मेरठ में BJP प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10 हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं। जीत के बाद प्रशासन ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया। अरुण गोविल को 5,46,469 और सुनीता वर्मा को 5,35,884 वोट मिले हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने X पर पोस्ट कर स्लो काउंटिंग का आरोप लगाया है। जबकि इससे पहले कांग्रेस ने भी स्लो काउंटिंग को लेकर शिकायत की थी। मेरठ में गिने गए 4 लोकसभा सीटों के वोट
हापुड़ विधानसभा के मतों की गिनती हापुड़ जिले में हुई। वहां से आरओ ने परिणाम भेजे। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट और किठौर विधानसभा के मतों को गिना गया। सरधना विधानसभा का मतगणना रिजल्ट मुजफ्फरनगर लोकसभा भेजा गया। इसी तरह सिवालखास का बागपत और हस्तिनापुर का काउंटिंग रिजल्ट बिजनौर भेजा गया कृषि विवि के 3 हॉल में मतगणना हुई। सरधना, सिवालखास और हस्तिनापुर के वोटों की गिनती गांधी हॉल में एक साथ होगी। शहर और कैंट विधानसभा के मतों की गिनती एक हॉल में और दक्षिण किठौर की एक अन्य में हुई। मेरठ कैंट, दक्षिण विधानसभा में बढ़ाए टेबल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा में 14 टेबल लगाए गए हैं। लेकिन मेरठ कैंट और दक्षिण विधानसभा में बूथ ज्यादा होने के कारण यहां टेबल बढ़ाए गए हैं। मेरठ दक्षिण 18 और मेरठ कैंट में 20 टेबल हैं अन्य जगहों पर 14 टेबल हैं। हर विधानसभा के अलग राउंड हैं, 27 राउंड में ईवीएम की काउंटिंग होगी। वीवीपैट के राउंड को देखते हुए कुल 28 राउंड में होगी। अंतिम राउंड की काउंटिंग पर ही फाइनल रिजल्ट घोषित होगा। हर टेबल पर 4 मतगणना कर्मी रहेंगे। हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एक फोर्थ क्लास कर्मचारी कुल 4 लोग होंगे। प्रेक्षक को टेबलवार रिजल्ट दिया जाएगा। हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात किया गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर्स गिने जाएंगे उसके बाद ईवीएम खुलेंगी। पहले आधे से एक घंटे में बैलेट गिने जाएंगे, इसके बाद उसकी शीट तैयार हेागी। पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ मुख्यालय के मतगणना स्थल पर होगी। पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह आठ बजे ईवीएम और पोस्टल बैलेट दोनों के वोटों की गिनती होगी। मतगणना प्रारंभ होने के समय तक जो भी पोस्टबल बैलेट सवि्स वोटर का मिलेगा उसकी गिनती होगी। हर विधानसभा की 14 टेबल पर गिनती, एक ARO टेबल होगा। 2 घंटे बाद मिलने लगेंगे रुझान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चार राउंड यानी करीब एक-दो घंटे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और 9 बजे से सभी दलों के वोटों का पहला प्रतिशत सामने लाने का प्रयास है। इसके बाद हर राउंड की सूचना प्रसारित की जाएगी। मतगणना स्थल पर एक डाटा सेंटर बना है। पोलिंग एजेंट को पिछले द्वार और मतगणना कार्मिकों को मुख्य द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी। पब्लिक कम्युनिकेशन रूम,ऑफिस कम्युनिकेशन रूम, शिकायत प्रकोष्ठ,सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, मीडिया कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यहां से सूचनाएं दी जाएंगी। मजिस्ट्रेट्स भी तैनात किए गए हैं। मतगणना स्थल पर 200 मीटर दूर वाहन पार्किंग
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। मतगणना के दौरान जो लोग यहां आएंगे उनके वाहन 200 मीटर दूर खड़े होंगे। उनको पैदल चलकर आना होगा। मतगणना केंद्र के मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई मोबाइल लेकर आएगा तो उसे मतगणना स्थल के बाहर ही रखना होगा। हथियार, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। वॉलपैन, कागज और दफ्ती लेकर ही अंदर प्रवेश मिलेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल, गैजेट, इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर जाना प्रतिबंधित है केवल आयोग से अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही अंदर मोबाइल ले जाएगा। प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट्स को ही मिलेगी एंट्री
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना के इनर सर्किल में सिर्फ प्रत्याशी और उनके इलेक्शन एजेंट ही जा सकेंगे। मतगणना कर्मियों के अलावा मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी भी यहां जा सकेंगे। इसके अलावा इनर सर्किल में बाकी किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। विजय जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई
जीतने वाला प्रत्याशी और उसके समर्थकों के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध होगा। मतगणना स्थल के आसपास भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस की ओर से काउंटिंग वाले दिन सुबह 5 बजे से ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। एसी और कूलर की रहेगी व्यवस्था
मतदान के दौरान कर्मचारियों की तबीयत खराब होने और मौतों को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त गाइड लाइन जारी की है। मतगणना कार्मिकों के लिए एसी और कूलर की व्यवस्था की जाएगी। इस बार तापमान और अधिक होने की आशंका में अधिकारी विशेष एहतियात बरत रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था रहेगी। मेरठ जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया मेरठ जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं। सभी की मतगणना सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम में होगी। मेरठ लोकसभा सीट पर 4 विधानसभाओं के मतों की गिनती होगी। अगर किसी बूथ से संबंधित कंट्रोल यूनिट (सीयू) का डिस्प्ले न दिखने से यदि सीयू से परिणाम नहीं निकलता तो ऐसी सभी ईवीएम की मतगणना के बाद उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप से गणना निकाली जाएगी। विधानसभावार लगाई गई टेबल
सिवालखास 14
सरधना 14
हस्तिनापुर 14
किठौर 14
मेरठ शहर 14
मेरठ कैंट 20
मेरठ दक्षिण 18 4 पार्किंग व्यवस्था की गई, ड्रोन से निगरानी
मतगणना स्थल से लेकर सड़क तक पुलिस का पहरा रहेगा। 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स की दो-दो कंपनी तैनात रहेंगी। प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी पर किसी को भी खड़े नहीं होने दिया जाएगा। पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होंगे। नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी गेट से भीतर मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और पासधारक मीडियाकर्मी भीतर जाएंगे। चार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस की पार्किंग अलग रहेगी। वेटनरी महाविद्यालय के पास वाले गेट से समस्त लोगों की चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। मोबाइल भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। मीडिया के लिए अलग गैलरी बनाई गई है। ये प्रत्याशी मैदान में थ्रीलेयर सिक्योरिटी होगी मेरठ में BJP प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10 हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं। जीत के बाद प्रशासन ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया। अरुण गोविल को 5,46,469 और सुनीता वर्मा को 5,35,884 वोट मिले हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने X पर पोस्ट कर स्लो काउंटिंग का आरोप लगाया है। जबकि इससे पहले कांग्रेस ने भी स्लो काउंटिंग को लेकर शिकायत की थी। मेरठ में गिने गए 4 लोकसभा सीटों के वोट
हापुड़ विधानसभा के मतों की गिनती हापुड़ जिले में हुई। वहां से आरओ ने परिणाम भेजे। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट और किठौर विधानसभा के मतों को गिना गया। सरधना विधानसभा का मतगणना रिजल्ट मुजफ्फरनगर लोकसभा भेजा गया। इसी तरह सिवालखास का बागपत और हस्तिनापुर का काउंटिंग रिजल्ट बिजनौर भेजा गया कृषि विवि के 3 हॉल में मतगणना हुई। सरधना, सिवालखास और हस्तिनापुर के वोटों की गिनती गांधी हॉल में एक साथ होगी। शहर और कैंट विधानसभा के मतों की गिनती एक हॉल में और दक्षिण किठौर की एक अन्य में हुई। मेरठ कैंट, दक्षिण विधानसभा में बढ़ाए टेबल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा में 14 टेबल लगाए गए हैं। लेकिन मेरठ कैंट और दक्षिण विधानसभा में बूथ ज्यादा होने के कारण यहां टेबल बढ़ाए गए हैं। मेरठ दक्षिण 18 और मेरठ कैंट में 20 टेबल हैं अन्य जगहों पर 14 टेबल हैं। हर विधानसभा के अलग राउंड हैं, 27 राउंड में ईवीएम की काउंटिंग होगी। वीवीपैट के राउंड को देखते हुए कुल 28 राउंड में होगी। अंतिम राउंड की काउंटिंग पर ही फाइनल रिजल्ट घोषित होगा। हर टेबल पर 4 मतगणना कर्मी रहेंगे। हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एक फोर्थ क्लास कर्मचारी कुल 4 लोग होंगे। प्रेक्षक को टेबलवार रिजल्ट दिया जाएगा। हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात किया गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर्स गिने जाएंगे उसके बाद ईवीएम खुलेंगी। पहले आधे से एक घंटे में बैलेट गिने जाएंगे, इसके बाद उसकी शीट तैयार हेागी। पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ मुख्यालय के मतगणना स्थल पर होगी। पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह आठ बजे ईवीएम और पोस्टल बैलेट दोनों के वोटों की गिनती होगी। मतगणना प्रारंभ होने के समय तक जो भी पोस्टबल बैलेट सवि्स वोटर का मिलेगा उसकी गिनती होगी। हर विधानसभा की 14 टेबल पर गिनती, एक ARO टेबल होगा। 