फतेहाबाद में खेत पड़ोसी ने दो भाइयों पर चलाई गोली:एक व्यक्ति के हाथ में लगी, सिंचाई करते समय हुआ विवाद

फतेहाबाद में खेत पड़ोसी ने दो भाइयों पर चलाई गोली:एक व्यक्ति के हाथ में लगी, सिंचाई करते समय हुआ विवाद

फतेहाबाद में एक व्यक्ति पर खेत पड़ोसी ने गोली चला दी। गोली व्यक्ति के दाहिने हाथ की कलाई पर लगी। बड़ी मुश्किल से घायल और उसका भाई जान बचाकर वहां से भागे। इसके बाद घायल को भट्‌टू कलां की सीएचसी में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना भट्‌टू पुलिस को दी गई है। घटना भट्‌टू क्षेत्र के बोदीवाली गांव की है। खेत में सिंचाई करने के दौरान हुई कहासुनी
जानकारी के अनुसार, गांव बोदीवाली निवासी 36 वर्षीय विनोद कुमार अपने खेत में पड़ोसी के ट्यूबवेल से ट्यूब के जरिए सिंचाई कर रहा था। इस दौरान उनका खेत पड़ोसी रणबीर सिंह वहां आ गया और विनोद से ट्यूब बिछाकर पानी लगाने को लेकर तू-तड़ाक करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान विनोद का छोटा भाई रणवीर भी मौके पर पहुंच गया। खेत पड़ोसी रणबीर सिंह ने तैश में आकर अपने पास लिए हुए पिस्तौल से विनोद और उसके भाई रणवीर पर फायर कर दिया। एक गोली विनोद के दाहिने हाथ की कलाई पर लगी। विनोद और रणवीर दोनों भाई वहां से जान बचाकर भागे। इसके बाद परिजनों ने विनोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टू कलां में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई करेंगेभट्‌टू थाना प्रभारी राधेश्याम चावलिया ने बताया कि खेत में सिंचाई को लेकर दोनों खेत पड़ोसियों में विवाद हुआ है। इसी के चलते फायर किया गया है। पुलिस घायल विनोद कुमार के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई करेगी। फतेहाबाद में एक व्यक्ति पर खेत पड़ोसी ने गोली चला दी। गोली व्यक्ति के दाहिने हाथ की कलाई पर लगी। बड़ी मुश्किल से घायल और उसका भाई जान बचाकर वहां से भागे। इसके बाद घायल को भट्‌टू कलां की सीएचसी में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना भट्‌टू पुलिस को दी गई है। घटना भट्‌टू क्षेत्र के बोदीवाली गांव की है। खेत में सिंचाई करने के दौरान हुई कहासुनी
जानकारी के अनुसार, गांव बोदीवाली निवासी 36 वर्षीय विनोद कुमार अपने खेत में पड़ोसी के ट्यूबवेल से ट्यूब के जरिए सिंचाई कर रहा था। इस दौरान उनका खेत पड़ोसी रणबीर सिंह वहां आ गया और विनोद से ट्यूब बिछाकर पानी लगाने को लेकर तू-तड़ाक करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान विनोद का छोटा भाई रणवीर भी मौके पर पहुंच गया। खेत पड़ोसी रणबीर सिंह ने तैश में आकर अपने पास लिए हुए पिस्तौल से विनोद और उसके भाई रणवीर पर फायर कर दिया। एक गोली विनोद के दाहिने हाथ की कलाई पर लगी। विनोद और रणवीर दोनों भाई वहां से जान बचाकर भागे। इसके बाद परिजनों ने विनोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टू कलां में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई करेंगेभट्‌टू थाना प्रभारी राधेश्याम चावलिया ने बताया कि खेत में सिंचाई को लेकर दोनों खेत पड़ोसियों में विवाद हुआ है। इसी के चलते फायर किया गया है। पुलिस घायल विनोद कुमार के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई करेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर