‘जबरन ऐश्वर्या राय के साथ…’, लालू यादव से बीजेपी नेता ने पूछ दिए ये बड़े सवाल, अब क्या जवाब देंगे RJD सुप्रीमो?

‘जबरन ऐश्वर्या राय के साथ…’, लालू यादव से बीजेपी नेता ने पूछ दिए ये बड़े सवाल, अब क्या जवाब देंगे RJD सुप्रीमो?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Nikhil Anand Questions To Lalu Yadav:</strong> इन दिनों लालू परिवार और आरजेडी पार्टी तेजप्रताप यादव को लेकर एक नए विवाद में उलझी हुई है. तेजप्रताप यादव के अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप वाले विवाद को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे विवाद पर बीजेपी और जेडीयू लालू यादव परिवार पर हमलावर है. पार्टी से बड़े बेटे को निकाले जाने के फैसले पर अब बीजेपी नता निखिल आनंद ने लालू यादव से कई अहम सवाल पूछे हैं और इन सवालों की आड़ में राजनीतिक हमले भी किए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निखिल आनंद ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आदरणीय लालू जी! आपको अपने सम्मान की चिंता होना स्वाभाविक है. आपने अपने मान-सम्मान की चिंता करते हुए बड़े बेटे तेज प्रताप पर एक्शन ले लिया, लेकिन जब ऐश्वर्या राय के साथ आपके पूरे परिवार को खड़े होने की जरूरत थी तब आप लोग खड़े नहीं हुए थे”</p>
<p style=”text-align: justify;”>निखिल आनंद ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजद की स्थापना काल के बाद से आज पहली बार आपको अपने परिवार और पार्टी में चाल- चरित्र- चेहरे की जरूरत महसूस हो रही है. आपने अपने बड़े बेटे को पार्टी से निकालकर राजद की प्रतिष्ठा संभालने की कोशिश की तो साथ ही बेटे से दूरी बनाकर परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे पूछा कि “लालूजी! क्या आपने कभी दरोगा प्रसाद राय, चंद्रिका राय और ऐश्वर्या राय के मान- मर्यादा, इज्जत- प्रतिष्ठा बारे में भी कभी सोचा है. आपने यादव समाज की राजनीति की तो यादव समाज के प्रतिष्ठा की भी कम-से-कम थोड़ी बहुत सोच लेते क्योंकि यादव समाज की बेटी की इज्जत- प्रतिष्ठा आपके बेटे और परिवार के कारण सरेआम नीलाम हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>निखिल आनंद ने ये भी पूछा कि जब पूरे परिवार को तेज प्रताप के उदंड आचार- व्यवहार के बारे में पहले से पता था और बकौल आपके साले साधु यादव तो सबको पता था. तो फिर लड़की वाले के परिवार को धोखे या झांसे में रखकर अपने बड़े बेटे को जबरन ऐश्वर्या राय के साथ विवाह के बंधन में बांधने की क्या जरूरत थी. बेटे को घर और पार्टी से निकाल कर आपने अपनी इज्जत अफजाई कर ली. अब यादव समाज जानना चाहता है तो यह भी बताइए कि ऐश्वर्या राय और उसके परिवार के मान-सम्मान का क्या होगा, उनके प्रतिष्ठा हनन की भरपाई कैसे होगी?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/know-about-bihar-rjd-mla-tej-pratap-yadav-son-of-lalu-yadav-and-his-past-controversies-2950556″>तेज प्रताप यादव और उनसे जुड़े विवाद, एक नजर में जानें कब-कब बने पार्टी और परिवार के लिए मुसीबत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nikhil Anand Questions To Lalu Yadav:</strong> इन दिनों लालू परिवार और आरजेडी पार्टी तेजप्रताप यादव को लेकर एक नए विवाद में उलझी हुई है. तेजप्रताप यादव के अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप वाले विवाद को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे विवाद पर बीजेपी और जेडीयू लालू यादव परिवार पर हमलावर है. पार्टी से बड़े बेटे को निकाले जाने के फैसले पर अब बीजेपी नता निखिल आनंद ने लालू यादव से कई अहम सवाल पूछे हैं और इन सवालों की आड़ में राजनीतिक हमले भी किए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>निखिल आनंद ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आदरणीय लालू जी! आपको अपने सम्मान की चिंता होना स्वाभाविक है. आपने अपने मान-सम्मान की चिंता करते हुए बड़े बेटे तेज प्रताप पर एक्शन ले लिया, लेकिन जब ऐश्वर्या राय के साथ आपके पूरे परिवार को खड़े होने की जरूरत थी तब आप लोग खड़े नहीं हुए थे”</p>
<p style=”text-align: justify;”>निखिल आनंद ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजद की स्थापना काल के बाद से आज पहली बार आपको अपने परिवार और पार्टी में चाल- चरित्र- चेहरे की जरूरत महसूस हो रही है. आपने अपने बड़े बेटे को पार्टी से निकालकर राजद की प्रतिष्ठा संभालने की कोशिश की तो साथ ही बेटे से दूरी बनाकर परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे पूछा कि “लालूजी! क्या आपने कभी दरोगा प्रसाद राय, चंद्रिका राय और ऐश्वर्या राय के मान- मर्यादा, इज्जत- प्रतिष्ठा बारे में भी कभी सोचा है. आपने यादव समाज की राजनीति की तो यादव समाज के प्रतिष्ठा की भी कम-से-कम थोड़ी बहुत सोच लेते क्योंकि यादव समाज की बेटी की इज्जत- प्रतिष्ठा आपके बेटे और परिवार के कारण सरेआम नीलाम हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>निखिल आनंद ने ये भी पूछा कि जब पूरे परिवार को तेज प्रताप के उदंड आचार- व्यवहार के बारे में पहले से पता था और बकौल आपके साले साधु यादव तो सबको पता था. तो फिर लड़की वाले के परिवार को धोखे या झांसे में रखकर अपने बड़े बेटे को जबरन ऐश्वर्या राय के साथ विवाह के बंधन में बांधने की क्या जरूरत थी. बेटे को घर और पार्टी से निकाल कर आपने अपनी इज्जत अफजाई कर ली. अब यादव समाज जानना चाहता है तो यह भी बताइए कि ऐश्वर्या राय और उसके परिवार के मान-सम्मान का क्या होगा, उनके प्रतिष्ठा हनन की भरपाई कैसे होगी?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/know-about-bihar-rjd-mla-tej-pratap-yadav-son-of-lalu-yadav-and-his-past-controversies-2950556″>तेज प्रताप यादव और उनसे जुड़े विवाद, एक नजर में जानें कब-कब बने पार्टी और परिवार के लिए मुसीबत</a></strong></p>  बिहार तेज प्रताप पर एक्शन के बाद BJP की पहली प्रतिक्रिया, लालू यादव के आचरण का हवाला देकर की ये मांग