UP की बड़ी खबरें:गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत, अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई

UP की बड़ी खबरें:गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत, अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई

गाजियाबाद में रविवार सुबह ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नहर रेलवे अंडरपास के पास हुआ। सुबह 6 बजे सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में तीनों आए। मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। RPF लोनी के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की वजह से ट्रेन कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। थोड़ी देर रेलवे ट्रैक बाधित रहा। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया- तीनों के शव रेलवे ट्रैक पर राज इंटर कॉलेज के निकट पड़े हुए थे। एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मृतकों के पास से कीपैड वाले दो मोबाइल मिले हैं। इन्हीं से उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में हीरा व्यापारी की कार से 1 करोड़ के गहने-कैश चोरी आगरा में हीरा व्यापारी नितिन मल्होत्रा की कार से 1 करोड़ के गहने और कैश चोरों ने पार कर दिए। बाग फरजाना के रहने वाले नितिन मल्होत्रा का संजय प्लेस में प्रकाश डायमंड कारपोरेशन के नाम से हीरे का काम है। नितिन मल्होत्रा शनिवार शाम को फिजियोथैरेपी कराने के​ लिए साकेत कॉलोनी गए। वहां से वे ससुराल जयपुर हाउस चले गए। रात नौ बजे वे कार से ससुराल से अपने घर बाग फरजाना के लिए लौट रहे थे। मदिया कटरा पर हनुमान मंदिर के पास उन्होंने कार रोकी और दही लेने चले गए। दही लेकर लौटे तो उनकी कार में पीछे की सीट पर रखा बैग गायब था। कार का पीछे का शीशा हल्का खुला था। प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी का कहना है कि बैग में करीब एक करोड़ रुपए के हीरे, सोने की ज्वैलरी थी। बदमाशों की तलाश के लिए CCTV खंगाले जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… यूपी के 9 जिलों में UPSC की परीक्षा आज, 474 सेंटर्स पर 2.17 लाख अभ्यर्थी दो शिफ्ट में देंगे एग्जाम UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की सिविल सेवा प्री-2024 की परीक्षा आज रविवार को है। उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में यह परीक्षा दो शिफ्टों में है। इसके लिए प्रदेश में 474 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,17697 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहली पाली परीक्षा की सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी जो 11:30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू हाेने के आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी जरूर लेकर सेंटर पर पहुंचेंगे। परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर जिले में आयोजित हो रही है। पढ़ें पूरी खबर… अयोध्या में 3900 KG की गदा लगेगी, राजस्थान के 20 कारीगरों ने 75 दिन में तैयार किया राजस्थान के सुमेरपुर से श्रीजी सनातन सेवा संस्थान से 3900 किलो का गदा और 3400 किलो का धनुष-बाण अयोध्या लाया जा रहा है। गदा और धनुष-बाण दोनों ही पंच धातु से निर्मित है। सुमेरपुर के शिवगंज स्थित श्रीजी सनातन सेवा संस्थान ने ये गदा और धनुष बनवाया है। इसे रामनवमी से बनाना शुरू किया गया था। राजस्थान के 20 कारीगरों ने 75 दिन में इसे तैयार किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा- सूचना मिली है कि कुछ भक्त गदा और धनुष-बाण लेकर आ रहे हैं। पहले उसे कारसेवकपुरम में रखा जाएगा। फिर तय किया जाएगा कि इन्हें कहां स्थापित किया जाए। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में रविवार सुबह ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नहर रेलवे अंडरपास के पास हुआ। सुबह 6 बजे सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में तीनों आए। मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। RPF लोनी के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की वजह से ट्रेन कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। थोड़ी देर रेलवे ट्रैक बाधित रहा। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया- तीनों के शव रेलवे ट्रैक पर राज इंटर कॉलेज के निकट पड़े हुए थे। एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मृतकों के पास से कीपैड वाले दो मोबाइल मिले हैं। इन्हीं से उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में हीरा व्यापारी की कार से 1 करोड़ के गहने-कैश चोरी आगरा में हीरा व्यापारी नितिन मल्होत्रा की कार से 1 करोड़ के गहने और कैश चोरों ने पार कर दिए। बाग फरजाना के रहने वाले नितिन मल्होत्रा का संजय प्लेस में प्रकाश डायमंड कारपोरेशन के नाम से हीरे का काम है। नितिन मल्होत्रा शनिवार शाम को फिजियोथैरेपी कराने के​ लिए साकेत कॉलोनी गए। वहां से वे ससुराल जयपुर हाउस चले गए। रात नौ बजे वे कार से ससुराल से अपने घर बाग फरजाना के लिए लौट रहे थे। मदिया कटरा पर हनुमान मंदिर के पास उन्होंने कार रोकी और दही लेने चले गए। दही लेकर लौटे तो उनकी कार में पीछे की सीट पर रखा बैग गायब था। कार का पीछे का शीशा हल्का खुला था। प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी का कहना है कि बैग में करीब एक करोड़ रुपए के हीरे, सोने की ज्वैलरी थी। बदमाशों की तलाश के लिए CCTV खंगाले जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… यूपी के 9 जिलों में UPSC की परीक्षा आज, 474 सेंटर्स पर 2.17 लाख अभ्यर्थी दो शिफ्ट में देंगे एग्जाम UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की सिविल सेवा प्री-2024 की परीक्षा आज रविवार को है। उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में यह परीक्षा दो शिफ्टों में है। इसके लिए प्रदेश में 474 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,17697 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहली पाली परीक्षा की सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी जो 11:30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू हाेने के आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी जरूर लेकर सेंटर पर पहुंचेंगे। परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर जिले में आयोजित हो रही है। पढ़ें पूरी खबर… अयोध्या में 3900 KG की गदा लगेगी, राजस्थान के 20 कारीगरों ने 75 दिन में तैयार किया राजस्थान के सुमेरपुर से श्रीजी सनातन सेवा संस्थान से 3900 किलो का गदा और 3400 किलो का धनुष-बाण अयोध्या लाया जा रहा है। गदा और धनुष-बाण दोनों ही पंच धातु से निर्मित है। सुमेरपुर के शिवगंज स्थित श्रीजी सनातन सेवा संस्थान ने ये गदा और धनुष बनवाया है। इसे रामनवमी से बनाना शुरू किया गया था। राजस्थान के 20 कारीगरों ने 75 दिन में इसे तैयार किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा- सूचना मिली है कि कुछ भक्त गदा और धनुष-बाण लेकर आ रहे हैं। पहले उसे कारसेवकपुरम में रखा जाएगा। फिर तय किया जाएगा कि इन्हें कहां स्थापित किया जाए। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर