जालंधर में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत:28 वर्षीय डीजे संचालक को हॉर्ट-अटैक आया, सदमे में ताई की भी तोड़ा दम

जालंधर में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत:28 वर्षीय डीजे संचालक को हॉर्ट-अटैक आया, सदमे में ताई की भी तोड़ा दम

जालंधर में भार्गव कैंप के पास एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। पहले 28 वर्षीय डीजे संचालक राहुल की हॉर्ट अटैक से मौत हुई। इसकी खबर सुनकर राहुल की ताई मधु की सदमे में मौत हो गई। परिवार में एक कुछ घंटों के अंतराल में दो सदस्यों की मौत से शोक की लहर है। आशंका जताई जा रही है कि ताई की मौत भी हॉर्ट अटैक आने से ही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार डीजे का काम करने वाले राहुल को उसकी ताई बहुत प्यार करती थी, क्योंकि उसके कोई बेटा या बेटी नहीं थी। इसलिए राहुल को अपना बेटा मानती थी। 2 पारिवारिक सदस्यों की मौत से मोहल्ले में शोक भार्गव कैंप में देर रात राहुल को हॉर्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जब इस बारे में परिवार को पता चला तो ताई भी की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनकी ही मौत हो गई। राहुल ही अपनी ताई की देखरेख करता था। एक साथ दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। फिलहाल मामले में ना तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की है और ना ही परिवार ने कुछ खुलकर बताया है। दो लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं राहुल परिवार का अर्निंग हैंड था। जालंधर में भार्गव कैंप के पास एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। पहले 28 वर्षीय डीजे संचालक राहुल की हॉर्ट अटैक से मौत हुई। इसकी खबर सुनकर राहुल की ताई मधु की सदमे में मौत हो गई। परिवार में एक कुछ घंटों के अंतराल में दो सदस्यों की मौत से शोक की लहर है। आशंका जताई जा रही है कि ताई की मौत भी हॉर्ट अटैक आने से ही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार डीजे का काम करने वाले राहुल को उसकी ताई बहुत प्यार करती थी, क्योंकि उसके कोई बेटा या बेटी नहीं थी। इसलिए राहुल को अपना बेटा मानती थी। 2 पारिवारिक सदस्यों की मौत से मोहल्ले में शोक भार्गव कैंप में देर रात राहुल को हॉर्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जब इस बारे में परिवार को पता चला तो ताई भी की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनकी ही मौत हो गई। राहुल ही अपनी ताई की देखरेख करता था। एक साथ दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। फिलहाल मामले में ना तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की है और ना ही परिवार ने कुछ खुलकर बताया है। दो लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं राहुल परिवार का अर्निंग हैंड था।   पंजाब | दैनिक भास्कर