हमीरपुर में डॉ. ​​​​​​​पुष्पेंद्र का टिकट काट सकती है कांग्रेस:जातीय समीकरण वजह; नालागढ़ में बाबा हरदीप, देहरा से राजेश हो सकती हैं कैंडिडेट

हमीरपुर में डॉ. ​​​​​​​पुष्पेंद्र का टिकट काट सकती है कांग्रेस:जातीय समीकरण वजह; नालागढ़ में बाबा हरदीप, देहरा से राजेश हो सकती हैं कैंडिडेट

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस तीन विधानसभा उप चुनाव के टिकट जल्द तय कर सकती है। हमीरपुर में सुनील शर्मा (बिट्टू), नालागढ़ में बाबा हरदीप और देहरा में डॉ. राजेश का नाम आगे माना जा रहा है। हमीरपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का कांग्रेस टिकट काट सकती है। सूत्रों बताते हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने राजनीतिक सलाहाकार सुनील शर्मा बिट्टू को टिकट देने के संकेत दे दिए हैं। उन्हें तैयारियों में जुट जाने को कह दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे के सामने कांग्रेस भी ब्राह्मण उतारना चाह रही है। इस सीट पर बीजेपी पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को मैदान में उतार सकती है। इसलिए कांग्रेस भी यहां 2022 के प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र को टिकट न देकर सुनील बिट्टू को प्रत्याशी बना सकती है। डॉ. पुष्पेंद्र राजपूत चेहरा है। जातीय समीकरण उनके टिकट पर भारी पड़ सकते हैं। हालांकि डॉ. पुष्पेंद्र साल 2022 में चुनाव हारने के बाद से बीते 18 महीने के दौरान निरंतर जनता के बीच सक्रिय रहे हैं और जनता में उनकी अच्छी साख मानी जा रही है। बाबा हरदीप का इसलिए कट सकता है टिकट सोलन जिला नालागढ़ विधानसभा सीट पर होलीलॉज गुट के बाबा हरदीप को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री सुक्खू नालागढ़ सीट को जीतने के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लखविंदर राणा को कांग्रेस में शामिल करा सकते हैं। कांग्रेस यदि लखविंदर राणा को टिकट ऑफर करती है तो राणा की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, क्योंकि इस सीट से बीजेपी ने निर्दलीय पूर्व विधायक केएल ठाकुर को टिकट देने का भरोसा दे रखा है। ऐसे में यदि लखविंदर राणा की कांग्रेस में वापसी हुई तो होलीलॉज खेमे के हरदीप बाबा का टिकट कटना तय है। राणा की वापसी नहीं हुई तो बाबा हरदीप का टिकट पक्का माना जा रहा है। देहरा में डॉ. राजेश पर फिर दाव खेल सकती है कांग्रेस उधर, कांगड़ा जिला की देहरा सीट पर डॉ. राजेश का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि टिकट के तलबगारों में यहां से केसीसी बैंक के डायरेक्टर सुनील शर्मा और मत्सय कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर का नाम भी बताया जा रहा है। 10 जुलाई को चुनाव हिमाचल प्रदेश में आगामी 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। इसके लिए कल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और कल से 21 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 13 जुलाई को इनके रिजल्ट आएंगे और 15 जुलाई को तीनों जिले हमीरपुर, सोलन​​​​​​​ और कांगड़ा में आदर्श चुनाव आचार संहिता हट जाएगी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस तीन विधानसभा उप चुनाव के टिकट जल्द तय कर सकती है। हमीरपुर में सुनील शर्मा (बिट्टू), नालागढ़ में बाबा हरदीप और देहरा में डॉ. राजेश का नाम आगे माना जा रहा है। हमीरपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का कांग्रेस टिकट काट सकती है। सूत्रों बताते हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने राजनीतिक सलाहाकार सुनील शर्मा बिट्टू को टिकट देने के संकेत दे दिए हैं। उन्हें तैयारियों में जुट जाने को कह दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे के सामने कांग्रेस भी ब्राह्मण उतारना चाह रही है। इस सीट पर बीजेपी पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को मैदान में उतार सकती है। इसलिए कांग्रेस भी यहां 2022 के प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र को टिकट न देकर सुनील बिट्टू को प्रत्याशी बना सकती है। डॉ. पुष्पेंद्र राजपूत चेहरा है। जातीय समीकरण उनके टिकट पर भारी पड़ सकते हैं। हालांकि डॉ. पुष्पेंद्र साल 2022 में चुनाव हारने के बाद से बीते 18 महीने के दौरान निरंतर जनता के बीच सक्रिय रहे हैं और जनता में उनकी अच्छी साख मानी जा रही है। बाबा हरदीप का इसलिए कट सकता है टिकट सोलन जिला नालागढ़ विधानसभा सीट पर होलीलॉज गुट के बाबा हरदीप को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री सुक्खू नालागढ़ सीट को जीतने के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लखविंदर राणा को कांग्रेस में शामिल करा सकते हैं। कांग्रेस यदि लखविंदर राणा को टिकट ऑफर करती है तो राणा की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, क्योंकि इस सीट से बीजेपी ने निर्दलीय पूर्व विधायक केएल ठाकुर को टिकट देने का भरोसा दे रखा है। ऐसे में यदि लखविंदर राणा की कांग्रेस में वापसी हुई तो होलीलॉज खेमे के हरदीप बाबा का टिकट कटना तय है। राणा की वापसी नहीं हुई तो बाबा हरदीप का टिकट पक्का माना जा रहा है। देहरा में डॉ. राजेश पर फिर दाव खेल सकती है कांग्रेस उधर, कांगड़ा जिला की देहरा सीट पर डॉ. राजेश का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि टिकट के तलबगारों में यहां से केसीसी बैंक के डायरेक्टर सुनील शर्मा और मत्सय कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर का नाम भी बताया जा रहा है। 10 जुलाई को चुनाव हिमाचल प्रदेश में आगामी 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। इसके लिए कल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और कल से 21 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 13 जुलाई को इनके रिजल्ट आएंगे और 15 जुलाई को तीनों जिले हमीरपुर, सोलन​​​​​​​ और कांगड़ा में आदर्श चुनाव आचार संहिता हट जाएगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर