सोमवार शाम को हरियाणा के करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने न सिर्फ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप पर टिप्पणी की, बल्कि कांग्रेस के सूरजेवाला पर भी तंज कस दिया और हरियाणा में 80 सीट वाले ब्यान पर पलटवार कर आइना दिखाने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने खनौरी में धरने में शामिल टीएमसी के नेताओं पर भी देश व प्रदेश का भाईचारा खराब करने के आरोप लगा दिए। कांग्रेस और आप के बर्तन छिड़ गए कुरूक्षेत्र में सीट हारने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उन लोगों का हेतु कोई देश या प्रदेश की सेवा करना नहीं था, वो अपने स्वार्थ भाव से एकत्रित हुए थे और उनका स्वार्थ पूरा नहीं हुआ तो बर्तन की तरह वे छिड़ गए। अगर वे जीत भी जाते तो फिर भी वे इकट्ठे नहीं रह पाते, क्योंकि उनमें सबसे पहले कौन वाली लड़ाई छिड़ जाती। उसके अंदर लाेगाें का भी नुकसान होता। प्रदेश और देश का भी नुकसान होता। उन लोगों ने पाप किए है, भ्रष्टाचार किए है और ये लोग अपने पापों और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इकट्ठे हुए थे। पहले भी हो चुकी सूरजेवाला की हालत खस्ता हरियाणा में कांग्रेस की 80 सीटों वाले सुरजेवाला के ब्यान पर सीएम ने तंज कसा और कहा कि सुरजेवाला खुद ही बता दे कि कौन सी सीट पर लड़ेंगे, उनको पता चल जाएगा कि 80 सीटे आएगी या कितनी आएगी। जिस प्रकार से पहले सूरजेवाला की हालत खस्ता हुई है। चाहे वे जींद से या नरवाना से लड़े है या फिर कैथल से लड़े है, उनको लोगों ने आइना दिखाने का काम किया है कि जब वे सत्ता के अंदर थे तब उनके अंदर बड़ा अहंकार था, उनको नीचे गरीब व्यक्ति दिखाई नहीं देता था और हमें खुशी है कि उन्होंने जो समस्याएं गरीब लोगों के लिए पैदा की हुई थी, उनका हमने समाधान किया है। आज 100-100 गज के प्लॉट थे, जिसके लिए लोग लंबे समय से सफर कर रहे थे, कांग्रेस ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना बनाकर लोगों को लॉलीपॉप देने का काम किया था। महात्मा गांधी का नाम भी डूबोने का किया काम CM ने कहा कि कांग्रेस ने तो महात्मा गांधी जी का भी नाम डूबोने का काम किया है, लोग लगातार चक्कर काट रहे थे और कांग्रेस को गाली दे रहे थे, क्योंकि प्लॉट के लिए कांग्रेस ने कह तो दिया था, लेकिन न तो कही पर प्लॉट है और न ही कही पर कागज है और न ही कही पर पॉजेशन है। न ही पात्र का कोई कब्जा था, क्योंकि कब्जा भी कोई ओर ही किए बैठा था। कांग्रेस ने खाली बोल दिया कि प्लॉट ले लो। अब बीजेपी ने इसको सुनिश्चित किया है, कि हर व्यक्ति को उसका कब्जा भी हम देंगे। उसके कागज भी देंगे और 100 गज का प्लॉट भी देंगे। अगर कही पर जमीन नहीं है और पात्र जमीन खरीदेगा तो उसका एक लाख रुपया भी दिया जाएगा। TMC के ढर्रे पर चल रही है कांग्रेस जींद के खनौरी में TMC के पांच सांसद धरना स्थल पर पहुंचे, जिस पर सीएम ने कहा कि TMC ने जिस तरह का काम केरल के अंदर किया है और उसी ढर्रे पर चलते हुए कांग्रेस ने काम किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है देश के अंदर, कि SC और BC के आरक्षण को एक धर्म के आधार पर इन्होंने देने का काम किया है। यही काम कांग्रेस नेत कर्नाटक के अंदर किया है और यही काम TMC की नेता केरल के अंदर कर रही है। एक सोची समझी योजना के तहत देश के अंदर एक इस प्रकार का भाईचारा खराब करने का काम किया जा रहा है। देश के लोग अब समझ चुके है, इन पार्टियों के नेताओं का चेहरा देख चुके है और आने वाले समय में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा। जिस प्रकार इन्होंने झूठ बोलकर नीव खड़ी की है, यह ढह जाएगी। सोमवार शाम को हरियाणा के करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने न सिर्फ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप पर टिप्पणी की, बल्कि कांग्रेस के सूरजेवाला पर भी तंज कस दिया और हरियाणा में 80 सीट वाले ब्यान पर पलटवार कर आइना दिखाने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने खनौरी में धरने में शामिल टीएमसी के नेताओं पर भी देश व प्रदेश का भाईचारा खराब करने के आरोप लगा दिए। कांग्रेस और आप के बर्तन छिड़ गए कुरूक्षेत्र में सीट हारने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उन लोगों का हेतु कोई देश या प्रदेश की सेवा करना नहीं था, वो अपने स्वार्थ भाव से एकत्रित हुए थे और उनका स्वार्थ पूरा नहीं हुआ तो बर्तन की तरह वे छिड़ गए। अगर वे जीत भी जाते तो फिर भी वे इकट्ठे नहीं रह पाते, क्योंकि उनमें सबसे पहले कौन वाली लड़ाई छिड़ जाती। उसके अंदर लाेगाें का भी नुकसान होता। प्रदेश और देश का भी नुकसान होता। उन लोगों ने पाप किए है, भ्रष्टाचार किए है और ये लोग अपने पापों और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इकट्ठे हुए थे। पहले भी हो चुकी सूरजेवाला की हालत खस्ता हरियाणा में कांग्रेस की 80 सीटों वाले सुरजेवाला के ब्यान पर सीएम ने तंज कसा और कहा कि सुरजेवाला खुद ही बता दे कि कौन सी सीट पर लड़ेंगे, उनको पता चल जाएगा कि 80 सीटे आएगी या कितनी आएगी। जिस प्रकार से पहले सूरजेवाला की हालत खस्ता हुई है। चाहे वे जींद से या नरवाना से लड़े है या फिर कैथल से लड़े है, उनको लोगों ने आइना दिखाने का काम किया है कि जब वे सत्ता के अंदर थे तब उनके अंदर बड़ा अहंकार था, उनको नीचे गरीब व्यक्ति दिखाई नहीं देता था और हमें खुशी है कि उन्होंने जो समस्याएं गरीब लोगों के लिए पैदा की हुई थी, उनका हमने समाधान किया है। आज 100-100 गज के प्लॉट थे, जिसके लिए लोग लंबे समय से सफर कर रहे थे, कांग्रेस ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना बनाकर लोगों को लॉलीपॉप देने का काम किया था। महात्मा गांधी का नाम भी डूबोने का किया काम CM ने कहा कि कांग्रेस ने तो महात्मा गांधी जी का भी नाम डूबोने का काम किया है, लोग लगातार चक्कर काट रहे थे और कांग्रेस को गाली दे रहे थे, क्योंकि प्लॉट के लिए कांग्रेस ने कह तो दिया था, लेकिन न तो कही पर प्लॉट है और न ही कही पर कागज है और न ही कही पर पॉजेशन है। न ही पात्र का कोई कब्जा था, क्योंकि कब्जा भी कोई ओर ही किए बैठा था। कांग्रेस ने खाली बोल दिया कि प्लॉट ले लो। अब बीजेपी ने इसको सुनिश्चित किया है, कि हर व्यक्ति को उसका कब्जा भी हम देंगे। उसके कागज भी देंगे और 100 गज का प्लॉट भी देंगे। अगर कही पर जमीन नहीं है और पात्र जमीन खरीदेगा तो उसका एक लाख रुपया भी दिया जाएगा। TMC के ढर्रे पर चल रही है कांग्रेस जींद के खनौरी में TMC के पांच सांसद धरना स्थल पर पहुंचे, जिस पर सीएम ने कहा कि TMC ने जिस तरह का काम केरल के अंदर किया है और उसी ढर्रे पर चलते हुए कांग्रेस ने काम किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है देश के अंदर, कि SC और BC के आरक्षण को एक धर्म के आधार पर इन्होंने देने का काम किया है। यही काम कांग्रेस नेत कर्नाटक के अंदर किया है और यही काम TMC की नेता केरल के अंदर कर रही है। एक सोची समझी योजना के तहत देश के अंदर एक इस प्रकार का भाईचारा खराब करने का काम किया जा रहा है। देश के लोग अब समझ चुके है, इन पार्टियों के नेताओं का चेहरा देख चुके है और आने वाले समय में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा। जिस प्रकार इन्होंने झूठ बोलकर नीव खड़ी की है, यह ढह जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में पुलिस कर्मचारी बनकर दहेज के पैसे लूटे:चोरी की बाइक कहकर रुकवाया, शोर मचाया तो सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा
हरियाणा में पुलिस कर्मचारी बनकर दहेज के पैसे लूटे:चोरी की बाइक कहकर रुकवाया, शोर मचाया तो सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा हरियाणा के पलवल में 2 लुटेरों ने नकली पुलिस कर्मचारी बनकर युवक से दहेज के 45 हजार रुपए रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उससे कहा कि ये चोरी की बाइक है। जब युवक को शक हुआ कि ये पुलिसवाले नहीं है तो उसने शोर मचा दिया। लुटेरों ने उसके सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा और पैसे लेकर फरार हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने पुलिस को शिकायत में क्या कहा… भतीजे को शादी में कैश-बाइक मिली आलीमेवल गांव निवासी रहीस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को वह अपने भतीजे की शादी में तावड़ू के सुनारी गांव गया था। शादी में दहेज के रूप में भतीजे को बाइक व 51 हजार रुपए मिले। जिनमें से उसके भाई ने उसे 45 हजार रुपए व बाइक को देकर गांव भेज दिया। स्कूटी सवार युवकों ने कहा- बाइक चोरी की है वह नई बाइक पर अपने 2 छोटे भतीजों के साथ आलीमेव गांव जा रहा था। उटावड़-कोट गांव के बीच शाम के करीब पौने 7 बजे जब वह बालाजी भट्टा के पास पहुंचा तो सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर 2 युवक आए। बाइक के साइड में आने के बाद उन्होंने कहा कि ये चोरी की बाइक है। यह सुनकर वह रुक गया। उसने स्कूटी सवार युवकों को बताया कि यह बाइक उसके भतीजे को शादी में मिली है। शर्ट की जेब से पैसे निकाले तभी स्कूटी से एक युवक उतरा और कहा कि बाइक के कागजात दिखाओ। उसे लगा कि पुलिस कर्मचारी हैं। उस युवक ने जैसे ही आगे पैर रखा तो वह लंगड़ा था। यह देखकर उसे शक हुआ कि ये पुलिस वाला नहीं हो सकता। उसने चोर-चोर का शोर मचा दिया। तभी एक युवक ने हाथ में पकड़ी रिवॉल्वर से उसके सिर पर वार किया और शर्ट की जेब से 45 हजार रुपए लूट लिए। रिवॉल्वर-कारतूस छोड़कर भागे उसने विरोध करने की कोशिश कि तो युवक की रिवॉल्वर उसके हाथ में आ गई। आवाज सुनकर भट्टे पर काम कर रहे लोग वहां आ गए। जिस पर युवक रिवॉल्वर और कारतूस वहीं छोड़कर फरार हो गए। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने ताऊ के बेटे जाहिद और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और रिवॉल्वर और कारतूस को कब्जे में ले लिया। *********************************** पंजाब की ये खबर भी पढ़ें :- जालंधर में दूल्हे को लेने जा रही फूलों से सजी लिमोजिन कार का चालान पंजाब के जालंधर में रविवार (24 नवंबर) रात पुलिस ने शादी के लिए फूलों से सजी लिमोजिन कार का 6 हजार रुपए का चालान कर दिया। कार पर काले शीशे लगे हुए थे। ड्राइवर श्री गुरुद्वारा साहिब से दूल्हे को लेने जा रहा था। रास्ते में नाके पर पुलिस ने कार रुकवा ली। पूरी खबर पढ़ें
कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत
कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत गांव दुसेरपुर में चोर रात के समय गांव के ब्रह्मानंद मंदिर से हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने कमेटी मेंबर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी मोती राम ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गांव में बने गुरु ब्रह्मानंद मंदिर में कमेटी का मेंबर है। गांव में गुरु ब्रह्मानंद का मंदिर है जिसमें पत्थर लगाने का काम चल रहा है। रात का दिया वारदात को अंजाम 14 जनवरी को काम में लगे सभी मिस्त्री व मजदूर अपना काम निपटाकर घर चले गए। रात को उक्त मंदिर से अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गए। चोरों ने मंदिर से 350 स्टील की थाली, लगभग 100 स्टील के गिलास, सिल्वर की 15 बाल्टियां, लगभग 500 स्टील के चम्मच, चावल व चीनी से भरे दो पीपे, आधा पीपा देसी घी का, सिल्वर के दो बडे टब, 15 डोरी/डोंगे, दो छत वाले पंखे, एम्पलीफायर डेक, माइक, एक 500 रुपए की माला व राज मिस्त्री का सारा सामान जैसे पत्थर काटने वाली मशीन और कटर चोरी कर लिए। चोरों के बारे में अभी तक नहीं मिली जानकारी यह सभी सामान मंदिर के कमरे में रखा था जिसका ताला तोड़ कर सामान चुराया गया है। उन्होंने पूरे गांव व आस-पास के गांवों में भी पता कर लिया, लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों रुपए है। गुहला थाना के एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।
Haryana: First they hit a cow, then attacked the family when they protested
The victim has accused the other party’s family of attacking him. Two members of the other party’s family have also…