हिमाचल में BJP विधायक दल की मीटिंग आज:नेता प्रतिपक्ष ने शिमला में बुलाई, विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर होगी चर्चा

हिमाचल में BJP विधायक दल की मीटिंग आज:नेता प्रतिपक्ष ने शिमला में बुलाई, विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर होगी चर्चा

हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज शाम को शिमला में भाजपा विधायक दल की मीटिंग लेंगे। इसमें हिमाचल विधानसभा में कल होने वाले नवनियुक्त विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह और बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त को लेकर भी चर्चा होगी। BJP विधायक दल में सुधीर शर्मा और इंद्र दत्त लखनपाल भी शामिल होंगे, जो भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव जीते हैं। धर्मशाला से सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल तीन-तीन बार पहले भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू से अनबन के बाद राज्यसभा चुनाव के दौरान इन दोनों ने कांग्रेस से बगावत की थी। इसके बाद स्पीकर विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया ने इन दोनों विधायकों सहित कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को डिस्क्वालिफाइ किया। अब छह सीटों पर विधायक चुन लिए गए हैं। विधानसभा में कल इनका शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। नवनियुक्त विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया लाइब्रेरी हॉल में शपथ दिलाएंगे। कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग कल इससे पहले भारतीय जनता पार्टी आज विधायक दल मीटिंग करने जा रही है, जबकि कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग कल सुबह होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पीटरहॉफ में विधायक दल की मीटिंग लेंगे। कल ये विधायक लेंगे शपथ लाहौल स्पीति से कांग्रेस की अनुराधा राणा, सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज शाम को शिमला में भाजपा विधायक दल की मीटिंग लेंगे। इसमें हिमाचल विधानसभा में कल होने वाले नवनियुक्त विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह और बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त को लेकर भी चर्चा होगी। BJP विधायक दल में सुधीर शर्मा और इंद्र दत्त लखनपाल भी शामिल होंगे, जो भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव जीते हैं। धर्मशाला से सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल तीन-तीन बार पहले भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू से अनबन के बाद राज्यसभा चुनाव के दौरान इन दोनों ने कांग्रेस से बगावत की थी। इसके बाद स्पीकर विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया ने इन दोनों विधायकों सहित कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को डिस्क्वालिफाइ किया। अब छह सीटों पर विधायक चुन लिए गए हैं। विधानसभा में कल इनका शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। नवनियुक्त विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया लाइब्रेरी हॉल में शपथ दिलाएंगे। कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग कल इससे पहले भारतीय जनता पार्टी आज विधायक दल मीटिंग करने जा रही है, जबकि कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग कल सुबह होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पीटरहॉफ में विधायक दल की मीटिंग लेंगे। कल ये विधायक लेंगे शपथ लाहौल स्पीति से कांग्रेस की अनुराधा राणा, सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर