इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ के खिलाफ सीजेएम लखनऊ के मार्फत जमानती वारंट जारी किया है और 28 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है। इससे पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि याची श्रमिक का भुगतान करने तक प्रबंध निदेशक को वेतन भुगतान नहीं किया जाय। इसके बावजूद न आदेश का पालन किया, न वह हाजिर हुए और न ही हाजिरी से छूट देने की कोई अर्जी दी। जिसपर कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर तलब किया है।यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने बरेली के अमित कुमार की याचिका पर दिया है। पूरी खबर पढ़िए बाराबंकी में हथगोला फटने से युवक की मौत; परिजन बोले- हत्या की गई, एक हफ्ते पहले धमकी मिली थी बाराबंकी में हथगोला फटने से युवक की मौत हो गई। विस्फोट होते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजन मौके पर पहुंचे। युवक का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। परिजनों ने अफेयर को लेकर गांव के कुछ लोगों पर बम मारकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंची। गांव वालों और परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों का कहना है- आरोपियों ने कुछ दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। पढ़ें पूरी खबर झांसी में पूर्व मंत्री ने भैंस के आगे बीन बजाई, कहा- सरकारी बहरी हो गई है, इंसान और बेजुबान गर्मी में तड़प रहे झांसी में 15 दिनों से बिजली कटौती हो रही है। लोग बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। शहर में रोज जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही एक प्रदर्शन इलाइट चौराहा पर भी हुआ। इसमें जनता के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य शामिल हुए। उन्होंने बिजली विभाग लिखी हुई तख्ती भैंस गले में बांधी। उसके बाद बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि ये सरकार बहरी हो चुकी है। उसे गर्मी से परेशान जनता की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है। विकास को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन असलियत ये है कि धरातल पर विकास कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर गोंडा में ऊर्जा मंत्री बोले- पाकिस्तान नहीं, ‘पापकिस्तान’ है, निर्दोषों की हत्या करने वाला देश पाक नहीं हो सकता उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को गोंडा में थे। यहां उन्होंने कहा- जिस देश के पास अपने नागरिकों को भरपेट भोजन देने की ताकत नहीं, वह भारत जैसे सशक्त राष्ट्र को चुनौती दे रहा है। ऊर्जा मंत्री ने अपने भाषण में पहलगाम आतंकी हमले की घटना का जिक्र किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- निर्दोष लोगों की हत्या करने वाला देश पाक तो कतई नहीं हो सकता है। ऐसे देश को तो पाकिस्तान नहीं, ”पापकिस्तान” कहा जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर… कंगना रनौत की फिर बढ़ सकती है मुश्किल; देशद्रोह मामले में आगरा कोर्ट में रिवीजन वाद दायर भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं। आगरा में राष्ट्रद्रोह केस में दाखिल वाद को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन इस मामले में शुक्रवार को सत्र न्यायालय जिला जज की कोर्ट में रिवीजन प्रस्तुत किया गया है। इस पर दो जून को सुनवाई होनी है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था। उन्होंने देश के किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने, क्रांतिकारी शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया था। अदालत ने कंगना रनौत को पक्ष रखने के लिए उनके हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली और दिल्ली के पते पर तीन नोटिस भेजे थे। 7 महीने से अधिक समय तक सुनवाई हुई थी। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में असम सरकार ने शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या को 5 लाख रूपये की सहायता राशि दी असम के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने शनिवार को कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री ने हाथीपुर स्थित शुभम के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। रंजीत कुमार दास ने शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी और पिता संजय द्विवेदी एवं परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का शोक संदेश दिया। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का सहायता चेक भी सौंपा। कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने शुभम की पत्नी ऐशान्या व पिता संजय द्विवेदी और माता सीमा द्विवेदी को अंगवस्त्र भेंट किए। पढ़ें पूरी खबर… नेपाल से भारत में मानव तस्करी, कर्नाटक ले जाए जा रहे 19 नाबालिग बच्चे सनौली बॉर्डर पर पकड़े गए भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर मानव तस्करी की एक बड़ी कोशिश को समय रहते एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और एक समाजसेवी संस्था की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नेपाल सीमा पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 19 नेपाली नाबालिग बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में कर्नाटक स्थित बौद्ध मठों में ले जाए जाने से पहले ही रोक लिया गया। काउंसलिंग के बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों की गोपनीय सूचना पर नेपाल की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी निगाह के साथ नाकेबंदी शुरू कर दी थी। भारत की सुरक्षा एजेंसियों की बात सही निकली। सीमा पर आ रही टूरिस्ट वैन की तलाशी में बरामद बच्चों की तस्वीर ने मानव तस्करी के काले सच से पर्दा उठा दिया। पढ़िए पूरी खबर आगरा के फ्लैट में लटका मिला बैंककर्मी की पत्नी का शव; 7 साल का मासूम बाहर रोता रहा आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गणपति क्लासिक अपार्टमेंट में बैंक कर्मी की पत्नी का शव मिला। सूचना पर मायके वाले आ गए। मायके वालों ने पति पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह सामने आएगी। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 210 निवासी राहुल पुंडीर आरबीएल बैंक में कर्मचारी हैं। सोरों कटरा, शाहगंज की दीपा (35) के साथ वर्ष 2016 में शादी हुई थी। सात साल का बेटा नमन है। बेटा सुबह स्कूल गया था। सुबह 11:30 बजे बेटा घर लौटा तो पिता बैंक जा चुके थे। फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला तो वह रोने लगा। पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंदर देखा तो दीपा का शव फंदे से लटका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में फर्नीचर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, घर में भेजे 2 लेटर; 24 घंटे में अरेस्ट मेरठ में फर्नीचर कारोबारी को डाक से 2 लेटर भेजकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इंदिरा चौकी निवासी फजलुर्रहमान ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्हें डाक के जरिए 2 लेटर मिले। इसमें 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी भी खंगाले। इसके आधार पर आरोपी की पहचान नसीर अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी नसीर को खत्ता रोड से अरेस्ट कर लिया। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद पुलिस ने चेन लुटेरे को दौड़ाकर गोली मारी, चेन लूटकर दिल्ली भाग जाता था गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में एक लुटेरे को अरेस्ट किया है। इसके पैर में पुलिस ने दौड़ाकर गोली मारी है। पुलिस ने मौके से एक लूटी हुई चेन, एक तमंचा और बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश का नाम तालिब है। उसने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथी के साथ लूट करता और उसके बाद दिल्ली भाग जाता था। ACP अतुल कुमार सिंह ने बताया- शुक्रवार रात शालीमार गार्डन पुलिस DAV कट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान 2 युवक वजीराबाद रोड की तरफ से आते दिखाई दिए। जिनको चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया, यह दोनों नहीं रुके और अपनी बाइक पीछे मोड़कर वजीराबाद रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा किया। इस बीच दोनों बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। जहां पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली मारी। घायल तालिब उर्फ टिक्की निवासी पसोंडा, थाना टीलामोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है। तालिब 9वीं फेल है, जिस पर दिल्ली और गाजियाबाद में लूट के 4 केस दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर… मां ने बेटे को किडनी देकर दूसरी जिंदगी दी, BHU में हुआ ऑपरेशन वाराणसी के कादीपुर की 54 वर्षीय मां ने अपने 21 वर्षीय बेटे को जीवनदान के लिए अपनी किडनी दान की। बेटे को क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) हो गया था और पिछले एक वर्ष से वह डायलिसिस पर था। मां ही उसकी देखभाल करती थीं और उसी ने बेटे की जान बचाने का संकल्प लिया। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शुक्रवार को सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जिसमें मां की किडनी बेटे को प्रत्यारोपित की गई। यह अस्पताल का पांचवां सफल प्रत्यारोपण था। सर्जरी लगभग चार घंटे चली और मां-बेटा दोनों अब स्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने कहा- यह प्रेम मां-बेटे के रिश्ते की गहराई और मां की ममता की शक्ति को दिखाती है। पढ़ें पूरी खबर… इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ के खिलाफ सीजेएम लखनऊ के मार्फत जमानती वारंट जारी किया है और 28 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है। इससे पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि याची श्रमिक का भुगतान करने तक प्रबंध निदेशक को वेतन भुगतान नहीं किया जाय। इसके बावजूद न आदेश का पालन किया, न वह हाजिर हुए और न ही हाजिरी से छूट देने की कोई अर्जी दी। जिसपर कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर तलब किया है।यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने बरेली के अमित कुमार की याचिका पर दिया है। पूरी खबर पढ़िए बाराबंकी में हथगोला फटने से युवक की मौत; परिजन बोले- हत्या की गई, एक हफ्ते पहले धमकी मिली थी बाराबंकी में हथगोला फटने से युवक की मौत हो गई। विस्फोट होते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजन मौके पर पहुंचे। युवक का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। परिजनों ने अफेयर को लेकर गांव के कुछ लोगों पर बम मारकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंची। गांव वालों और परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों का कहना है- आरोपियों ने कुछ दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। पढ़ें पूरी खबर झांसी में पूर्व मंत्री ने भैंस के आगे बीन बजाई, कहा- सरकारी बहरी हो गई है, इंसान और बेजुबान गर्मी में तड़प रहे झांसी में 15 दिनों से बिजली कटौती हो रही है। लोग बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। शहर में रोज जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही एक प्रदर्शन इलाइट चौराहा पर भी हुआ। इसमें जनता के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य शामिल हुए। उन्होंने बिजली विभाग लिखी हुई तख्ती भैंस गले में बांधी। उसके बाद बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि ये सरकार बहरी हो चुकी है। उसे गर्मी से परेशान जनता की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है। विकास को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन असलियत ये है कि धरातल पर विकास कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर गोंडा में ऊर्जा मंत्री बोले- पाकिस्तान नहीं, ‘पापकिस्तान’ है, निर्दोषों की हत्या करने वाला देश पाक नहीं हो सकता उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को गोंडा में थे। यहां उन्होंने कहा- जिस देश के पास अपने नागरिकों को भरपेट भोजन देने की ताकत नहीं, वह भारत जैसे सशक्त राष्ट्र को चुनौती दे रहा है। ऊर्जा मंत्री ने अपने भाषण में पहलगाम आतंकी हमले की घटना का जिक्र किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- निर्दोष लोगों की हत्या करने वाला देश पाक तो कतई नहीं हो सकता है। ऐसे देश को तो पाकिस्तान नहीं, ”पापकिस्तान” कहा जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर… कंगना रनौत की फिर बढ़ सकती है मुश्किल; देशद्रोह मामले में आगरा कोर्ट में रिवीजन वाद दायर भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं। आगरा में राष्ट्रद्रोह केस में दाखिल वाद को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन इस मामले में शुक्रवार को सत्र न्यायालय जिला जज की कोर्ट में रिवीजन प्रस्तुत किया गया है। इस पर दो जून को सुनवाई होनी है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था। उन्होंने देश के किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने, क्रांतिकारी शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया था। अदालत ने कंगना रनौत को पक्ष रखने के लिए उनके हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली और दिल्ली के पते पर तीन नोटिस भेजे थे। 7 महीने से अधिक समय तक सुनवाई हुई थी। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में असम सरकार ने शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या को 5 लाख रूपये की सहायता राशि दी असम के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने शनिवार को कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री ने हाथीपुर स्थित शुभम के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। रंजीत कुमार दास ने शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी और पिता संजय द्विवेदी एवं परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का शोक संदेश दिया। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का सहायता चेक भी सौंपा। कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने शुभम की पत्नी ऐशान्या व पिता संजय द्विवेदी और माता सीमा द्विवेदी को अंगवस्त्र भेंट किए। पढ़ें पूरी खबर… नेपाल से भारत में मानव तस्करी, कर्नाटक ले जाए जा रहे 19 नाबालिग बच्चे सनौली बॉर्डर पर पकड़े गए भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर मानव तस्करी की एक बड़ी कोशिश को समय रहते एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और एक समाजसेवी संस्था की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नेपाल सीमा पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 19 नेपाली नाबालिग बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में कर्नाटक स्थित बौद्ध मठों में ले जाए जाने से पहले ही रोक लिया गया। काउंसलिंग के बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों की गोपनीय सूचना पर नेपाल की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी निगाह के साथ नाकेबंदी शुरू कर दी थी। भारत की सुरक्षा एजेंसियों की बात सही निकली। सीमा पर आ रही टूरिस्ट वैन की तलाशी में बरामद बच्चों की तस्वीर ने मानव तस्करी के काले सच से पर्दा उठा दिया। पढ़िए पूरी खबर आगरा के फ्लैट में लटका मिला बैंककर्मी की पत्नी का शव; 7 साल का मासूम बाहर रोता रहा आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गणपति क्लासिक अपार्टमेंट में बैंक कर्मी की पत्नी का शव मिला। सूचना पर मायके वाले आ गए। मायके वालों ने पति पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह सामने आएगी। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 210 निवासी राहुल पुंडीर आरबीएल बैंक में कर्मचारी हैं। सोरों कटरा, शाहगंज की दीपा (35) के साथ वर्ष 2016 में शादी हुई थी। सात साल का बेटा नमन है। बेटा सुबह स्कूल गया था। सुबह 11:30 बजे बेटा घर लौटा तो पिता बैंक जा चुके थे। फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला तो वह रोने लगा। पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंदर देखा तो दीपा का शव फंदे से लटका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में फर्नीचर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, घर में भेजे 2 लेटर; 24 घंटे में अरेस्ट मेरठ में फर्नीचर कारोबारी को डाक से 2 लेटर भेजकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इंदिरा चौकी निवासी फजलुर्रहमान ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्हें डाक के जरिए 2 लेटर मिले। इसमें 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी भी खंगाले। इसके आधार पर आरोपी की पहचान नसीर अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी नसीर को खत्ता रोड से अरेस्ट कर लिया। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद पुलिस ने चेन लुटेरे को दौड़ाकर गोली मारी, चेन लूटकर दिल्ली भाग जाता था गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में एक लुटेरे को अरेस्ट किया है। इसके पैर में पुलिस ने दौड़ाकर गोली मारी है। पुलिस ने मौके से एक लूटी हुई चेन, एक तमंचा और बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश का नाम तालिब है। उसने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथी के साथ लूट करता और उसके बाद दिल्ली भाग जाता था। ACP अतुल कुमार सिंह ने बताया- शुक्रवार रात शालीमार गार्डन पुलिस DAV कट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान 2 युवक वजीराबाद रोड की तरफ से आते दिखाई दिए। जिनको चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया, यह दोनों नहीं रुके और अपनी बाइक पीछे मोड़कर वजीराबाद रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा किया। इस बीच दोनों बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। जहां पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली मारी। घायल तालिब उर्फ टिक्की निवासी पसोंडा, थाना टीलामोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है। तालिब 9वीं फेल है, जिस पर दिल्ली और गाजियाबाद में लूट के 4 केस दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर… मां ने बेटे को किडनी देकर दूसरी जिंदगी दी, BHU में हुआ ऑपरेशन वाराणसी के कादीपुर की 54 वर्षीय मां ने अपने 21 वर्षीय बेटे को जीवनदान के लिए अपनी किडनी दान की। बेटे को क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) हो गया था और पिछले एक वर्ष से वह डायलिसिस पर था। मां ही उसकी देखभाल करती थीं और उसी ने बेटे की जान बचाने का संकल्प लिया। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शुक्रवार को सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जिसमें मां की किडनी बेटे को प्रत्यारोपित की गई। यह अस्पताल का पांचवां सफल प्रत्यारोपण था। सर्जरी लगभग चार घंटे चली और मां-बेटा दोनों अब स्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने कहा- यह प्रेम मां-बेटे के रिश्ते की गहराई और मां की ममता की शक्ति को दिखाती है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी की बड़ी खबरें:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिवहन निगम एमडी के खिलाफ जारी किया जमानती वारंट, 28 मई को तलब
