<p style=”text-align: justify;”><strong>Indore Airport News Today:</strong> इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को कल गुरुवार (30 मई) की शाम कार्रवाई के बाद कड़ी कामयाबी हासिल की है. कस्टम विभाग ने एक यात्री से 80.29 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है, जिसमें एक लैपटॉप और दो आईफोन थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़ा गया यात्री इस सोने को मोबाइल चार्जर ओर एयरपॉड्स के अंदर छुपा कर लाया था. अधिकारियों को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुंबई के मोहम्मद आरिफ गामा शेख नाम के व्यक्ति को पकड़ा है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मोबाइल चार्जर ओर ईयर पॉड के अंदर छुपा कर लाया गया 80.29 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना जब्त, इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई <a href=”https://t.co/As697lSdTb”>pic.twitter.com/As697lSdTb</a></p>
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) <a href=”https://twitter.com/umeshindore/status/1796232817061544036?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शातिर ढंग से ले जा रहा था सोना</strong><br />एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX256 से बीते 27 मई 2024 को आरोपी शारजाह से इंदौर पहुंचा था, यहां उसे कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध हालत में देखकर पकड़ लिया. यह यात्री बहुत शातिराना अंदाज में इस सामान को लेकर जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने जांच के बाद यात्री के पास से 80.290 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना और विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सामान जिनमें एक लैपटॉप और दो आईफोन बरामद कर और उन्हें जब्त कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समय को आरोपी अपने बैगेज में रखे गए मोबाइल चार्जर और एयरपॉड्स (दोनों चालू अवस्था में थे) में रोडियम प्लेटेड सोना छिपाया गया. इंदौर पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनवरी में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई</strong><br />इसी साल जनवरी में भी इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री अवैध तरीके से 625 ग्राम सोना लाते हुए पकड़ा गया था. तस्करी कर ला रहे सोने को व्यक्ति के पास से दो कैप्सूल में 625 ग्राम सोना बरामद हुआ था. आरोपी ने गोल्ड को पिघलाकर पहले उसका पेस्ट बनाया और उसे कैप्सूल में भरकर इंदौर ले जा रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करों ने चुना ये नया रास्ता</strong><br />इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को पकड़ा गया. बाद में एयरपोर्ट सिक्योरिट ने एयरपोर्ट पर तैनाद पुलिस के हवाले कर दिया. इन कैप्सूल में यह व्यक्ति 625 ग्राम सोना शारजाह से भरकर ला रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालिया दिनों तस्करी करने के लिए तस्करों ने नया रास्ता चुना है, जहां गोल्ड को पिघलाकर एक कैप्सूल में भर दिया जाता है. कैप्सूल भरने के बाद गोल्ड कैप्सूल के अंदर बंद हो जाता है और बाहर से सामान्य दिखाई देता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी बात का फायदा उठाकर यह तस्कर गोल्ड को इंदौर अवैध तरीके ला रहे थे. इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को तस्करी करते हुए पकड़ लिया. आरोपी को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘बिना धर्म बदले हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी अवैध'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-high-court-hindu-girl-marriage-with-muslim-boy-illegal-without-conversion-ann-2702947″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘बिना धर्म बदले हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी अवैध'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Indore Airport News Today:</strong> इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को कल गुरुवार (30 मई) की शाम कार्रवाई के बाद कड़ी कामयाबी हासिल की है. कस्टम विभाग ने एक यात्री से 80.29 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है, जिसमें एक लैपटॉप और दो आईफोन थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़ा गया यात्री इस सोने को मोबाइल चार्जर ओर एयरपॉड्स के अंदर छुपा कर लाया था. अधिकारियों को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुंबई के मोहम्मद आरिफ गामा शेख नाम के व्यक्ति को पकड़ा है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मोबाइल चार्जर ओर ईयर पॉड के अंदर छुपा कर लाया गया 80.29 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना जब्त, इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई <a href=”https://t.co/As697lSdTb”>pic.twitter.com/As697lSdTb</a></p>
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) <a href=”https://twitter.com/umeshindore/status/1796232817061544036?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शातिर ढंग से ले जा रहा था सोना</strong><br />एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX256 से बीते 27 मई 2024 को आरोपी शारजाह से इंदौर पहुंचा था, यहां उसे कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध हालत में देखकर पकड़ लिया. यह यात्री बहुत शातिराना अंदाज में इस सामान को लेकर जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने जांच के बाद यात्री के पास से 80.290 ग्राम वजनी रोडियम प्लेटेड सोना और विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सामान जिनमें एक लैपटॉप और दो आईफोन बरामद कर और उन्हें जब्त कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समय को आरोपी अपने बैगेज में रखे गए मोबाइल चार्जर और एयरपॉड्स (दोनों चालू अवस्था में थे) में रोडियम प्लेटेड सोना छिपाया गया. इंदौर पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनवरी में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई</strong><br />इसी साल जनवरी में भी इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री अवैध तरीके से 625 ग्राम सोना लाते हुए पकड़ा गया था. तस्करी कर ला रहे सोने को व्यक्ति के पास से दो कैप्सूल में 625 ग्राम सोना बरामद हुआ था. आरोपी ने गोल्ड को पिघलाकर पहले उसका पेस्ट बनाया और उसे कैप्सूल में भरकर इंदौर ले जा रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करों ने चुना ये नया रास्ता</strong><br />इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को पकड़ा गया. बाद में एयरपोर्ट सिक्योरिट ने एयरपोर्ट पर तैनाद पुलिस के हवाले कर दिया. इन कैप्सूल में यह व्यक्ति 625 ग्राम सोना शारजाह से भरकर ला रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालिया दिनों तस्करी करने के लिए तस्करों ने नया रास्ता चुना है, जहां गोल्ड को पिघलाकर एक कैप्सूल में भर दिया जाता है. कैप्सूल भरने के बाद गोल्ड कैप्सूल के अंदर बंद हो जाता है और बाहर से सामान्य दिखाई देता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी बात का फायदा उठाकर यह तस्कर गोल्ड को इंदौर अवैध तरीके ला रहे थे. इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को तस्करी करते हुए पकड़ लिया. आरोपी को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘बिना धर्म बदले हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी अवैध'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-high-court-hindu-girl-marriage-with-muslim-boy-illegal-without-conversion-ann-2702947″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘बिना धर्म बदले हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी अवैध'</a></strong></p> मध्य प्रदेश Satta Bazar Prediction: यूपी की इन 6 वीआईपी सीटों पर कौन हासिल करेगा फतह? सट्टा बाजार का बड़ा दावा, उलटफेर के आसार!