<p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश के सँभल में एक मंदिर के पुजारी ने मंदिर के प्रांगण में ज़मीन के नीचे एक ट्रक खज़ाना दबे होने का दावा करते हुए एसडीएम को पत्र लिख कर ज़मीन को खुदवाने की मांग की है. साधु बाबा का दावा है कि वह एक ब्रह्मचारी बाबा है और उसे स्वप्न में भगवान ने जमीन के नीचे दबा हुआ खजाना दिखाया है. इतना ही नहीं बाबा का यह भी दावा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगवा कर इस दो बार चेक भी करवा लिया है और जो एक्सपर्ट टीमें दिल्ली से आई थीं उन्होंने भी जांच कर नीचे एक ट्रक खज़ाना दबे होने की पुष्टि की थी लेकिन उनके पास इसका कोई सर्टिफिकेट नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबा का कहना है कि वह चाहते हैं कि सरकार इसकी खुदाई कर खजाना अपने कब्जे में ले ले और इसके नीचे खजाने के साथ एक पद्म मिलेगा जो बाबा के लिए है. मंदिर पर बाबा के साथ रहने वाले दूसरे साधु भी बाबा की बात को सही बताते हुए खुदाई की मांग कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है. मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दावा है यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है.स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है. खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके पर हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने का दावा किया है. वहीं एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dehradun-news-protest-over-water-problem-in-mussoorie-local-people-took-lineman-hostage-ann-2719691″><strong>Dehradun News: मसूरी में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से मशीन मंगा कर जांच कराई</strong><br />संत का ये भी दावा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगा कर जांच कराई है जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है. मंदिर में बाबा के साथ रहने वाले दूसरे साधु बाबा भी बाबा की बात को सही मान रहे हैं लेकिन इस गांव के प्रधान के पति रोहित यादव ने खजाने की जानकारी से इंकार किया है. उनका कहना है कि हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि बाबा जो कह रहे हैं वह बात सही है हमने कभी यहां ऐसा कुछ नहीं देखा कि यहां कोई खजाना दबा हो. गांव के लोगों को बाबा के दावे पर विश्वास नहीं हो रहा है. अभी इस मामले में जिला प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश के सँभल में एक मंदिर के पुजारी ने मंदिर के प्रांगण में ज़मीन के नीचे एक ट्रक खज़ाना दबे होने का दावा करते हुए एसडीएम को पत्र लिख कर ज़मीन को खुदवाने की मांग की है. साधु बाबा का दावा है कि वह एक ब्रह्मचारी बाबा है और उसे स्वप्न में भगवान ने जमीन के नीचे दबा हुआ खजाना दिखाया है. इतना ही नहीं बाबा का यह भी दावा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगवा कर इस दो बार चेक भी करवा लिया है और जो एक्सपर्ट टीमें दिल्ली से आई थीं उन्होंने भी जांच कर नीचे एक ट्रक खज़ाना दबे होने की पुष्टि की थी लेकिन उनके पास इसका कोई सर्टिफिकेट नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबा का कहना है कि वह चाहते हैं कि सरकार इसकी खुदाई कर खजाना अपने कब्जे में ले ले और इसके नीचे खजाने के साथ एक पद्म मिलेगा जो बाबा के लिए है. मंदिर पर बाबा के साथ रहने वाले दूसरे साधु भी बाबा की बात को सही बताते हुए खुदाई की मांग कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है. मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दावा है यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है.स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है. खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके पर हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने का दावा किया है. वहीं एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dehradun-news-protest-over-water-problem-in-mussoorie-local-people-took-lineman-hostage-ann-2719691″><strong>Dehradun News: मसूरी में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से मशीन मंगा कर जांच कराई</strong><br />संत का ये भी दावा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगा कर जांच कराई है जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है. मंदिर में बाबा के साथ रहने वाले दूसरे साधु बाबा भी बाबा की बात को सही मान रहे हैं लेकिन इस गांव के प्रधान के पति रोहित यादव ने खजाने की जानकारी से इंकार किया है. उनका कहना है कि हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि बाबा जो कह रहे हैं वह बात सही है हमने कभी यहां ऐसा कुछ नहीं देखा कि यहां कोई खजाना दबा हो. गांव के लोगों को बाबा के दावे पर विश्वास नहीं हो रहा है. अभी इस मामले में जिला प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का असर! किसानों के आगे झुकी महायुति सरकार, नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण पर रोक