<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) ने उन तमाम अटकलों को खारिज किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन में जाने पर विचार कर रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”बीजेपी बीट से जुड़े पत्रकारों का सोर्स एक ही है – PMO में बैठे उनके मीडिया सलाहकार जो बीजेपी का एजेंडा चला रहें हैं! उनको मैं कहना चाहती हूं, अभी भी समय है, थोड़ा सुधार जाओ! जनता ने ही आपके सारे परोसे हुए झूठ को फेल किया है और बहुमत से दूर रखा है!”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) ने उन तमाम अटकलों को खारिज किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन में जाने पर विचार कर रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”बीजेपी बीट से जुड़े पत्रकारों का सोर्स एक ही है – PMO में बैठे उनके मीडिया सलाहकार जो बीजेपी का एजेंडा चला रहें हैं! उनको मैं कहना चाहती हूं, अभी भी समय है, थोड़ा सुधार जाओ! जनता ने ही आपके सारे परोसे हुए झूठ को फेल किया है और बहुमत से दूर रखा है!”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> महाराष्ट्र UP Politics: यूपी में सपा के प्रदर्शन पर गदगद हुए शिवपाल सिंह यादव, कहा- ‘जितने सांसद जीते हैं उसको…’
Related Posts
कानपुर के 2 हजार घर बाढ़ में डूबे:10 हजार लोग शिफ्ट; लोग बोले- सो रहे थे, घरों में पानी भर गया, तिरपाल डालकर रहने को मजबूर
कानपुर के 2 हजार घर बाढ़ में डूबे:10 हजार लोग शिफ्ट; लोग बोले- सो रहे थे, घरों में पानी भर गया, तिरपाल डालकर रहने को मजबूर कानपुर में गंगा और पांडु दोनों नदियां उफान पर हैं। नदियों में पानी चढ़ने से करीब 2 हजार घर बाढ़ की जद में आ गए। यहां रहने वाले 10 हजार लोग शिफ्ट होकर हो चुके हैं। तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं। कानपुर के वरुण विहार, बर्रा-8 कच्ची बस्ती, मेहरबान सिंह का पुरवा समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। बाढ़ की चपेट में आकर कच्चे मकान ढह गए। पानी के बीच लोग किन हालात में रह रहे हैं। दैनिक भास्कर टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची… सुनीता बोलीं- पूरे इलाके में गर्दन तक पानी भरा
हमारी मुलाकात कानपुर देहात की सुनीता से हुई। वह तिरपाल के नीचे परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। कहा – रात में अचानक पानी बढ़ गया, सोते में जब भीग गए तो घर से भागकर बाहर निकले। पूरे घर में ही पानी भर गया। सिलेंडर तक नहीं निकाल सके। इस वजह से खाना नहीं बना पा रहे, कोई खाना दे देता है तो खा लेते हैं। बीमार भी पड़ गए हैं। पूरे इलाके में गर्दन तक पानी भरा हुआ है। खुद तिरपाल खरीद कर झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर है। रूंधे गले से बोलीं- भइया हम तो भूख बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन बच्चे भूखे न रहे, इसलिए उन्हें अपने से अलग कर गांव भेज दिया। दो दिन से सड़क किनारे रात गुजार रहे, लेकिन अब तक कोई पूछने नहीं आया। गैस-चूल्हा न निकालते तो नसीब न होता खाना
यहीं हमारी मुलाकात शकुंतला से हुई। वह कहती हैं- मैं पति रामसेवक और दो बेटी लाडो व सौम्या के साथ रह रही हूं। क्यों आपको जिला प्रशासन से मदद मिली? उन्होंने कहा- कोई पूछने तक नहीं आया, कहां मदद मिल रही है। हमें तो पता भी नहीं। शकुंतला खाना बनाते हुए आगे कहती हैं- किसी तरह गैस-चूल्हा बाहर निकाल लाए, तो बच्चों को खाना नसीब हो रहा है। अगर चूल्हा न होता तो भूखे मरने की नौबत आ जाती। पूरी रात जगते हुए कटती है
बर्रा-8 बस्ती में रहने वाली सोना कहती हैं- बाढ़ का पानी लगातार चढ़ रहा है। बाढ़ से पहले ही हमने घर के बाहर मलबा डलवाया, नहीं तो घर डूब जाता। रात में अभी घर में ही रह रहे हैं। लेकिन पूरी रात जागते हुए ही बीत रही है। डर लगा रहता है कि रात में पानी चढ़ न जाए और घर छोड़कर जाना पड़े। अब बात गंगा में बढ़े जलस्तर की…
गंगा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार रात गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से चंदीपुरवा के घरों के किनारे तक पानी पहुंच गया। भगवानदीन पुरवा गांव के पास तक पानी पहुंच गया। लोगों ने घर का सामान ऊपर की मंजिल पर शिफ्ट किया है। रास्ते में 3-4 फीट तक पानी भरा
पूर्व प्रधान अशोक निषाद ने बताया कि पानी तेजी से गंगा की तरफ से आने वाले रास्तों में बढ़ रहा है। कहीं-कहीं करीब 3- 4 फीट तक पानी रास्ते मे भर गया। पहली बार इतनी तेजी से जलस्तर बढ़ा है कि एक ही दिन में गांव के सब्जी के खेतों और रास्ते मे पानी भरने के बाद चंदीपुरवा के घरों तक पहुंच गया। ट्रीटमेंट प्लांट से दयाल फार्म हाउस जाने वाले रास्ते पर सबसे ज्यादा पानी भर गया है। अगर इसी तरह जलस्तर बढ़ा तो सुबह तक दुर्गापुरवा, गिल्लीपुरवा, मक्कापुरवा, लक्ष्मणपुरवा गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच सकता है। फसलें डूब गई, तहसीलदार भी गांव पहुंचे
गुड्डू निषाद ने बताया निचले इलाकों की भिंडी, तरोई, लौकी बेगन कि फसलें जलमग्न हो गई हैं। ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी को खेतों और गांव में घुसने से रोकने के लिए गिल्लीपुरवा के पास नोन नदी के पास से आने वाले रास्ते पर जेसीबी से मिट्टी डलवाई। तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सचेत रहने और बाढ़ से निपटने के उपायों के बारे बताया। जिला प्रशासन ने क्या व्यवस्थाएं की, ये भी पढ़िए…
जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए लेखपाल अमित कुमार दीक्षित, उदयभान, राजस्व निरीक्षक प्रमोद सेंगर को तैनात किया गया। उन्होंने बताया- गुरुवार शाम कैंप में करीब 70 लोगों ने खाना खाया था। कैंप में सबके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई, लोग खाना खाकर चले जाते है। कैंप में अन्य लोगों को ठहराने का प्रयास किया जा रहा है। अभी 2 हाल में लोगों को ठहराया गया है। अन्य लोगों के आने पर स्कूल के दो और हाल में व्यवस्था की जाएगी। बाढ़ का पानी कम नहीं हो रहा है
मंगलवार को भीषण बारिश से पांडु नदी का बढ़ा जलस्तर गुरुवार तक कम नहीं हुआ। लेखपाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह जलस्तर थोड़ा कम हुआ था। वरूण विहार, बर्रा-8 कच्ची बस्ती में भरा पानी कम नहीं हुआ। बर्रा विश्वबैंक आई-ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय में जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत कैंप में करीब पांच से सात परिवारों के करीब 30 से 40 लोग गुरुवार तक पहुंचे थे, जिनमें राजकुमार कश्यप, प्रेमचंद्र कश्यप, राजू व बाबू कश्यप के परिवार राहत कैंप में मिले। यहां लोगों को खाना दिया जा रहा है। यह भी पढ़िए… योगी बोले-यहां हापुड़ वाला जूस, थूक लगी रोटी नहीं मिलेगी: सबकुछ शुद्ध मिलेगा; गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया सीएम योगी ने गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- यहां 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेगी। फिर, कुछ पुरानी घटनाओं पर तंज भी कसा। मुस्कराते हुए कहा- कम से कम यहां हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा। थूक लगी रोटी भी परोसी नहीं जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
