<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> हमीरपुर जिले के थाना बिवार के एक गांव में घर से विदा होने के 24 घंटे के अंदर ही नई-नवेली दुल्हन को ससुराल पहुंचा कार सवार जीजा उठा ले गया. इससे हड़कंप मच गया. दूल्हे के पिता ने थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दुल्हन को बरामद कर लिया है, लेकिन जीजा हाथ नहीं आया है. जीजा को कल सुबह तक की मोहलत दी गई है. हाजिर न होने की स्थिति में रिपोर्ट होगी. उधर, थाने में दुल्हन ने ससुरालियों पर कम दहेज लाने का ताना देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दुल्हन को उसकी उसी बहन के सुपुर्द किया है, जिसके पति पर उसे उठा ले जाने का आरोप है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की बारात 17 मई को जलालपुर थानाक्षेत्र के गांव में गई थी. धूमधाम से शादी संपन्न होने के बाद 18 मई को दुल्हन को विदा कराकर गांव लाया गया था. दिन में हाथा लगाने की रस्में और पूजा-पाठ होता रहा. दूसरे दिन 19 मई को भी कुछ अन्य रस्में संपन्न कराई गई. शाम को दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए पान लगवाने गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी दरम्यान दुल्हन का थाना मुस्करा के एक गांव निवासी जीजा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ कार से आ धमका और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर गांव से रफूचक्कर हो गया. इस घटना से शादी वाले घर में हड़कंप मच गया और नाते-रिश्तेदार दुल्हन के पीछे भागे, लेकिन तब तक कार ओझल हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रात में दी थी दूल्हे के पिता ने तहरीर रात में ही दूल्हे के पिता ने थाना बिवांर में घटना की सूचना दी और बताया कि दुल्हन उनके दिए हुए पांच लाख रुपये कीमत के गहने पहने हैं. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दुल्हन और उसके जीजा की खोजबीन शुरू कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीजा के घर से बरामद हुई दुल्हन, जीजा फरार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिवांर के प्रभारी इंचार्ज राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दुल्हन को उसी के जीजा के घर से बरामद किया गया है. जीजा की खोजबीन की जा रही है. उससे फोन में बात हुई है और उसे कल सुबह तक थाने में हाजिर होने की मोहलत दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ससुरालियों पर कम दहेज का ताना देने का लगाया आरोप </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दुल्हन ने थाने में ही दूल्हा पक्ष के ऊपर कम दहेज का ताना देने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि इसी वजह से उसने फोन करके जीजा को बुला लिया था और उसके साथ चली गई थी. पुलिस ने दुल्हन को उसी की बहन के सुपुर्द कर दिया है, जिसके पति के ऊपर उसे ससुराल से उठा लाने का आरोप लगा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> हमीरपुर जिले के थाना बिवार के एक गांव में घर से विदा होने के 24 घंटे के अंदर ही नई-नवेली दुल्हन को ससुराल पहुंचा कार सवार जीजा उठा ले गया. इससे हड़कंप मच गया. दूल्हे के पिता ने थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दुल्हन को बरामद कर लिया है, लेकिन जीजा हाथ नहीं आया है. जीजा को कल सुबह तक की मोहलत दी गई है. हाजिर न होने की स्थिति में रिपोर्ट होगी. उधर, थाने में दुल्हन ने ससुरालियों पर कम दहेज लाने का ताना देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दुल्हन को उसकी उसी बहन के सुपुर्द किया है, जिसके पति पर उसे उठा ले जाने का आरोप है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की बारात 17 मई को जलालपुर थानाक्षेत्र के गांव में गई थी. धूमधाम से शादी संपन्न होने के बाद 18 मई को दुल्हन को विदा कराकर गांव लाया गया था. दिन में हाथा लगाने की रस्में और पूजा-पाठ होता रहा. दूसरे दिन 19 मई को भी कुछ अन्य रस्में संपन्न कराई गई. शाम को दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए पान लगवाने गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी दरम्यान दुल्हन का थाना मुस्करा के एक गांव निवासी जीजा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ कार से आ धमका और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर गांव से रफूचक्कर हो गया. इस घटना से शादी वाले घर में हड़कंप मच गया और नाते-रिश्तेदार दुल्हन के पीछे भागे, लेकिन तब तक कार ओझल हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रात में दी थी दूल्हे के पिता ने तहरीर रात में ही दूल्हे के पिता ने थाना बिवांर में घटना की सूचना दी और बताया कि दुल्हन उनके दिए हुए पांच लाख रुपये कीमत के गहने पहने हैं. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दुल्हन और उसके जीजा की खोजबीन शुरू कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीजा के घर से बरामद हुई दुल्हन, जीजा फरार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिवांर के प्रभारी इंचार्ज राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दुल्हन को उसी के जीजा के घर से बरामद किया गया है. जीजा की खोजबीन की जा रही है. उससे फोन में बात हुई है और उसे कल सुबह तक थाने में हाजिर होने की मोहलत दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ससुरालियों पर कम दहेज का ताना देने का लगाया आरोप </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दुल्हन ने थाने में ही दूल्हा पक्ष के ऊपर कम दहेज का ताना देने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि इसी वजह से उसने फोन करके जीजा को बुला लिया था और उसके साथ चली गई थी. पुलिस ने दुल्हन को उसी की बहन के सुपुर्द कर दिया है, जिसके पति के ऊपर उसे ससुराल से उठा लाने का आरोप लगा है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा करवट, पहाड़ी इलाके में तेज हवाएं तो मैदानी क्षेत्र में सताएगी गर्मी
पान लेने गया दूल्हा इधर जीजा के साथ फरार हो गई दुल्हन, फिर खोज में जुटी इलाके की पुलिस
