पर कोर्ट ने सजा सुनाई, झांसी में बयान से पलट गई थी गैंगरेप पीड़िता, पिता के खिलाफ केस दर्ज होगा झांसी में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने DNA रिपोर्ट के आधार पर 20 साल के कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट में गैंगरेप पीड़िता और उसके पिता अपने बयान से पलट गए थे। इसके बाद भी कोर्ट ने एफएसएल से आई डीएनए रिपोर्ट के आधार पर सजा सुनाई। जज ने कोर्ट में झूठी गवाही देने पर वादी यानी पीड़िता पर केस का आदेश दिया। पूरी खबर पढ़ें 12- तिरंगा यात्रा में डीजे बजाकर शहीदों का अपमान, इटावा में अजय राय बोले- भाजपा वोट की राजनीति कर रही इटावा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को वोट की राजनीति करार दिया। बुधवार को इटावा शहर के पक्का बाग स्थित NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबुज त्रिपाठी के बड़े भाई अनुज त्रिपाठी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अजय राय ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। पूरी खबर पढ़ें 13- खुर्जा रेलवे स्टेशन को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली, सांसद महेश शर्मा ने भेजा था प्रस्ताव UP के खुर्जा रेलवे स्टेशन को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे अब लखनऊ और अयोध्या जाना आसान हो जाएगा।वंदे भारत एक्सप्रेस अब खुर्जा में भी रुकेगी। गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने रेल मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में खुर्जा में वंदे भारत के ठहराव की मांग की गई थी। वो खबर जो हटकर है… 14- 48 साल बाद 103 साल की उम्र में जेल से निकले, गांव पहुंचते ही चेहरे से गायब हुई खुशी कौशांबी के रहने वाले लखन 48 साल बाद 103 साल की उम्र में जेल से निकले। उन्हें हत्या के मामले में उम्रकैद हुई थी। परिवार वाले उन्हें देखकर भावुक हो गए। लखन के गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके साथ के सारे लोग खत्म हो चुके थे, जिसके बाद अपने आपको अकेला पाकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। 15- PM मोदी यूपी के 19 स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, अमृत भारत योजना में देशभर के 103 स्टेशन PM मोदी 22 मई को देश भर में 103 स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के 19 स्टेशन 190 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार किए गए हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:सांसद बोले- मेरे नाखून उखाड़े गए, मौलाना ने कहा- औरतें नाचने के लिए नहीं; लड़की की आवाज निकालता था ठग
