पटियाला संसदीय सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी 305616 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की है। उन्होंने आम आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 14831 मतों के अंतर से हराया है। आम आदमी पार्टी के डा. बलबीर सिंह ने 290785 वोट प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर रहीं, उन्हें 288998 वोट मिले हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा केंद्र में इंडिया गेट जोड़ की सरकार बनने की तैयारी है। कई परियों के साथ इंडिया गेट जोड़ का तालमेल चल रहा है। पटियाला संसदीय सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी 305616 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की है। उन्होंने आम आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 14831 मतों के अंतर से हराया है। आम आदमी पार्टी के डा. बलबीर सिंह ने 290785 वोट प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर रहीं, उन्हें 288998 वोट मिले हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा केंद्र में इंडिया गेट जोड़ की सरकार बनने की तैयारी है। कई परियों के साथ इंडिया गेट जोड़ का तालमेल चल रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में एक्सीडेंट में पांच घायल:जम्मू से सूरतगढ़ जा रहे थे आर्मी के जवान, दो कारों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत
अबोहर में एक्सीडेंट में पांच घायल:जम्मू से सूरतगढ़ जा रहे थे आर्मी के जवान, दो कारों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत अबोहर के मलोट बाईपास रोड पर देर रात दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में दो आर्मी जवान सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से एक महिला की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जम्मू में तैनात है आर्मी मेन जानकारी के अनुसार, जम्मू में तैनात आर्मी का राइफलमेन मनीष पुत्र विजय कुमार और शगुन राणा पुत्र करनजीत कल रात जम्मू से सूरतगढ के लिए आ रहे थे जब वह अबोहर के मलोट रोड़ पर पहुंचे तो अबोहर से मलोट की ओर जा रही एक अन्य कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों आर्मी जवानों और दूसरी कार में सवार मोहन पुत्र मंगत सिंह, शशि रानी तथा सतीश कुमार निवासी पंजपीर नगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला हायर सेंटर रेफर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एसएसएफ टीम को दी जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गलत साइड से जा रही थी कार एसएसएफ टीम के एएसआई गुरचरण व महिंद्र ने बताया कि मलोट की ओर जा रही कार गलत साइड से जा रही थी, जिसने आर्मी जवानों की कार में टक्कर मार दी। थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।
नवांशहर में एडवोकेट के घर के बाहर फायरिंग:इलाके में तनाव का माहौल; रात में बाइक पर आए दो बदमाश, सीसीटीवी में कैद
नवांशहर में एडवोकेट के घर के बाहर फायरिंग:इलाके में तनाव का माहौल; रात में बाइक पर आए दो बदमाश, सीसीटीवी में कैद नवांशहर में दो युवकों ने एडवोकेट के घर के बाहर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने कुछ ही सैकंड में गेट पर पांच गोलियां मारी। घटना देर रात की है। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना पुलिस डिवीजन बंगा के अंतर्गत आने वाले गांव लादीयां की है। जहां रात में बलवंत सिंह लादीयां एडवोकेट और शिरोमणि अकाली दल के नेता के घर के बाहर फायरिंग की गई। वारदात से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश ने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बंगा पुलिस डिविजन के अंतर्गत आने वाले गांवों और बंगा शहर में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। आरोपी मौके से फरार हो जाते है और पुलिस जांच करती रहती है। लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद बने रहते हैं।
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा पंजाब के मुक्तसर में पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली के हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने और तेज करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य गंभीर रुप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव खूंडे हलाल में खेतों में से पराली की बनी गांठों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर तीन युवक मुक्तसर के गांव रुपाना की एक निजी मिल में जा रहे थे। जब वह खेत में से निकलने लगे तो ट्रैक्टर ट्राली अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में करंट आ गया व ट्रैक्टर पर मौजूद तीन नौजवानों को करंट लग गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने 21 वर्षीय आकाशदीप को मृतक घोषित कर दिया, वहीं दो नौजवानों में से एक की हालत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया और एक नौजवान अस्पताल में भर्ती है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला नेता तरसेम सिंह खूंडेहलाल ने बताया कि मजदूर गांठों का ट्राला भरकर खेत में से निकाल रहे थे तो जब ट्राला चढ़ाई पर चढ़ते समय बैक हो गया और वह खंभे से टकरा गया जिससे तार टूट गई व युवकों के ऊपर गिर गई, जिससे एक मजदूर आकाशदीप सिंह की मौत हो गई। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक व घायलों के परिवारों को योग्य मुआवजा दिया जाए।