अयोध्या पहुंचे नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद:बोले- कौड़ियों के दाम में ली गई जमीन, बाहरी लोगों को बसाया गया

अयोध्या पहुंचे नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद:बोले- कौड़ियों के दाम में ली गई जमीन, बाहरी लोगों को बसाया गया

अयोध्या में नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे है। संत तुलसी दास घाट स्थित करतलिया आश्रम में उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, यहां करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के दाम पर ख़रीदा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने राम की मर्यादा को तोड़ने का काम किया है। विकास के नाम पर स्थानीय लोगों को उजाड़ा गया। यहां विशेष रूप से गुजरात के लोगों को बसा दिया गया। उन्होंने कहा, मुझे विजय दिला कर यहां के लोगों ने इतिहास रचा है। मैं श्रीराम की मर्यादा को न केवल अयोध्या में बल्कि पूरे देश में दोबारा स्थापित करूंगा। स्थानीय लोगों की पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी अवधेश प्रसाद ने कहा, जिन लोगों को विकास के नाम पर उजाड़ा गया। उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। जिनकी जमीने ले ली गई हैं, उन्हें पूरा मुआवजा दिलाया जाएगा। अब किसी के घर बुलडोजर नहीं चलेगा। किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर लेने दी जाएगी। नव निर्वाचित सांसद ने 7 साल में जमीनों का सर्किल रेट न बढ़ाए जाने को भी जन विरोधी बताया। उन्होंने कहा, नियम के अनुसार हर साल मार्च में समीक्षा के साथ नया सर्किल रेट तय किया जाना चाहिए। उन्होंने फैजाबाद लोकसभा सीट से खुद की जीत पर कहा, यह किसी व्यक्ति की जीत-हार न होकर भाजपा की मानसिकता और विचारधारा की हार है। चुनाव में मिला जनादेश श्रीराम और अयोध्या का न्याय प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा, अयोध्या श्रीराम की है। चुनाव परिणाम सदैव न्याय करने वाले श्रीराम का न्याय है। अयोध्या की जनता का न्याय है। इस जनादेश पर अयोध्या न आने की चेतावनी देने वालों को अयोध्या आने की जरूरत भी नहीं है। यहां तो वह आए, जिसके अंदर अयोध्या से प्यार हो, जो श्रीराम के साथ अयोध्या के प्रति समर्पित हो। यह मोदी-योगी के अंध भक्तों की नगरी नहीं है। इससे पहले करतलिया आश्रम के महंत रामदास त्यागी ने कहा, विधायक रहते हुए भी अवधेश प्रसाद अयोध्या की चिंता करते थे। अब तो वह क्षेत्र के सांसद हैं। अयोध्या से उनका लगाव कीर्तिमान बनाएगा। इस अवसर पर रामदूत हनुमान आश्रम के महंत अंगद दास ने भी विचार रखे। संचालन चौधरी बलराम यादव ने किया। इस अवसर पर महंत कन्हैया दास, मनोज दास, किशोरी दास, हरीश दास, महंत अनिल दास, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र शुक्ल, पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव सोनू आदि सहित सैकड़ों संत-महंत उपस्थित रहे। अयोध्या में नव निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे है। संत तुलसी दास घाट स्थित करतलिया आश्रम में उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, यहां करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के दाम पर ख़रीदा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने राम की मर्यादा को तोड़ने का काम किया है। विकास के नाम पर स्थानीय लोगों को उजाड़ा गया। यहां विशेष रूप से गुजरात के लोगों को बसा दिया गया। उन्होंने कहा, मुझे विजय दिला कर यहां के लोगों ने इतिहास रचा है। मैं श्रीराम की मर्यादा को न केवल अयोध्या में बल्कि पूरे देश में दोबारा स्थापित करूंगा। स्थानीय लोगों की पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी अवधेश प्रसाद ने कहा, जिन लोगों को विकास के नाम पर उजाड़ा गया। उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। जिनकी जमीने ले ली गई हैं, उन्हें पूरा मुआवजा दिलाया जाएगा। अब किसी के घर बुलडोजर नहीं चलेगा। किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर लेने दी जाएगी। नव निर्वाचित सांसद ने 7 साल में जमीनों का सर्किल रेट न बढ़ाए जाने को भी जन विरोधी बताया। उन्होंने कहा, नियम के अनुसार हर साल मार्च में समीक्षा के साथ नया सर्किल रेट तय किया जाना चाहिए। उन्होंने फैजाबाद लोकसभा सीट से खुद की जीत पर कहा, यह किसी व्यक्ति की जीत-हार न होकर भाजपा की मानसिकता और विचारधारा की हार है। चुनाव में मिला जनादेश श्रीराम और अयोध्या का न्याय प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा, अयोध्या श्रीराम की है। चुनाव परिणाम सदैव न्याय करने वाले श्रीराम का न्याय है। अयोध्या की जनता का न्याय है। इस जनादेश पर अयोध्या न आने की चेतावनी देने वालों को अयोध्या आने की जरूरत भी नहीं है। यहां तो वह आए, जिसके अंदर अयोध्या से प्यार हो, जो श्रीराम के साथ अयोध्या के प्रति समर्पित हो। यह मोदी-योगी के अंध भक्तों की नगरी नहीं है। इससे पहले करतलिया आश्रम के महंत रामदास त्यागी ने कहा, विधायक रहते हुए भी अवधेश प्रसाद अयोध्या की चिंता करते थे। अब तो वह क्षेत्र के सांसद हैं। अयोध्या से उनका लगाव कीर्तिमान बनाएगा। इस अवसर पर रामदूत हनुमान आश्रम के महंत अंगद दास ने भी विचार रखे। संचालन चौधरी बलराम यादव ने किया। इस अवसर पर महंत कन्हैया दास, मनोज दास, किशोरी दास, हरीश दास, महंत अनिल दास, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र शुक्ल, पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव सोनू आदि सहित सैकड़ों संत-महंत उपस्थित रहे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर