हरियाणा के पानीपत जिले में सींक पाथरी गांव के पास से गुजर रही एक नहर में श्रीनगर का युवक डूब गया। युवक को डूबे हुए शुक्रवार को तीसरा दिन है। लेकिन, प्रशासन की ओर से उसे ढूंढने में किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है। श्रीनगर और जम्मू से परिजन खुद पानीपत पहुंचे और किसी तरह उसकी तलाश कर रहे है। युवक, यहां ट्रक ड्राइवर के साथ जम्मू से माल लेकर पहुंचा था। फिलहाल, युवक के परिजनों की प्रशासन से अपील है कि उनकी मदद की जाए। 12 जून की सुबह पहुंचा था पानीपत
जानकारी देते हुए शहजाद ने बताया कि वह श्रीनगर का रहने वाला है। लापता युवक रिश्ते में लगने वाला उसका भतीजा शहशाज अहमद(18) है। जोकि जम्मू कश्मीर के कंगनपुर जिला की कांधरवल तहसील का रहने वाला है। वह, ट्रक ड्राइवर के साथ काम करता है। 12 जून को वह ट्रक में माल भरकर पानीपत के सींक गांव आया था। यहां सुबह पहुंचे और दोपहर तक उन्होंने ट्रक को खाली कर दिया था। इसके बाद वे वापस निकलने लगे। इसी दौरान सींक गांव से गुजर रही नहर में उनका नहाने का विचार बन गया। शहशाज, ट्रक ड्राइवर और एक अन्य साथी नहाने के लिए नहर में गए। नहर में नहाते हुए उसने 2 डुबकी लगाई। तीसरी डुबकी में वह डूब गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आया। परिजन बोले- प्रशासन नहीं कर रहा मदद
चाचा ने कहा कि वे पहले ही दिन से प्रशासन से मदद मांग रहे हैं। मगर, पुलिस ने न ही गोताखोर उपलब्ध करवाए। न पुलिस खुद ढूंढ रही और न ही पुलिस ने इस मामले में कागजी कार्रवाई की है। चाचा ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी युवक को तलाशने में मदद की जाए। हरियाणा के पानीपत जिले में सींक पाथरी गांव के पास से गुजर रही एक नहर में श्रीनगर का युवक डूब गया। युवक को डूबे हुए शुक्रवार को तीसरा दिन है। लेकिन, प्रशासन की ओर से उसे ढूंढने में किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है। श्रीनगर और जम्मू से परिजन खुद पानीपत पहुंचे और किसी तरह उसकी तलाश कर रहे है। युवक, यहां ट्रक ड्राइवर के साथ जम्मू से माल लेकर पहुंचा था। फिलहाल, युवक के परिजनों की प्रशासन से अपील है कि उनकी मदद की जाए। 12 जून की सुबह पहुंचा था पानीपत
जानकारी देते हुए शहजाद ने बताया कि वह श्रीनगर का रहने वाला है। लापता युवक रिश्ते में लगने वाला उसका भतीजा शहशाज अहमद(18) है। जोकि जम्मू कश्मीर के कंगनपुर जिला की कांधरवल तहसील का रहने वाला है। वह, ट्रक ड्राइवर के साथ काम करता है। 12 जून को वह ट्रक में माल भरकर पानीपत के सींक गांव आया था। यहां सुबह पहुंचे और दोपहर तक उन्होंने ट्रक को खाली कर दिया था। इसके बाद वे वापस निकलने लगे। इसी दौरान सींक गांव से गुजर रही नहर में उनका नहाने का विचार बन गया। शहशाज, ट्रक ड्राइवर और एक अन्य साथी नहाने के लिए नहर में गए। नहर में नहाते हुए उसने 2 डुबकी लगाई। तीसरी डुबकी में वह डूब गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आया। परिजन बोले- प्रशासन नहीं कर रहा मदद
चाचा ने कहा कि वे पहले ही दिन से प्रशासन से मदद मांग रहे हैं। मगर, पुलिस ने न ही गोताखोर उपलब्ध करवाए। न पुलिस खुद ढूंढ रही और न ही पुलिस ने इस मामले में कागजी कार्रवाई की है। चाचा ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी युवक को तलाशने में मदद की जाए। हरियाणा | दैनिक भास्कर