<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Mein Barish:</strong> उत्तर प्रदेश में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भारत मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की लखनऊ इकाई के अनुसार मेरठ, बागपत, गाजियाबाद समेत कई जिलों में लोगों को हीटवेव से सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद,बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बस्ती में भी हीट वेव की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट और प्रयागराज में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जून को समूचे यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. राज्य के कुछ जिलों में लू चल सकती है. ललितपुर, मीरजापुर, संतरविदासनगर, वाराणसी,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कन्नौज, मैनपुरी में हीटवेव के आसार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिलावार बात करें तो आगरा में 43.5, अलीगढ़ में 44.2, अयोध्या में 41.5, आजमगढ़ में 44.0, बागपत में 45.7, बहराइच में 44.2, बलिया में 43.0, बाराबंकी में 44.4, बरेली में 43.3, भदोही में 44.4, बुलंदशहर में 42.0, चंदौली में 45.1, चित्रकूट 44.7 और इटावा में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फतेहपुर में 44.8, फुरसतगंज में 44.4, गाजीपुर में 44.8, गोरखपुर में 43.1, हमीरपुर में 45.2, हरदोई में 42.0, जौनपुर में 43.7, झांसी में 38.7, कन्नौज में 42.6, कानपुर में 43.6, लखनऊ में 43.8, मेरठ में 42.1, मैनपुरी में 40.7, प्रयागराज में 46.3, शाहजहांपुर 42.2, वाराणसी में 45.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-s-ayushi-patel-appeals-hc-against-neet-results-raised-question-on-torn-omr-sheet-2712193″><strong>NEET Results के खिलाफ HC पहुंची लखनऊ की आयुषी पटेल, फटी OMR शीट उठाए सवाल</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Mein Barish:</strong> उत्तर प्रदेश में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भारत मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की लखनऊ इकाई के अनुसार मेरठ, बागपत, गाजियाबाद समेत कई जिलों में लोगों को हीटवेव से सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद,बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बस्ती में भी हीट वेव की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट और प्रयागराज में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जून को समूचे यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. राज्य के कुछ जिलों में लू चल सकती है. ललितपुर, मीरजापुर, संतरविदासनगर, वाराणसी,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कन्नौज, मैनपुरी में हीटवेव के आसार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिलावार बात करें तो आगरा में 43.5, अलीगढ़ में 44.2, अयोध्या में 41.5, आजमगढ़ में 44.0, बागपत में 45.7, बहराइच में 44.2, बलिया में 43.0, बाराबंकी में 44.4, बरेली में 43.3, भदोही में 44.4, बुलंदशहर में 42.0, चंदौली में 45.1, चित्रकूट 44.7 और इटावा में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फतेहपुर में 44.8, फुरसतगंज में 44.4, गाजीपुर में 44.8, गोरखपुर में 43.1, हमीरपुर में 45.2, हरदोई में 42.0, जौनपुर में 43.7, झांसी में 38.7, कन्नौज में 42.6, कानपुर में 43.6, लखनऊ में 43.8, मेरठ में 42.1, मैनपुरी में 40.7, प्रयागराज में 46.3, शाहजहांपुर 42.2, वाराणसी में 45.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-s-ayushi-patel-appeals-hc-against-neet-results-raised-question-on-torn-omr-sheet-2712193″><strong>NEET Results के खिलाफ HC पहुंची लखनऊ की आयुषी पटेल, फटी OMR शीट उठाए सवाल</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Lalu Prasad Yadav Birthday: 77वें जन्मदिन पर लालू यादव काटेंगे 77 पाउंड का केक, रोहिणी आचार्य ने इस तरह दी बधाई