फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी

फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी

फाजिल्का में खेत में धान की बिजाई करने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l बढ़ रहे तापमान और तेज धूप को देखते हुए किसान ने बीज का बैग फाड़ा और चार लड़कियों का प्रबंध कर खेत में ही पक्षी के अंडों के लिए छाया की व्यवस्था की। अंडों व पक्षी के लिए छाया का प्रबंध कर पानी रख दिया l किसान का कहना है कि अपने अंडों को खेत में छोड़ पक्षी मां दूर पानी पीने जाती हैl जिसके लिए उसने पानी भी रख दिया है l जिसके बाद वापस खेत में पहुंचा पक्षी अपने अंडों की इस छाया में रक्षा करते नजर आया l रोजाना बदला जा रहा पानी गांव मौजम के किसान संदीप कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास करीब 7 एकड़ जमीन है l जहां पर वह धान की बिजाई कर रहे हैं l आज तपती धूप में जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो देखा कि खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l 46 डिग्री तापमान में पड़े इन अंडों को छाया देने के मकसद से उसने खेत में बिजाई के लिए डाले जा रहे बीज का बैग फाड़ दिया और चार लड़कियों का प्रबंध कियाl और पक्षी के अंडों के ऊपर छाया का बंदोबस्त कर दिया। संदीप कंबोज का कहना है कि पास में पानी न होने के चलते इन अंडों को पैदा करने वाली पक्षी मां दूर पानी पीने के लिए जाती है l जिसके चलते उसके द्वारा न सिर्फ अंडों को छाया प्रदान की गई है बल्कि यहां पानी भी रखा गया है l जो उसके द्वारा रोजाना बदला जाएगा। फाजिल्का में खेत में धान की बिजाई करने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l बढ़ रहे तापमान और तेज धूप को देखते हुए किसान ने बीज का बैग फाड़ा और चार लड़कियों का प्रबंध कर खेत में ही पक्षी के अंडों के लिए छाया की व्यवस्था की। अंडों व पक्षी के लिए छाया का प्रबंध कर पानी रख दिया l किसान का कहना है कि अपने अंडों को खेत में छोड़ पक्षी मां दूर पानी पीने जाती हैl जिसके लिए उसने पानी भी रख दिया है l जिसके बाद वापस खेत में पहुंचा पक्षी अपने अंडों की इस छाया में रक्षा करते नजर आया l रोजाना बदला जा रहा पानी गांव मौजम के किसान संदीप कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास करीब 7 एकड़ जमीन है l जहां पर वह धान की बिजाई कर रहे हैं l आज तपती धूप में जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो देखा कि खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l 46 डिग्री तापमान में पड़े इन अंडों को छाया देने के मकसद से उसने खेत में बिजाई के लिए डाले जा रहे बीज का बैग फाड़ दिया और चार लड़कियों का प्रबंध कियाl और पक्षी के अंडों के ऊपर छाया का बंदोबस्त कर दिया। संदीप कंबोज का कहना है कि पास में पानी न होने के चलते इन अंडों को पैदा करने वाली पक्षी मां दूर पानी पीने के लिए जाती है l जिसके चलते उसके द्वारा न सिर्फ अंडों को छाया प्रदान की गई है बल्कि यहां पानी भी रखा गया है l जो उसके द्वारा रोजाना बदला जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर