गुरुग्राम में मरीज के गॉल ब्लैडर से 8125 पथरी निकाली:डॉक्टरों ने 60 मिनट में ऑपरेशन किया, स्टोन को गिनने में लगे 6 घंटे

गुरुग्राम में मरीज के गॉल ब्लैडर से 8125 पथरी निकाली:डॉक्टरों ने 60 मिनट में ऑपरेशन किया, स्टोन को गिनने में लगे 6 घंटे

गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में 70 साल के मरीज के गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) से 8,125 पथरी निकाली। इसे निकालने के लिए डॉक्टरों की टीम को एक घंटा लग गया, लेकिन पथरियों को गिनने का सिलसिला 6 घंटे तक चला। बुजुर्ग व्यक्ति कई सालों से पेट के दर्द, बीच-बीच में बुखार आने, भूख न लगने और कमजोरी के साथ-साथ छाती और पीठ में भारीपन की शिकायत से परेशान था। ऑपरेशन के बाद मरीज को इससे निजात मिली है। इस मामले को गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. अमित जावेद और जीआई ऑन्कोलॉजी, मिनिमल एक्सेस एंड बेरियाट्रिक सर्जरी के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. नरोला यंगर की टीम ने लीड किया। उनके नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने पथरी को निकाला। फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन की 5 बड़ी बातें… गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में 70 साल के मरीज के गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) से 8,125 पथरी निकाली। इसे निकालने के लिए डॉक्टरों की टीम को एक घंटा लग गया, लेकिन पथरियों को गिनने का सिलसिला 6 घंटे तक चला। बुजुर्ग व्यक्ति कई सालों से पेट के दर्द, बीच-बीच में बुखार आने, भूख न लगने और कमजोरी के साथ-साथ छाती और पीठ में भारीपन की शिकायत से परेशान था। ऑपरेशन के बाद मरीज को इससे निजात मिली है। इस मामले को गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. अमित जावेद और जीआई ऑन्कोलॉजी, मिनिमल एक्सेस एंड बेरियाट्रिक सर्जरी के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. नरोला यंगर की टीम ने लीड किया। उनके नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने पथरी को निकाला। फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन की 5 बड़ी बातें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर