Basti News: लुटेरों ने पहले पोल्ट्री वैन लूटी, फिर की मुर्गा पार्टी! बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

Basti News: लुटेरों ने पहले पोल्ट्री वैन लूटी, फिर की मुर्गा पार्टी! बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो मुर्गे खाने के इतने शौकीन थे कि वे राह चलते मुर्गे से भरी पिकअप ही लूटते और फिर मुर्गा पार्टी करते थे. इस गैंग ने मुर्गा पार्टी के चक्कर में एक की हत्या तक कर दी और मुर्गे से भरी वैन लूटकर पार्टी करने चले गए. मुर्गियों से लदी पोल्ट्री वैन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छावनी पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में पोल्ट्री वैन से लूट करने वाले 07 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरूद्ध छावनी थाने में धारा 392, 394 395, 412, 201, 397 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपियों में बबलू अहमद, विजेन्द्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, संतोष कुमार और इस्लाम अहमद शामिल हैं. सभी गोंडा जिले के रहने वाले हैं. इनका अपराध करने का क्षेत्र गोण्डा रहा है. इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से दो अदद पिकप, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो, एक तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है.8 जून को दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम धरौली पुरे अयोध्या, दूबे पुरवा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या ने छावनी पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले तीन अज्ञात बद&zwnj;माशों ने बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से उनकी पिकप को ओवर टेक किया. फिर उन्हें और ड्राइवर को जबरिया स्कार्पियो में बैठा लिया और बाद में मोबाइल छीन लेने के उपरांत पिकप को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदमाशों के पास से 40 हजार रुपये बरामद</strong><br />गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि 4 जून को विक्रमजोत व छावनी के बीच स्थित एचपी पेट्रोल पम्प से पहले मुर्गा लदे हुए एक पिकप को लूट कर उसके चालक व खलासी के मोबाइल को छीन कर उसे कुचल कर सरयू नदी में फेंक दिया. इसके बाद पिकप गाड़ी को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने सड़क किनारे छोड़कर चले गए थे. हम सभी साथी लूटे हुए मुर्गों को खाने व अलग-अलग जगह पर बेच कर प्राप्त पैसों को आने जाने, तेल पानी व खाने-पीने आदि में खर्च कर दिए हैं. कुल रुपये 40,000 बचे थे जो पुलिस ने बरामद कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें : <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-cm-yogi-adityanath-expressed-grief-over-jammu-kashmir-reasi-terror-attack-on-pilgrims-bus-2711397″><strong>जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सीएम योगी ने जताया दुख, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो मुर्गे खाने के इतने शौकीन थे कि वे राह चलते मुर्गे से भरी पिकअप ही लूटते और फिर मुर्गा पार्टी करते थे. इस गैंग ने मुर्गा पार्टी के चक्कर में एक की हत्या तक कर दी और मुर्गे से भरी वैन लूटकर पार्टी करने चले गए. मुर्गियों से लदी पोल्ट्री वैन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छावनी पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में पोल्ट्री वैन से लूट करने वाले 07 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरूद्ध छावनी थाने में धारा 392, 394 395, 412, 201, 397 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपियों में बबलू अहमद, विजेन्द्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, संतोष कुमार और इस्लाम अहमद शामिल हैं. सभी गोंडा जिले के रहने वाले हैं. इनका अपराध करने का क्षेत्र गोण्डा रहा है. इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से दो अदद पिकप, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो, एक तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है.8 जून को दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम धरौली पुरे अयोध्या, दूबे पुरवा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या ने छावनी पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले तीन अज्ञात बद&zwnj;माशों ने बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से उनकी पिकप को ओवर टेक किया. फिर उन्हें और ड्राइवर को जबरिया स्कार्पियो में बैठा लिया और बाद में मोबाइल छीन लेने के उपरांत पिकप को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदमाशों के पास से 40 हजार रुपये बरामद</strong><br />गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि 4 जून को विक्रमजोत व छावनी के बीच स्थित एचपी पेट्रोल पम्प से पहले मुर्गा लदे हुए एक पिकप को लूट कर उसके चालक व खलासी के मोबाइल को छीन कर उसे कुचल कर सरयू नदी में फेंक दिया. इसके बाद पिकप गाड़ी को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने सड़क किनारे छोड़कर चले गए थे. हम सभी साथी लूटे हुए मुर्गों को खाने व अलग-अलग जगह पर बेच कर प्राप्त पैसों को आने जाने, तेल पानी व खाने-पीने आदि में खर्च कर दिए हैं. कुल रुपये 40,000 बचे थे जो पुलिस ने बरामद कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें : <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-cm-yogi-adityanath-expressed-grief-over-jammu-kashmir-reasi-terror-attack-on-pilgrims-bus-2711397″><strong>जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सीएम योगी ने जताया दुख, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड PM Modi Oath Ceremony: महाराष्ट्र के इन छह नेताओं को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, जानिए उनके बारे में सबकुछ