यूपी की कल की 10 बड़ी खबरें:योगी बोले- सनातन विरोधियों पर गदा चलेगी; डॉक्टर का सुसाइड; सरकारी नौकरी के लिए मां को पत्नी बनाया आज अखबार नहीं आएगा, लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप पर आपके जिले और उत्तर प्रदेश की हर जरूरी खबर मिलेगी। यहां पढ़िए कल की प्रदेश की 10 बड़ी खबरें… 1- बांके बिहारी के राजा रामचंद्र रूप में दर्शन, वाराणसी में अस्सी घाट पर 1100 दीप जले यूपी में दिवाली धूमधाम से मनाई गई। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत सभी जिलों में जश्न का माहौल रहा। वाराणसी में अस्सी घाट पर 1100 दीप जलाए गए। गंगा आरती के दौरान आतिशबाजी हुई। विश्वनाथ कॉरिडोर को दुल्हन की तरह सजाया गया। मथुरा में दिवाली पर बांके बिहारी मंदिर ने राजा रामचंद्र रूप में दर्शन दिए। अयोध्या में रामलला ने डिजाइनर कपड़े पहने। पूरी खबर पढ़ें 2- दिवाली पर घर में सिलेंडर में विस्फोट, पति-पत्नी की मौत, कानपुर में बॉडी के चीथड़े दीवारों पर चिपके कानपुर में दिवाली पर सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में पति- पत्नी की मौत हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि बॉडी के चीथड़े उड़कर दीवार से चिपक गए। मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पड़ोस के 6 मकानों में दरारें आ गईं। खिड़कियों के कांच टूट गए। कार और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। पूरी खबर पढ़ें 3- योगी बोले- बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी, ये समय चैन से सोने का नहीं; फिर कहा- बटेंगे तो कटेंगे सीएम योगी दिवाली पर अयोध्या के कारसेवकपुरम पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर कहा- हम बटेंगे तो कटेंगे। ये समय चैन से सोने का नहीं है। जो सोएगा, वो खोएगा। बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी। सनातन और भारत को नुकसान पहुंचाना अब नहीं चलेगा। पूरी खबर पढ़ें 4- संभल में डॉक्टर से किया सुसाइड, 8 दिन पहले पत्नी से हुआ था विवाद, मायके जाने के बाद नहीं लौट रही थी
संभल में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पत्नी अपने मायके जाकर रहने लगी। त्योहार पर ससुराल वापस नहीं आने पर पति ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक ने अपने पीछे दो बेटों एवं पत्नी के अलावा माता-पिता को छोड़ा है। पुलिस के मुताबिक दोनों का 8 दिन पहले झगड़ा हुआ था। पूरी खबर पढ़ें 5 – बदायूं में परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत, मैक्स ने ऑटो को टक्कर मारी, नोएडा से दिवाली मनाने बरेली जा रहे थे बदायूं में तेज रफ्तार मैक्स (पिकअप) ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें पति-पत्नी और बेटा-बेटी यानी एक परिवार के 4 लोग शामिल हैं। सभी दिवाली मनाने नोएडा से बरेली अपने घर जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव सड़क पर कई फीट दूर तक बिखर गए। पूरी खबर पढ़ें 6-पार्टी करने के लिए पुलिसवालों ने दी फर्जी सूचना, राहगीर के मोबाइल से कंट्रोल रूम में फोन कर कहा-बवाल हो गया मेरठ पुलिस ने पार्टी में जाने के लिए कंट्रोल रूम पर बवाल की फर्जी सूचना भेज दी। PRV पर तैनात पुलिस वालों कहा- बवाल हो गया है। जहां पार्टी होनी थी, वहां की लोकेशन बता दी। इसके बाद कंट्रोल रूम मैसेज सर्कुलेट होते ही, खुद को मौके पर हाजिर दिखा दिया, फिर पार्टी करने चले गए। पूरी खबर पढ़ें 7- प्रेमानंद महाराज ने रामलला जैसा स्वरूप देख जोड़े हाथ, वृंदावन में रात 2 बजे हूबहू प्रतिमा जैसे वेश में खड़ा था बच्चा मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज ने बच्चे का रामलला जैसा स्वरूप देखकर हाथ जोड़े। गुरुवार रात 2 बजकर 15 मिनट पर प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम जा रहे थे। भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए दोनों तरफ राधा रानी-श्रीकृष्ण का उद्घोष कर रहे थे। भक्तों के बीच एक बच्चा रामलला की हूबहू प्रतिमा जैसी वेशभूषा में खड़ा था। उसे देखकर प्रेमानंद महाराज रुक गए। पूरी खबर पढ़ें 9- सरकारी नौकरी के लिए मां को बना दिया पत्नी, कानपुर में बेटी ने पिता की सरकारी नौकरी हड़पने के लिए की जालसाजी
कानपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी पाने के लिए एक परिवार में आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मां और बेटी आमने-सामने आ गए। बेटी ने नौकरी हथियाने के लिए पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया, उसमें अपनी दादी को पिता की पत्नी दर्शा दिया। पूरी खबर पढ़ें 9- मेरठ में जिंदा युवक का होने जा रहा था पोस्टमार्टम, बोला- मैं जिंदा हूं; ICU में कराया भर्ती, मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही मेरठ मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाह की घटना सामने आई है। यहां इलाज के दौरान एक जिंदा युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जिंदा युवक को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया। जब युवक को स्ट्रेचर पर पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने देखा कि उसकी सांसें चल रही हैं। इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। पूरी खबर पढ़ें 10- मेरठ में रिटायर्ड प्रोफेसर पति-पत्नी से 3.10 करोड़ की ठगी:शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर फंसाया, एक भी शेयर नहीं खरीदे
मेरठ में साइबर ठगों ने रिटायर प्रोफेसर पति-पत्नी से 3.10 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफा का झांसा दिया। जब पति-पत्नी को ठगी का पता चला, तब तक सारी रकम खाते से निकल चुकी थी। पीड़ित दंपती ने मेरठ SSP से बुधवार को शिकायत की। पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई। पूरी खबर पढ़ें