हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल से फायरिंग कर दी। प्रेमिका 6-7 साल से रिलेशनशिप में थी। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रात 11 बजे की घटना करनाल में नीलोखेड़ी के वार्ड नंबर-1 की निवासी सोफिया गील ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके प्रेमी राजेन्द्र सोलंकी उर्फ बिट्टू ने उसके घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी और बंदूक से फायर किया। यह घटना देर रात करीब 11 बजे की है। सोफिया गील के अनुसार, वह राजेन्द्र सोलंकी के साथ पिछले 7 सालों से रिलेशनशिप में थी। उनके बीच पहले भी कई बार कहासुनी और मारपीट हो चुकी है। एक महीने पहले राजेन्द्र ने उसका iPhone 12 तोड़ दिया था, जिसके बाद सोफिया ने उसके साथ मिलना कम कर दिया था और उससे अलग रहने का फैसला किया था। यह था मामला सोफिया ने बताया कि घटना की रात राजेन्द्र सोलंकी उसके घर निलोखेड़ी आया और ऊपर वाले कमरे में बैठ गया। सोफिया की भाभी प्रीति ने उसे पानी दिया और सोफिया को बताया किया कि राजेन्द्र घर पर आया है। सोफिया और उसकी भाभी प्रीति कमरे में राजेन्द्र के पास बैठकर उससे बात करने लगीं। राजेन्द्र ने अपनी गन बैड पर रख दी और कहा कि यह लाइसेंसी है और वह इसे अपने दुश्मनों से डर के कारण अपने पास रखता है। वह घर पर बैठकर शराब पी रहा था और सोफिया की भाभी ने उसे खाना दिया, लेकिन उसने नहीं खाया। सोफिया ने बार-बार उसे घर से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं गया। जान से मारने की धमकी दी कुछ देर बाद, जब सोफिया कमरे में वापस जा रही थी, तो राजेन्द्र ने अचानक अपनी गन से फायर कर दिया, जिससे गोली चौखट के साथ दीवार में लगी। राजेन्द्र ने तुरंत माफी मांगी और कहा कि गोली गलती से चल गई। जाते-जाते उसने सोफिया को धमकी दी कि वह उसे जान से मार देगा। सोफिया ने घटना के कुछ देर बाद राजेन्द्र से फोन पर संपर्क किया, जिसमें उसने कहा कि गोली गलती से चल गई थी, लेकिन अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो वह उसके और उसके परिवार को जान से मार देगा। राजेन्द्र ने यह भी दावा किया कि वह 500 करोड़ का मालिक है और उसे किसी भी तरह की शिकायत का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पुलिस ने किया मामला दर्ज बुटाना थाना के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सोफिया गील की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल से फायरिंग कर दी। प्रेमिका 6-7 साल से रिलेशनशिप में थी। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रात 11 बजे की घटना करनाल में नीलोखेड़ी के वार्ड नंबर-1 की निवासी सोफिया गील ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके प्रेमी राजेन्द्र सोलंकी उर्फ बिट्टू ने उसके घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी और बंदूक से फायर किया। यह घटना देर रात करीब 11 बजे की है। सोफिया गील के अनुसार, वह राजेन्द्र सोलंकी के साथ पिछले 7 सालों से रिलेशनशिप में थी। उनके बीच पहले भी कई बार कहासुनी और मारपीट हो चुकी है। एक महीने पहले राजेन्द्र ने उसका iPhone 12 तोड़ दिया था, जिसके बाद सोफिया ने उसके साथ मिलना कम कर दिया था और उससे अलग रहने का फैसला किया था। यह था मामला सोफिया ने बताया कि घटना की रात राजेन्द्र सोलंकी उसके घर निलोखेड़ी आया और ऊपर वाले कमरे में बैठ गया। सोफिया की भाभी प्रीति ने उसे पानी दिया और सोफिया को बताया किया कि राजेन्द्र घर पर आया है। सोफिया और उसकी भाभी प्रीति कमरे में राजेन्द्र के पास बैठकर उससे बात करने लगीं। राजेन्द्र ने अपनी गन बैड पर रख दी और कहा कि यह लाइसेंसी है और वह इसे अपने दुश्मनों से डर के कारण अपने पास रखता है। वह घर पर बैठकर शराब पी रहा था और सोफिया की भाभी ने उसे खाना दिया, लेकिन उसने नहीं खाया। सोफिया ने बार-बार उसे घर से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं गया। जान से मारने की धमकी दी कुछ देर बाद, जब सोफिया कमरे में वापस जा रही थी, तो राजेन्द्र ने अचानक अपनी गन से फायर कर दिया, जिससे गोली चौखट के साथ दीवार में लगी। राजेन्द्र ने तुरंत माफी मांगी और कहा कि गोली गलती से चल गई। जाते-जाते उसने सोफिया को धमकी दी कि वह उसे जान से मार देगा। सोफिया ने घटना के कुछ देर बाद राजेन्द्र से फोन पर संपर्क किया, जिसमें उसने कहा कि गोली गलती से चल गई थी, लेकिन अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो वह उसके और उसके परिवार को जान से मार देगा। राजेन्द्र ने यह भी दावा किया कि वह 500 करोड़ का मालिक है और उसे किसी भी तरह की शिकायत का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पुलिस ने किया मामला दर्ज बुटाना थाना के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सोफिया गील की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में होमगार्ड को जड़ा तमाचा:कार साइड में लगाने को कहा तो ड्राइवर भड़का, मारपीट हुई, अस्पताल में भर्ती
करनाल में होमगार्ड को जड़ा तमाचा:कार साइड में लगाने को कहा तो ड्राइवर भड़का, मारपीट हुई, अस्पताल में भर्ती हरियाणा के करनाल के असंध में सलवान चौक पर तैनात पुलिस होमगार्ड के साथ एक कार चालक ने बदसलूकी की। आरोपी ने न सिर्फ होमगार्ड का गला पकड़ा, बल्कि उसे धक्का भी दिया। मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने होमगार्ड को थप्पड़ भी मारे। इस बीच दूसरे होमगार्ड ने बीच-बचाव किया और पीड़ित मेडिकल चेकअप कराने के बाद असंध थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। शनिवार दोपहर 2:45 बजे होमगार्ड विनोद कुमार और गुलाब सिंह सलवान चौक पर ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक कार चालक ने अपनी कार सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर दी थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। विनोद कुमार ने जब ड्राइवर से गाड़ी साइड में लगाने को कहा तो ड्राइवर मान सिंह भड़क गया और उसने विनोद कुमार की गर्दन पकड़ ली और धक्का दे दिया। इस दौरान विनोद कुमार का चश्मा टूट गया और उसे थप्पड़ भी मारे गए। साथी कर्मचारी गुलाब सिंह ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। मेडिकल करवाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई घटना के बाद विनोद कुमार ने असंध के सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पीएसआई योगेश ने कार चालक मान सिंह के खिलाफ मारपीट और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नूंह ब्रजमंडल यात्रा को लेकर भडकाऊ पोस्ट:पुलिस ने एडवोकेट पर दर्ज किया केस; 22 से शुरू होनी है जलाभिषेक यात्रा
नूंह ब्रजमंडल यात्रा को लेकर भडकाऊ पोस्ट:पुलिस ने एडवोकेट पर दर्ज किया केस; 22 से शुरू होनी है जलाभिषेक यात्रा हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने के प्रयास शुरू हो गए हैं। पुलिस ने एडवोकेट ताहिर निवासी देवला के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है। उन पर सोशल मीडिया पर धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दंगे कराने की नीयत से विवादित पोस्ट डालने के आरोप हैं। बता दें कि 2023 में हुई हिंसा की बुनियाद भी सोशल मीडिया पर किए गए दुष्प्रचार का ही परिणाम थी। पुलिस इस बार अलर्ट है और सोशल मीडिया पर पूरी निगाह रखे हुए है। नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया सोशल मीडिया सैल नूंह में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने 14 जुलाई को थाना साइबर क्राइम नूंह में एक शिकायत दी है। इसमें एडवोकेट ताहिर निवासी देवला के खिलाफ 22 जुलाई को नूंह में होने वाली धार्मिक जलाभिषेक यात्रा के दौरान दंगा भड़काने के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार ताहिर ने धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुष्प्रेरण द्वारा दंगे कराने की नीयत से शत्रुता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, आमजन को भड़काने व जलाभिषेक यात्रा में बाधा उत्पन्न करने बारे कमेंट अपनी फेसबुक आईडी पर डाला है। इस पर नूंह पुलिस ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए ताहिर निवासी देवला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूंह पुलिस अधीक्षक (SP) विजय प्रताप ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर नूंह पुलिस सख्त एक्शन लेगी। नूंह पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है। लोगों से भी अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत कार्य करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
हरियाणा पूर्व डिप्टी CM ने सैलजा को भावी CM बताया:सिरसा सांसद बोलीं-मैं ही मुख्यमंत्री हूं, यह कहना गलत, मेरे नाम पर भी विचार होगा
हरियाणा पूर्व डिप्टी CM ने सैलजा को भावी CM बताया:सिरसा सांसद बोलीं-मैं ही मुख्यमंत्री हूं, यह कहना गलत, मेरे नाम पर भी विचार होगा हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के बाद अब मुख्यमंत्री के फेस को लेकर गुटबाजी दिखने लगी है। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई ने सिरसा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा को भावी CM बताकर और हवा दे दी। पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के सबसे बड़े बेटे ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर एक पोस्ट भी डाली है। पोस्ट में चंद्रमोहन बिश्नोई ने लिखा, ‘हरियाणा प्रदेश की भावी मुख्यमंत्री व सिरसा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद आदरणीय बहन कुमारी सैलजा से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात कर उनको ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।’ दरअसल, सैलजा सिरसा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इन दिनों दिल्ली में हैं। सोमवार को उन्होंने सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुनाव का पूरा फीडबैक दे चुकी हैं। इस अहम मुलाकात के बाद सैलजा ने खुद इसकी जानकारी मीडिया को दी थी। उधर, कुमारी सैलजा ने बिना किसी का नाम लिए कहा- मैं ही सीएम हूं, मैं ही सीएम हूं, यह कहना गलत है। सीएम पद के कई दावेदार हैं। इन नामों पर कांग्रेस हाईकमान विचार करता है। मेरा मानना है कि जब कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में मुख्यमंत्री के दावेदारों के नामों पर विचार करेगा तो उनमें से मेरा नाम भी एक होगा। कुमारी सैलजा ने एक मीडिया प्लेटफार्म पर खुलासा किया कि अंबाला में वरुण चौधरी को उन्होंने ही टिकट दिलाया है। कांग्रेस हाईकमान ने मुझसे अंबाला के उम्मीदवार के बारे में राय जानी। मैंने ‘वरुण मुलाना का नाम लिया और यह हर कोई जानता है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। सिरसा की जीत को सैलजा बता चुकी हरियाणा की नींव
सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस की कुमारी सैलजा ने BJP उम्मीदवार अशोक तंवर को 2 लाख 67 हजार 826 वोट से हराया है। कुमारी सैलजा को 7,32,298 वोट मिले हैं। जबकि अशोक तंवर को 4,64,472 वोट मिले। कुमारी सैलजा ने सिरसा से तीसरी बार और कुल पांचवीं बार सांसद बनी है। इस जीत को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। रिजल्ट के बाद कुमारी सैलजा लगातार कह रही हैं कि सिरसा की जीत हरियाणा की नींव है। उनके इस बयान को लेकर उनके समर्थकों के द्वारा एक पोस्टर भी जारी किया गया है। जिसके बाद अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह विधानसभा चुनाव में बतौर सीएम फेस तैयारी कर रही हैं। हुड्डा भी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव
इधर, हरियाणा में लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर जीत मिलने के बाद कांग्रेस का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमा भी काफी एक्टिव है। इसकी वजह अब सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं। दिल्ली में 4 सांसदों के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव का फीडबैक दे चुके हैं। साथ ही चंडीगढ़ में सोमवार को CLP मीटिंग भी बुला चुके हैं। इस मीटिंग में उन्होंने सूबे के पार्टी सांसदों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर प्लानिंग की। साथ ही यह संकेत भी दिए कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव में वह ही मुख्यमंत्री के सबसे बड़े दावेदार हैं। कांग्रेस में अभी दो गुट एक्टिव
हरियाणा कांग्रेस में भी अभी दो गुट एक्टिव हैं। पहला गुट पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है। दूसरा गुट कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का है, जिसको SRK गुट भी कहते हैं। हालांकि सूबे में हुड्डा गुट सबसे पावरफुल है। यही वजह है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हुड्डा गुट का ही दबदबा रहा। इसके कारण ही SRK गुट की तोशाम से विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट काटकर हाईकमान ने हुड्डा के करीबी राव दान सिंह को दे दी। अब यहां पढ़िए क्यों एक्टिव हैं दोनों गुट के नेता… लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर मिली जीत लोकसभा चुनाव में 0 से 5 सांसदों की जीत मिलने को लेकर पार्टी के नेता खासे उत्साहित हैं। 2014 के बाद यह जीत इन नेताओं के लिए संजीवनी से कम नहीं है। चूंकि अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में पार्टी के नेता यह तय मान रहे हैं कि इस चुनाव में भी उन्हें जीत मिलेगी। सियासी जानकारों का भी यही कहना है कि प्रदेश में 70% विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिल सकती है। सूबे में 15 सालों बाद वोट शेयर बढ़ा हुड्डा और SRK गुट के एक्टिव होने की दूसरी बड़ी वजह यह है कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के वोट शेयर में 18% की बढ़ोतरी हुई है। पार्टी को सूबे की 9 लोकसभा सीटों में 47.07 प्रतिशत वोट पड़े हैं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले सिर्फ 28% वोट ही मिले थे। इस वोट प्रतिशत का सीधा फायदा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में होगा। विधानसभा चुनाव में CM फेस
हरियाणा में कांग्रेस सत्ता से 10 सालों से दूर है। चूंकि लोकसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के लिए सुखद रहे हैं। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यही मान रहा है कि अब होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छे परिणाम आने वाले हैं। चूंकि केंद्रीय नेतृत्व ने अभी यहां से सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है, इसलिए दोनों गुट के समर्थक अपने-अपने नेताओं को सीएम फेस बता रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कई सार्वजनिक मंचों पर खुद को बतौर मुख्यमंत्री पेश कर चुके हैं, वहीं एसआरके गुट के समर्थक भी सैलजा को सीएम बता चुके हैं।