हार पर सैलजा से सहमत पूर्व मंत्री:बीरेंद्र सिंह बोले- सिर्फ टिकट वाले कार्यकर्ता हो गए, जिसे नहीं मिला, वह गुट बन गया
हार पर सैलजा से सहमत पूर्व मंत्री:बीरेंद्र सिंह बोले- सिर्फ टिकट वाले कार्यकर्ता हो गए, जिसे नहीं मिला, वह गुट बन गया हरियाणा में कांग्रेस की हार के कारणों पर चल रहा घमासान थम नहीं रहा है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने हार का ठीकरा संगठन न होने पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसे कार्यकर्ता हो गए जो सिर्फ टिकट चाहते थे। अगर संगठन होता तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी से बाहर नहीं जाते। इससे पहले कुमारी सैलजा भी संगठन न होने को लेकर सवाल खड़े कर चुकी हैं। हालांकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा है। हुड्डा ने तो इसकी जांच न होने पर कोर्ट तक जाने की बात कही है। कांग्रेस की हार पर बीरेंद्र सिंह की 3 अहम बातें 1. संगठन होता तो गुटबाजी कमजोर पड़ जाती
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में संगठन नहीं था। संगठन हो तो गुटबाजी की सोच भी ढीली पड़ जाती है। संगठन का पदाधिकारी या कार्यकर्ता हो तो वह पार्टी से बाहर जाने के बारे में 10 बार सोचेगा कि जाऊं या न जाऊं। 2. सिर्फ टिकट वाले कार्यकर्ता गुट में बदल जाते हैं
जब कोई यह सोचे कि मैं सिर्फ कार्यकर्ता हूं, बस टिकट मिल जाए। टिकट मिले तो आप कार्यकर्ता हो और न मिले तो आपका कांग्रेस की कार्यशैली और अनुशासन से कोई ताल्लुक नहीं। फिर वह गुट में बदल जाता है। 3. कांग्रेस की हवा थी, वोट परसेंट में सिर्फ 0.9% का अंतर
बीरेंद्र सिंह ने सीएम नायब सैनी के कांग्रेस पर किए कटाक्ष हवा में रहने वालों के हवा में रह जाने पर कहा कि जो रिजल्ट आया है, उससे तो वे यही कहेंगे। मगर, ऐसा है नहीं। वोट % में 0.9% का फर्क है। BJP छोड़कर कांग्रेस में आए बीरेंद्र सिंह के बेटे भी चुनाव हार गए
बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह 2019 के चुनाव में हिसार से BJP की टिकट पर सांसद चुने गए थे। हालांकि इस बार हरियाणा में कांग्रेस का माहौल देख लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी बदल ली। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा टिकट नहीं दी। हालांकि वह उचाना सीट से विधानसभा टिकट पाने में कामयाब रहे। यहां उनका मुकाबला भाजपा के देवेंद्र अत्री से था। हालांकि मतगणना के बाद बृजेंद्र महज 32 वोटों से भाजपा उम्मीदवार से चुनाव हार गए। हार पर कांग्रेस में अलग-अलग बातें राहुल गांधी ने कहा- नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी से ऊपर हो गए
हरियाणा चुनाव में माहौल के बावजूद हार हुई तो राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें राहुल गांधी ने हार की वजह पर कहा कि हमारे नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी के इंटरेस्ट से ऊपर हो गए। सैलजा ने कहा था- संगठन बहुत जरूरी
चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सैलजा रोहतक आईं थी। उनसे पूछा गया कि भूपेंद्र हुड्डा कहते थे कि संगठन की जरूरत नहीं, कार्यकर्ता ही सब कुछ है। इस पर सैलजा ने कह कि मैंने पहले से ही कहा है कि संगठन होना बहुत जरूरी है। कार्यकर्ता को पहचान संगठन से मिलती है। चाहे मेरा कार्यकाल रहा हो या उसके बाद, संगठन नहीं बन पाया। स्टेट लेवल से लेकर जिला और ब्लॉक लेवल तक भी संगठन नहीं बना। सबसे महत्वपूर्ण है कि हमारे ब्लॉक और बूथ तक मजबूत हों, यह बहुत जरूरी था। जिले और राज्य में हमारे कार्यक्रम होते हैं। यह एक कमी है। जिसका मुझे भी मलाल रहा। हमारे सभी उम्मीदवारों को भी इसकी कमी खली होगी। हुड्डा ने कहा- कहीं मानव मशीन से न हार जाए
भूपेंद्र हुड्डा और उनके ही करीबी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने प्रदेश की 20 सीटों की मतगणना में EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि 99% चार्ज EVM से भाजपा जीती और 60-70% वाली से कांग्रेस को लीड मिली। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग कर जांच की मांग की थी। इसको लेकर हुड्डा ने कहा कि आयोग के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। फिर हम कोर्ट जाएंगे। ऐसा न हो कि मानव मशीन से हार जाए। कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में गुटबाजी-भीतरघात आई
चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के विधायक हरीश चौधरी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई थी। जिन्होंने प्रदेश में हारे 52 कांग्रेस नेताओं और एक CPM उम्मीदवार से अकेले-अकेले बात की। इसमें ज्यादा उम्मीदवारों ने हार की वजह गुटबाजी बताई। उन्होंने ये भी कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्होंने अंदरखाते वोट विरोधियों को डलवाए या फिर हमें वोट न देने के लिए कहा। कुछ उम्मीदवारों ने EVM पर भी जरूर शक जाहिर किया था।
अयोध्या: भोजन करने पहंचे कार सवार परिवार के साथ अभद्रता:महिलाओं पर अश्लील कमेंट और हरकत की, विरोध पर मारपीट की,नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अयोध्या: भोजन करने पहंचे कार सवार परिवार के साथ अभद्रता:महिलाओं पर अश्लील कमेंट और हरकत की, विरोध पर मारपीट की,नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज अयोध्या में परिवार के साथ बाटी खाने पहुंचे कार सवार युवक के साथ अभ्रदता की घटना सामने आई है।परिवार पर कमेंट का विरोध करने पर आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।घटना गुरुवार की रात देवकाली स्थित पल्लवी बाटी चोखा सेंटर की है।जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। सलारपुर सहादतगंज के रहने वाला एक परिवार के साथ बाटी चोखा भोजन करने गये थे। वहाँ से बाहर निकलते वक्त एक युवक अखिलेश पांडेय ने परिवार पर कमेंट किया। उसी को लेकर आपस मैं कहा सुनी हो गई। इसके बाद विवाद इतनी बढ़ गया कि अखिलेश पांडेय एवं उनके 5 से 6 सहयोगियों ने मारपीट और गाड़ी के शीशा तोड़ने लगे। पीड़ित के परिवार के बेटी और पत्नी को बीच बचाव किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा। पीड़ित की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि वे सपरिवार देवकाली स्थित पल्लवी बाटी चोखा रेस्टोरेट गई थीं । भोजन करने के बाद बाहर निकलते समय मेरी बेटी व मुझ पर छीटाकंशी की गई । जिसका मेरे द्वारा प्रतिरोध किया गया तो पास खड़े 5 से 6 लोगो में से एक ने कोहनी लगाते हुए हमसे अश्लील हरकत की। और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा, जिससे वहाँ पास खड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहां मौके पर अखिलेश पाण्डेय एवं उसके 5-6 सहयोगी मित्र जो कि नशे में धुत थे। मेरे परिवार पर लोहे की राड व धारदार हथियार एवं रेस्टोरेंट से लोहे का नुकीला पलटा / कलछुल लेकर जानलेवा हमला करते हुए मेरे परिवार पर टूट पड़े । जिससे पति, बेटे एवं अन्य पारिवारिक सदस्य को काफी चोटें आई । उसके परिवार के लोग जन जब जान बचाकर भागने लगे तो सभी युवक एकमत होकर अखिलेश पांडेय पुत्र रमेश कुमार पाण्डेय नि. अलीपुर खजुरी के ललकारने पर लाठी डण्डा एवं धारदार हथियार लेकर डौड़े वं गाड़ी रोककर मारने की नियत से गाड़ी के ओर आए। गाड़ी का शीशा लाक होने की नाते लोहे की राड से गाड़ी पर प्रहार करने लगे, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।