<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Canal Water:</strong> पंजाब के फाजिल्का के जलालाबाद हलके बड़ी खबर सामने आई है. गांव के किसानों को 40 वर्ष बाद पहली बार कृषि के लिए नहर का पानी मिला है. इसके लिए नई नहर का निर्माण किया गया है. ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके. बताया जा रहा है कि इससे न सिर्फ किसान खुश हैं बल्कि उनकी 10 लाख की जमीन का भाव 40 लाख हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बारे में किसान गुरमीत सिंह, सरपंच मलकीत सिंह, ढाणी प्रेम सिंह से सरपंच सुच्चा सिंह और बलजीत सिंह ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से निजामवाह माइनर से उन्हें नहर का पानी मिलता आया है लेकिन आज तक उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंचा. राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग पीछे ही अपने खेतों को पानी लगा लेते थे और वह जमीनी पानी से ही अपनी खेती करते आ रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी वजह से उनके द्वारा नई नहर बनवाने की मांग की गई. कई सरकारें आई लेकिन सत्तादारी सरकारों में रसूख रखने वाले राजनीतिक लोगों ने अदालतों में केस कर जमीन एक्वायर नहीं होने दी. अब आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान जब उनके द्वारा विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी के सामने मांग रखी गई तो विधायक ने सिर्फ जमीन ही एक्वायर नहीं कार्रवाई बल्कि इस जगह पर 8 किलोमीटर तक लंबी करीब 23 करोड़ की लागत से सुहेलेवाला माइनर बनवा दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालात यह है कि पानी उनके खेतों तक पहुंच गया है. इससे न सिर्फ उनकी फसल की पैदावार अच्छी होगी, जमीन उपजाऊ होगी. बल्कि जो जमीन उनकी 10 लाख की थी आज वह 40 लाख की हो गई है. जिसके लिए उन्होंने विधायक गोल्डी कंबोज और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर विधायक गोल्डी कंबोज का कहना है कि उनके सामने जब किसानों ने मांग रखी तो इसे बनवाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के दौरान कई सियासती परेशानियां आईं लेकिन सरकार तक पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ मामला सुलझाया बल्कि इस सुहेलेवाला माइनर को बनवा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इतना ही नहीं माइनर से दूर तक खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए अंडरग्राउंड पाइप भी डाली जा रही है. उन्होंने दावा किया कि इस माइनर के बनने से इलाके के करीब 14 गांवों के 5500 एकड़ रकबे को नहरी पानी मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Canal Water:</strong> पंजाब के फाजिल्का के जलालाबाद हलके बड़ी खबर सामने आई है. गांव के किसानों को 40 वर्ष बाद पहली बार कृषि के लिए नहर का पानी मिला है. इसके लिए नई नहर का निर्माण किया गया है. ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके. बताया जा रहा है कि इससे न सिर्फ किसान खुश हैं बल्कि उनकी 10 लाख की जमीन का भाव 40 लाख हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बारे में किसान गुरमीत सिंह, सरपंच मलकीत सिंह, ढाणी प्रेम सिंह से सरपंच सुच्चा सिंह और बलजीत सिंह ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से निजामवाह माइनर से उन्हें नहर का पानी मिलता आया है लेकिन आज तक उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंचा. राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग पीछे ही अपने खेतों को पानी लगा लेते थे और वह जमीनी पानी से ही अपनी खेती करते आ रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी वजह से उनके द्वारा नई नहर बनवाने की मांग की गई. कई सरकारें आई लेकिन सत्तादारी सरकारों में रसूख रखने वाले राजनीतिक लोगों ने अदालतों में केस कर जमीन एक्वायर नहीं होने दी. अब आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान जब उनके द्वारा विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी के सामने मांग रखी गई तो विधायक ने सिर्फ जमीन ही एक्वायर नहीं कार्रवाई बल्कि इस जगह पर 8 किलोमीटर तक लंबी करीब 23 करोड़ की लागत से सुहेलेवाला माइनर बनवा दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालात यह है कि पानी उनके खेतों तक पहुंच गया है. इससे न सिर्फ उनकी फसल की पैदावार अच्छी होगी, जमीन उपजाऊ होगी. बल्कि जो जमीन उनकी 10 लाख की थी आज वह 40 लाख की हो गई है. जिसके लिए उन्होंने विधायक गोल्डी कंबोज और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर विधायक गोल्डी कंबोज का कहना है कि उनके सामने जब किसानों ने मांग रखी तो इसे बनवाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के दौरान कई सियासती परेशानियां आईं लेकिन सरकार तक पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ मामला सुलझाया बल्कि इस सुहेलेवाला माइनर को बनवा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इतना ही नहीं माइनर से दूर तक खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए अंडरग्राउंड पाइप भी डाली जा रही है. उन्होंने दावा किया कि इस माइनर के बनने से इलाके के करीब 14 गांवों के 5500 एकड़ रकबे को नहरी पानी मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> पंजाब सहेली ने तोड़ा भरोसा! दिल्ली में घर से लाखों की चोरी, दो बहनें गिरफ्तार
पंजाब के इस इलाके में 40 साल बाद खुशखबरी, किसानों के लिए AAP सरकार ने लिया बड़ा फैसला
