पटियाला रेंज के DIG पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक:4 जिलों के SSP हुए शामिल, बोले- इंस्पेक्टर को ना दी जाए गृह तैनाती

पटियाला रेंज के DIG पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक:4 जिलों के SSP हुए शामिल, बोले- इंस्पेक्टर को ना दी जाए गृह तैनाती

पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने अपने अधीन आते 4 जिलों के एसएसपी से बैठक की। इस बैठक में डीआईजी ने हिदायत की कि सिपाही रैंक से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मियों को वहां ना तैनात किया जाए, जहां के वह रहने वाले हों। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने संगरूर, पटियाला, बरनाला व मालेरकोटला के एसएसपी से बैठक ली, और सभी को अपने अपने जिलों में भारी फेरबदल करने को कहा। नशा स्मगलर की जायदाद जब्त करने की हिदायत डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बैटक में सभी एसएसपी को जिलों में नशे खिलाफ सख्त एक्शन लेने ओर नशाखोरी को रोकने के लिए कारगार कदम उठाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिले में जहां कहीं नशा बिकता है या सूचना मिलती है. वहां फौरन कार्रवाई की जाए ताकि नशा स्मगलर को पकड़कर जेल में डाला जा सके। जिसके बाद उनकी जायदाद भी जब्त की जा सकें। उन्होंने सभी को हल्कों में गश्त पर जोर देने व अपराध को भी रोकने संबंधी हिदायत दी। सुबह 11 से 1 बजे तक दफ्तरों में रहेंगे सभी अधिकारी डीआईजी भुल्लर ने बैठक में एसएसपी को हिदायत दी कि सभी अफसर, सिपाही व इंस्पेक्टर लेवल के सभी ऑफिसर रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने ही दफ्तरों में बैठेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे। पुलिस अफसर लोगों से अच्छा व्यवहार रखे, ताकि लोगों का पुलिस पे भरोसा कायम रहे। लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा भी हो। डीआईजी ने गंभीर जुर्म में शामिल आरोपियों को भी जल्द ही काबू करने की हिदायत दी, ताकि पीड़ितों को इंसाफ दिया जा सके। कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई डीआईजी भुल्लर ने सभी एसएसपी को हिदायत दी कि काम संबंधी किसी किस्म की कोताही ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों प भी कार्रवाई होगी। सभी जिलों में किया जा रहा है फेरबदल- डीआईजी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों पे सभी जिलों के पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया जा रहा है। जिसके तहत 916 पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया गया है। जिनमें सिपाही रैंक से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अफसर शामिल हैं। जिनमें बरनाला के एसएसपी संदीप मलिक द्वारा जिले में 118, मालेरकोटला एसएसपी द्वारा 73, संगरूर एसएसपी द्वारा 188 और पटियाला एसएसपी द्वारा 537 सिपाही व इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों में फेरबदल कर दिए हैं। पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने अपने अधीन आते 4 जिलों के एसएसपी से बैठक की। इस बैठक में डीआईजी ने हिदायत की कि सिपाही रैंक से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मियों को वहां ना तैनात किया जाए, जहां के वह रहने वाले हों। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने संगरूर, पटियाला, बरनाला व मालेरकोटला के एसएसपी से बैठक ली, और सभी को अपने अपने जिलों में भारी फेरबदल करने को कहा। नशा स्मगलर की जायदाद जब्त करने की हिदायत डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बैटक में सभी एसएसपी को जिलों में नशे खिलाफ सख्त एक्शन लेने ओर नशाखोरी को रोकने के लिए कारगार कदम उठाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिले में जहां कहीं नशा बिकता है या सूचना मिलती है. वहां फौरन कार्रवाई की जाए ताकि नशा स्मगलर को पकड़कर जेल में डाला जा सके। जिसके बाद उनकी जायदाद भी जब्त की जा सकें। उन्होंने सभी को हल्कों में गश्त पर जोर देने व अपराध को भी रोकने संबंधी हिदायत दी। सुबह 11 से 1 बजे तक दफ्तरों में रहेंगे सभी अधिकारी डीआईजी भुल्लर ने बैठक में एसएसपी को हिदायत दी कि सभी अफसर, सिपाही व इंस्पेक्टर लेवल के सभी ऑफिसर रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने ही दफ्तरों में बैठेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे। पुलिस अफसर लोगों से अच्छा व्यवहार रखे, ताकि लोगों का पुलिस पे भरोसा कायम रहे। लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा भी हो। डीआईजी ने गंभीर जुर्म में शामिल आरोपियों को भी जल्द ही काबू करने की हिदायत दी, ताकि पीड़ितों को इंसाफ दिया जा सके। कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई डीआईजी भुल्लर ने सभी एसएसपी को हिदायत दी कि काम संबंधी किसी किस्म की कोताही ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों प भी कार्रवाई होगी। सभी जिलों में किया जा रहा है फेरबदल- डीआईजी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों पे सभी जिलों के पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया जा रहा है। जिसके तहत 916 पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया गया है। जिनमें सिपाही रैंक से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अफसर शामिल हैं। जिनमें बरनाला के एसएसपी संदीप मलिक द्वारा जिले में 118, मालेरकोटला एसएसपी द्वारा 73, संगरूर एसएसपी द्वारा 188 और पटियाला एसएसपी द्वारा 537 सिपाही व इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों में फेरबदल कर दिए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर