मोगा जिले के कस्बा बाघा पुराना के एक निजी बैंक के बाहर भारती किसान यूनियन खोसा की ओर से रोष प्रदर्शन किया गया।बैंक मुलज्म ने किसान के खाते से पालिसी के नाम पर 1.55 लाख रूपए काट लिए थे। जिस पैसे को किसान यूनियन ने किसान को वापस कराए। बैंक जबरन कर रहा किसानों की पॉलिसी मामले की जानकारी देते हुए किसान अगू सोहन सिंह ने कहा के यह निजी बैंक है। इसमें किसानों के करोड़ों रुपए लगे हुए है। इस बैंक में किसानों की हाइवे की ओर से खरीदी गई जमीन की रकम आई हुई है। इस बैंक के और से किसानों की जबरन पॉलिसी की जा रही है। किसी की 2 लाख तो किसी की 3 लाख। किसान के वापस कराए 1.55 लाख उन्होंने बताया कि हमारे एक किसान वीर ने पहले ही पॉलिसी के लिए मना किया था। परंतु फिर भी बैंक को और से पॉलिसी करने की बात की गई। हम पहले भी बैंक के अधिकारियों से मिले थे। उन्होंने 16 तारीख का चेक काट कर दे दिया। परंतु उस खाते में पैसे नहीं थे। जिसके लिए आज हम इकठे हुए है और रोष प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे किसान वीर को उसका बनता 1.55 लाख रूपए वापस कर दिए गए है। मोगा जिले के कस्बा बाघा पुराना के एक निजी बैंक के बाहर भारती किसान यूनियन खोसा की ओर से रोष प्रदर्शन किया गया।बैंक मुलज्म ने किसान के खाते से पालिसी के नाम पर 1.55 लाख रूपए काट लिए थे। जिस पैसे को किसान यूनियन ने किसान को वापस कराए। बैंक जबरन कर रहा किसानों की पॉलिसी मामले की जानकारी देते हुए किसान अगू सोहन सिंह ने कहा के यह निजी बैंक है। इसमें किसानों के करोड़ों रुपए लगे हुए है। इस बैंक में किसानों की हाइवे की ओर से खरीदी गई जमीन की रकम आई हुई है। इस बैंक के और से किसानों की जबरन पॉलिसी की जा रही है। किसी की 2 लाख तो किसी की 3 लाख। किसान के वापस कराए 1.55 लाख उन्होंने बताया कि हमारे एक किसान वीर ने पहले ही पॉलिसी के लिए मना किया था। परंतु फिर भी बैंक को और से पॉलिसी करने की बात की गई। हम पहले भी बैंक के अधिकारियों से मिले थे। उन्होंने 16 तारीख का चेक काट कर दे दिया। परंतु उस खाते में पैसे नहीं थे। जिसके लिए आज हम इकठे हुए है और रोष प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे किसान वीर को उसका बनता 1.55 लाख रूपए वापस कर दिए गए है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में 17 वर्षीय लड़के ने की आत्महत्या:PUBG खेलने से डांटता था परिवार, ACP ने नकारा, कहा- मानसिक परेशान था
जालंधर में 17 वर्षीय लड़के ने की आत्महत्या:PUBG खेलने से डांटता था परिवार, ACP ने नकारा, कहा- मानसिक परेशान था पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन में 17 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, इलाके में चर्चा है कि परिवार ने बच्चे को पब-जी गेम खेलने से मना किया था, जिसके चलते बच्चे ने यह कदम उठाया। लेकिन जालंधर पुलिस के एसीपी हरजिंदर सिंह ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है, बच्चा प्रवासी परिवार से था। वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। वह मॉडल टाउन में किसी के घर में केयरटेकर का काम करता था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया मृतक बच्चे की पहचान करनवी सिंह पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया है। बच्चे की मौत से परिवार गमगीन है। जल्द ही पुलिस परिजनों के बयानों पर आगे की कार्रवाई करेगी। मां की डांट से परेशान होकर बच्चे ने आत्महत्या की है। मां ने बच्चे को पब जी खेलने से मना किया था। कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस को दिए बयान में करणवीर के पिता रामचंद्र ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में लाइन मैन के पद पर कार्यरत हैं। सुबह-सुबह उनका बेटा करणवीर घर में बैठा हुआ था। कुछ देर बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन तुरंत बच्चे को निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। अस्पताल की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
फाजिल्का में सरपंच उम्मीदवार को नहीं दिया चुनाव निशान:महिला बोली- कैंडिडेट की सूची में नाम, अफसर ने कहा- चुना गया गांव का सरपंच
फाजिल्का में सरपंच उम्मीदवार को नहीं दिया चुनाव निशान:महिला बोली- कैंडिडेट की सूची में नाम, अफसर ने कहा- चुना गया गांव का सरपंच फाजिल्का में पंचायत चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र दाखिल करने और उनके मंजूर होने के बाद आज जब चुनाव चिन्ह लेने के लिए गई सरपंच पद की उम्मीदवार महिला उस समय हैरान रह गई, जब उन्हें पता चला कि उसने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्हें यह तर्क दिया जा रहा है कि उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच बनाया जा चुका है l जानकारी देते हुए जलालाबाद के गांव सोहना सांदड़ की रहने वाली सरपंच पद की उम्मीदवार हरबंस कौर ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था l इसके बाद मंजूर हुई लिस्ट में उनकी फाइल को योग्य करार भी दिया गया था। उनके द्वारा अपने गांव में वोट मांगने का काम शुरू कर दिया गया। आज वह चुनाव निशान लेने के लिए जलालाबाद बीडीपीओ कार्यालय में गई तो हैरान हो गए l क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें तर्क दिया कि वह अपनी फाइल वापस ले जा चुकी है और उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच चुना जा चुका है l लेकिन उनके लिए हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया ही नहीं है l फिर सर्वसमिति से सरपंच कैसे चुना गया l उन्होंने धक्केशाही का आरोप लगाते हुए चुनाव कमीशन से कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है l फाजिल्का से भाजपा के जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख करने की चेतावनी दी है l उन्होंने कहा कि एक तरफ महिला का नामांकन योग्य करार दिया गया l फिर उसे चुनाव चिन्ह क्यों नहीं जारी किया गया l फाजिल्का के एडीसी डी सुभाष चंद्र से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास यह शिकायत आई थी l जिसे चुनाव कमीशन को भेज दिया गया है l इस मामले में कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा ही की जानी है l
लुधियाना पटाखा मंडी में कालाबाजारी:ड्रा के बाद बेची जा रही दुकानें, DCP शुभम बोले- जिसकी निकली दुकान वही चलाएं
लुधियाना पटाखा मंडी में कालाबाजारी:ड्रा के बाद बेची जा रही दुकानें, DCP शुभम बोले- जिसकी निकली दुकान वही चलाएं पंजाब के लुधियाना में आज पटाखा कारोबारी पुलिस कमिश्नर दफ्तर मिलने पहुंचे। पटाखा कारोबारियों ने खुलासा किया है कि इस बार दाना मंडी में जिन लोगों की दुकानें ड्रा के जरिए निकली है उन लोगों को पटाखे बेचने या खरीदने या सुरक्षा कैसे करनी है इस बात का कोई ज्ञान नहीं है। कई लोग तो अब ड्रा द्वारा निकली दुकानों को आगे 4 से 5 लाख रुपए में बेच रहे हैं। सरेआम दाना मंडी में पटाखों की दुकानों की ब्लेकसेलिंग हो रही है। जानकारी देते हुए पटाखा कारोबारी अशोक थापर ने कहा कि लुधियाना फायर वर्कर एसोसिएशन के द्वारा 2016 में 66 दुकानें लगी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पूरे पंजाब में 20 प्रतिशत दुकानें कर दिया था। 2022 में हाईकोर्ट में रिट लगाई थी जिसके बाद कोर्ट का आदेश था कि सिर्फ दाना मंडी लुधियाना में डीएम को आर्डर किया था कि 50 दुकानें लग सकती है। 2016 में 100 फाइल लगाई गई थी। 2022 में 350 फाइलें लगी थी। अब 2024 में 750 फाइलों का आवेदन हुआ। 4 से 5 लाख रुपए में दुकान आगे देने की तैयारी कुल 38 से 40 लोग एसोसिएशन के हैं जो करीब 40 साल से पटाखे का कारोबार करते हैं। जिन 40 लोगों का अब ड्रा निकला है, वह ब्लेकमेलिंग करते हुए 4 से 5 लाख रुपए में दुकान आगे देने की तैयारी में है। एसोसिएशन के सदस्यों ने जनवरी महीने में माल खरीदा हुआ है। प्रशासन से मांग है कि जो पक्के 40 दुकानदार हैं उन्हें काम करने दिया जाए। बाकी जिनकी ड्रा से दुकानें निकली है उन्हें सख्त तौर पर हिदायत दी जानी चाहिए कि जिसकी दुकान है वही काम करें। DCP शुभम अग्रवाल बोले… उधर, DCP शुभम अग्रवाल ने कहा कि सरकार की पालिसी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति पटाखे बेचने के लिए अपना लाइसेंस अप्लाई कर सकता है। जो फाइलें विभाग में जमा होती है उनकी टर्म और कंडीशन चैक होती है। पारदर्शी तरीके से ड्रा निकाला जाता है। जिस दुकानदार का ड्रा निकला है वहीं दुकान चलाए। यदि किसी ने आगे किसी को दुकान बेची तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। समय-समय पर चेकिंग की जाएगी। दुकानों में लाइसेंस लगाना भी जरूरी है। सुबह 7 से रात 10 बजे तक ही बेच सकेंगे पटाखे डीसीपी शुभम अग्रवाल ने ये भी बताया कि पटाखा व्यापारियों को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखा बेचने की हिदायतें दी गयी हैं। जो भी व्यक्ति रात 10 बजे के बाद पटाखा बेचता पाया गया तो सख्त कारवाई होगी। इसके अलावा पटाखा स्थल पर दमकल विभाग की गाडिया भी खडी रहेंगी ताकि किसी भी आगजनी जैसी घटना से तुरंत निपटा जा सके।