2 घंटे बाद मिलने लगेंगे रुझान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चार राउंड यानी करीब एक-दो घंटे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और 9 बजे से सभी दलों के वोटों का पहला प्रतिशत सामने लाने का प्रयास है। इसके बाद हर राउंड की सूचना प्रसारित की जाएगी। मतगणना स्थल पर एक डाटा सेंटर बना है। पोलिंग एजेंट को पिछले द्वार और मतगणना कार्मिकों को मुख्य द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी। पब्लिक कम्युनिकेशन रूम,ऑफिस कम्युनिकेशन रूम, शिकायत प्रकोष्ठ,सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, मीडिया कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यहां से सूचनाएं दी जाएंगी। मजिस्ट्रेट्स भी तैनात किए गए हैं। मतगणना स्थल पर 200 मीटर दूर वाहन पार्किंग
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। मतगणना के दौरान जो लोग यहां आएंगे उनके वाहन 200 मीटर दूर खड़े होंगे। उनको पैदल चलकर आना होगा। मतगणना केंद्र के मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई मोबाइल लेकर आएगा तो उसे मतगणना स्थल के बाहर ही रखना होगा। हथियार, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। वॉलपैन, कागज और दफ्ती लेकर ही अंदर प्रवेश मिलेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल, गैजेट, इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर जाना प्रतिबंधित है केवल आयोग से अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही अंदर मोबाइल ले जाएगा। प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट्स को ही मिलेगी एंट्री
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना के इनर सर्किल में सिर्फ प्रत्याशी और उनके इलेक्शन एजेंट ही जा सकेंगे। मतगणना कर्मियों के अलावा मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी भी यहां जा सकेंगे। इसके अलावा इनर सर्किल में बाकी किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। विजय जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई
जीतने वाला प्रत्याशी और उसके समर्थकों के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध होगा। मतगणना स्थल के आसपास भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस की ओर से काउंटिंग वाले दिन सुबह 5 बजे से ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। एसी और कूलर की रहेगी व्यवस्था
मतदान के दौरान कर्मचारियों की तबीयत खराब होने और मौतों को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त गाइड लाइन जारी की है। मतगणना कार्मिकों के लिए एसी और कूलर की व्यवस्था की जाएगी। इस बार तापमान और अधिक होने की आशंका में अधिकारी विशेष एहतियात बरत रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था रहेगी। मेरठ जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया मेरठ जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं। सभी की मतगणना सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम में होगी। मेरठ लोकसभा सीट पर 4 विधानसभाओं के मतों की गिनती होगी। अगर किसी बूथ से संबंधित कंट्रोल यूनिट (सीयू) का डिस्प्ले न दिखने से यदि सीयू से परिणाम नहीं निकलता तो ऐसी सभी ईवीएम की मतगणना के बाद उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप से गणना निकाली जाएगी। विधानसभावार लगाई गई टेबल
सिवालखास 14
सरधना 14
हस्तिनापुर 14
किठौर 14
मेरठ शहर 14
मेरठ कैंट 20
मेरठ दक्षिण 18 4 पार्किंग व्यवस्था की गई, ड्रोन से निगरानी
मतगणना स्थल से लेकर सड़क तक पुलिस का पहरा रहेगा। 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स की दो-दो कंपनी तैनात रहेंगी। प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी पर किसी को भी खड़े नहीं होने दिया जाएगा। पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होंगे। नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी गेट से भीतर मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और पासधारक मीडियाकर्मी भीतर जाएंगे। चार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस की पार्किंग अलग रहेगी। वेटनरी महाविद्यालय के पास वाले गेट से समस्त लोगों की चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। मोबाइल भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। मीडिया के लिए अलग गैलरी बनाई गई है। ये प्रत्याशी मैदान में थ्रीलेयर सिक्योरिटी होगी उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर