लुधियाना में बिट्टू पर भड़के वड़िंग:बोले- अच्छा होता कांग्रेस में रहता, आज चौथी बार बनता सांसद, बदनीयत के कारण हुआ ये हाल

लुधियाना में बिट्टू पर भड़के वड़िंग:बोले- अच्छा होता कांग्रेस में रहता, आज चौथी बार बनता सांसद, बदनीयत के कारण हुआ ये हाल

पंजाब के लुधियाना में नव नियुक्त सांसद और कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पूर्व सांसद और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू पर जमकर भड़के। वड़िंग ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विरोधियों ने मुझे बाहरी घोषित करके लोगों से पराया करने की कोशिश की लेकिन लुधियाना की जनता ने उन्हें अपना बनाया है। अच्छा होता बिट्टू कांग्रेस में रहते राजा ने कहा कि आज अच्छा होता अगर बिट्टू कांग्रेस में ही रहते। कांग्रेस में रहकर उन्हें आज चौथी बार सांसद बनने का मौका मिलना था। ये बिट्टू की बुरी सोच और बदनियत का असर है कि आज उनका ये हाल हुआ। श्री राम के नाम पर बिट्टू ने किया ड्रामा वड़िंग ने कहा कि चुनाव के आखरी दिनों में भगवान श्री राम के नाम पर बिट्टू ने खूब ड्रामा खेला। गली मोहल्ले और सड़कों पर भगवान श्री राम जी के पोस्टर और झंडे लगाए गए। रैली या मीटिंग के बाद वही झंडे और पोस्टर सड़कों पर बिखरते थे। भगवान श्री राम के नाम की भाजपा ने इस्तेमाल करके सिर्फ अनादर किया है। आज अयोध्या में भगवान श्री राम ने ही भाजपा को नकार दिया है। 6 जून के बाद लीडरशिप के साथ प्लानिंग करके मनाएंगे जश्न वड़िंग ने कहा कि जीत का जश्न 6 जून के बाद लीडरशिप के साथ प्लानिंग करके मनाया जाएगा। ब्लू स्टार आपरेशन के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। वड़िंग ने कहा कि मेरी जो दोस्त चुनाव हार गए हैं उन्हें अपनी आदतें सुधारनी चाहिए। वड़िंग ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के बेटे विकास पराशर पर भी निशाना साधा। विरोधियों ने फैलाई थी झूठी अफवाएं वड़िंग ने कहा कि मिन्नतें करके पहले चाय पर घर लेकर गए फिर झूठी अफवाह फैलाई की हमारा राजा ने समर्थन कर दिया। उधर, बिट्टू पर भी वड़िंग ने कटाक्ष किया कि झूठी चिट्ठियां बनाकर लाइव होकर कहना कि कांग्रेस ने हलकों के इंचार्ज बदल दिए। प्रो. वैणु गोपाल के हस्ताक्षर तक जाली उस चिट्ठी पर कर दिए। बिट्टू के बुरी सोच के कारण ही भगवान श्री राम ने उसका साथ नहीं दिया। पंजाब के लुधियाना में नव नियुक्त सांसद और कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पूर्व सांसद और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू पर जमकर भड़के। वड़िंग ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विरोधियों ने मुझे बाहरी घोषित करके लोगों से पराया करने की कोशिश की लेकिन लुधियाना की जनता ने उन्हें अपना बनाया है। अच्छा होता बिट्टू कांग्रेस में रहते राजा ने कहा कि आज अच्छा होता अगर बिट्टू कांग्रेस में ही रहते। कांग्रेस में रहकर उन्हें आज चौथी बार सांसद बनने का मौका मिलना था। ये बिट्टू की बुरी सोच और बदनियत का असर है कि आज उनका ये हाल हुआ। श्री राम के नाम पर बिट्टू ने किया ड्रामा वड़िंग ने कहा कि चुनाव के आखरी दिनों में भगवान श्री राम के नाम पर बिट्टू ने खूब ड्रामा खेला। गली मोहल्ले और सड़कों पर भगवान श्री राम जी के पोस्टर और झंडे लगाए गए। रैली या मीटिंग के बाद वही झंडे और पोस्टर सड़कों पर बिखरते थे। भगवान श्री राम के नाम की भाजपा ने इस्तेमाल करके सिर्फ अनादर किया है। आज अयोध्या में भगवान श्री राम ने ही भाजपा को नकार दिया है। 6 जून के बाद लीडरशिप के साथ प्लानिंग करके मनाएंगे जश्न वड़िंग ने कहा कि जीत का जश्न 6 जून के बाद लीडरशिप के साथ प्लानिंग करके मनाया जाएगा। ब्लू स्टार आपरेशन के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। वड़िंग ने कहा कि मेरी जो दोस्त चुनाव हार गए हैं उन्हें अपनी आदतें सुधारनी चाहिए। वड़िंग ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के बेटे विकास पराशर पर भी निशाना साधा। विरोधियों ने फैलाई थी झूठी अफवाएं वड़िंग ने कहा कि मिन्नतें करके पहले चाय पर घर लेकर गए फिर झूठी अफवाह फैलाई की हमारा राजा ने समर्थन कर दिया। उधर, बिट्टू पर भी वड़िंग ने कटाक्ष किया कि झूठी चिट्ठियां बनाकर लाइव होकर कहना कि कांग्रेस ने हलकों के इंचार्ज बदल दिए। प्रो. वैणु गोपाल के हस्ताक्षर तक जाली उस चिट्ठी पर कर दिए। बिट्टू के बुरी सोच के कारण ही भगवान श्री राम ने उसका साथ नहीं दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर