<p style=”text-align: justify;”>227 यात्रियों को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट की श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खराब मौसम में विमान फंस गया जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और विमान की लैंडिंग कराई. ये फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट का लैंड करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हमें लगा कि ये आखिरी फ्लाइट थी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस फ्लाइट से सफर कर रहे शेख शमीउल्लाह नाम के एक यात्री ने आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, “मैं इसी 6E 2142 फ्लाइट में था जो दिल्ली से श्रीनगर आने वाली थी. फ्लाइट स्मूथ ही जा रही थी. मुझे लगता है कि 20 या 30 मिनट होंगे श्रीनगर आने को. कॉकपिट से अनाउंसमेंट आया कि रफ पाथ है तो हम सभी ने सीट बेल्ट बांध लिए. इसके दो-तीन मिनट के भीतर इतना टर्बुलेंस हुआ कि हमें लगा कि ये हमारी आखिरी फ्लाइट थी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Here’s what Sheikh Samiullah, a passenger aboard IndiGo flight 6E 2142 from Delhi to Srinagar, said after the aircraft was suddenly caught in a hailstorm.<br /><br />”I was onboard the IndiGo flight when everything seemed normal, until the pilot suddenly announced a rough patch… <a href=”https://t.co/Gam7yM776j”>pic.twitter.com/Gam7yM776j</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1925230735386161279?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 21, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पायलट के शुक्रगुजार हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शेख ने आगे बताया, “सभी लोग डर गए थे. सबको लगा था कि ये क्रैश ही हो जाएगा. मैं फ्लाइट से सफर करता रहता हूं लेकिन ऐसा आज तक मैंने कभी नहीं देखा. लेकिन हम पायलट के शुक्रगुजार है जिन्होंने सेफ लैंड कराया. जब हम प्लेन से बाहर आए तो देखा कि तो और ज्यादा डर गए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी यात्री सुरक्षित</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इस फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. टर्बुलेंस के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. किसी यात्री ने वीडियो बना लिया. इस विमान की जो तस्वीर सामने आई है उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. विमान में जितने भी यात्री सवार थे सभी सुरक्षित हैं. मौसम खराब होते ही विमान हिचकोले खाने लगी. इस फ्लाइट को लेकर ये भी खबर सामने आई कि बिजली कड़कने की वजह से फ्लाइट के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.</p> <p style=”text-align: justify;”>227 यात्रियों को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट की श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खराब मौसम में विमान फंस गया जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और विमान की लैंडिंग कराई. ये फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट का लैंड करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हमें लगा कि ये आखिरी फ्लाइट थी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस फ्लाइट से सफर कर रहे शेख शमीउल्लाह नाम के एक यात्री ने आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, “मैं इसी 6E 2142 फ्लाइट में था जो दिल्ली से श्रीनगर आने वाली थी. फ्लाइट स्मूथ ही जा रही थी. मुझे लगता है कि 20 या 30 मिनट होंगे श्रीनगर आने को. कॉकपिट से अनाउंसमेंट आया कि रफ पाथ है तो हम सभी ने सीट बेल्ट बांध लिए. इसके दो-तीन मिनट के भीतर इतना टर्बुलेंस हुआ कि हमें लगा कि ये हमारी आखिरी फ्लाइट थी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Here’s what Sheikh Samiullah, a passenger aboard IndiGo flight 6E 2142 from Delhi to Srinagar, said after the aircraft was suddenly caught in a hailstorm.<br /><br />”I was onboard the IndiGo flight when everything seemed normal, until the pilot suddenly announced a rough patch… <a href=”https://t.co/Gam7yM776j”>pic.twitter.com/Gam7yM776j</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1925230735386161279?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 21, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पायलट के शुक्रगुजार हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शेख ने आगे बताया, “सभी लोग डर गए थे. सबको लगा था कि ये क्रैश ही हो जाएगा. मैं फ्लाइट से सफर करता रहता हूं लेकिन ऐसा आज तक मैंने कभी नहीं देखा. लेकिन हम पायलट के शुक्रगुजार है जिन्होंने सेफ लैंड कराया. जब हम प्लेन से बाहर आए तो देखा कि तो और ज्यादा डर गए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी यात्री सुरक्षित</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इस फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. टर्बुलेंस के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. किसी यात्री ने वीडियो बना लिया. इस विमान की जो तस्वीर सामने आई है उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. विमान में जितने भी यात्री सवार थे सभी सुरक्षित हैं. मौसम खराब होते ही विमान हिचकोले खाने लगी. इस फ्लाइट को लेकर ये भी खबर सामने आई कि बिजली कड़कने की वजह से फ्लाइट के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.</p> जम्मू और कश्मीर आरा में पागल कुत्ते के हमले में एक बच्चे की मौत, छोटा भाई घायल, ननिहाल आए थे दोनों
‘सबको लगा था क्रैश ही हो जाएगा’, IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री ने सुनाई आपबीती
