पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 5 दिनों से बंद है। आज 6वें दिन भी किसान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 1.75 लाख से ज्यादा वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजर चुके हैं। एनएचएआई को करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एनएचएआई प्रदर्शनकारी किसानों के सामने बेबस नजर आ रही है। कोई भी अधिकारी किसानों से बात करने नहीं पहुंच रहा है। टोल टैक्स पर काम करने वाले कर्मचारी बिना काम के बिल्कुल फ्री हैं। टोल से गुजरने वाले वाहन चालक प्रदर्शनकारी किसानों का धन्यवाद कर रहे हैं। किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि टोल 150 रुपए प्रति वाहन होना चाहिए, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके चलते लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज भी आसपास के कई ग्रामीण किसानों के साथ जुड़ने लगे हैं। प्रदर्शन में लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नीतियों से डरने वाले नहीं है किसान भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि आज संघर्ष 6वें दिन में पहुंच गया है। सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है। लोगों से हो रही लूट को रोकने के लिए किसान हर मुश्किल का सामना करने को तैयार है। यदि सरकार सोचे कि किसान सप्ताह भर या कुछ दिनों में खुद ही धरना समाप्त कर देंगे तो ये सरकार की भुल है। किसान सरकार की लोकमारु नीतियों से डरने वाले नहीं है। दिलबाग ने कहा कि जो किसान गर्मी में अपने खेत जोत सरकार है वह लोगों से हो रही लूट रोकने के लिए हर संघर्ष करने को तैयार है। रोजाना पुलिस कर्मचारी और सुरक्षा एजेंसियां समझाने की कोशिश करते है लेकिन किसान अब किसी की बातों में आने वाले नहीं है। लगातार धरने का काफिला बढ़ रहा है। एक साल में तीन बार रेट बढ़ाना कहां का इंसाफ है। पंजाबियों की मेहनत भरी कमाई को सरकार लूटना चाहती है जो कभी सहन नहीं होगा। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है। पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 5 दिनों से बंद है। आज 6वें दिन भी किसान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 1.75 लाख से ज्यादा वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजर चुके हैं। एनएचएआई को करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एनएचएआई प्रदर्शनकारी किसानों के सामने बेबस नजर आ रही है। कोई भी अधिकारी किसानों से बात करने नहीं पहुंच रहा है। टोल टैक्स पर काम करने वाले कर्मचारी बिना काम के बिल्कुल फ्री हैं। टोल से गुजरने वाले वाहन चालक प्रदर्शनकारी किसानों का धन्यवाद कर रहे हैं। किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि टोल 150 रुपए प्रति वाहन होना चाहिए, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके चलते लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज भी आसपास के कई ग्रामीण किसानों के साथ जुड़ने लगे हैं। प्रदर्शन में लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नीतियों से डरने वाले नहीं है किसान भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि आज संघर्ष 6वें दिन में पहुंच गया है। सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है। लोगों से हो रही लूट को रोकने के लिए किसान हर मुश्किल का सामना करने को तैयार है। यदि सरकार सोचे कि किसान सप्ताह भर या कुछ दिनों में खुद ही धरना समाप्त कर देंगे तो ये सरकार की भुल है। किसान सरकार की लोकमारु नीतियों से डरने वाले नहीं है। दिलबाग ने कहा कि जो किसान गर्मी में अपने खेत जोत सरकार है वह लोगों से हो रही लूट रोकने के लिए हर संघर्ष करने को तैयार है। रोजाना पुलिस कर्मचारी और सुरक्षा एजेंसियां समझाने की कोशिश करते है लेकिन किसान अब किसी की बातों में आने वाले नहीं है। लगातार धरने का काफिला बढ़ रहा है। एक साल में तीन बार रेट बढ़ाना कहां का इंसाफ है। पंजाबियों की मेहनत भरी कमाई को सरकार लूटना चाहती है जो कभी सहन नहीं होगा। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में खिड़की तोड़ लाखों की चोरी:सोने-चांदी के जेवर और बंदूक-रिवाल्वर ले गए चोर, दूसरे कमरे में सो रहा था परिवार
अबोहर में खिड़की तोड़ लाखों की चोरी:सोने-चांदी के जेवर और बंदूक-रिवाल्वर ले गए चोर, दूसरे कमरे में सो रहा था परिवार अबोहर के गांव खुईयांसरवर में अज्ञात चोर एक व्यक्ति के घर में घुसकर अलमारी में रखे हथियार और गहने चोरी कर ले गए। मकान मालिक की शिकायत पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में जसविंदर सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 8 सितंबर की रात वह और उसका परिवार रात को सो रहे थे। सुबह करीब 6 बजे उसने अपने उस कमरे को खोलने का प्रयास किया, जिसमें पेटियां और अलमारी आदि रखी थी, लेकिन कमरा नहीं खुला। क्योंकि कमरे को अंदर से कुंडी लगाकर बंद किया गया था। जब उसने धक्का मारकर कमरा खोला तो देखा कि कमरे की पीछे वाली बारी की ग्रिल टूटी हुई थी और कमरे में रखा सभी सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक करने पर पता चला कि चोर सोने का एक कड़ा, 6 अंगूठियां, 1 कांटों का जोड़ा, एक जोड़ी टोप्स, सोने की बालियां, एक रिवालवर, दो एक नाली बंदूक तथा 50 हजार की नकदी गायब थी। इधर, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4), 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नेताओं के घरों के बाहर चलेगा किसानों का मोर्चा:बीकेयू उगराहां का फैसला; 4 दिनों से धान की खरीद को लेकर है संघर्ष पर
नेताओं के घरों के बाहर चलेगा किसानों का मोर्चा:बीकेयू उगराहां का फैसला; 4 दिनों से धान की खरीद को लेकर है संघर्ष पर पंजाब की मंडियों में धान की खरीद उचित तरीके से न होने का मामला गर्माया हुआ है। भले ही चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले जुटे किसानों ने सीएम से मीटिंग के बाद अपना संघर्ष स्थगित कर दिया है। लेकिन भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले किसान अभी भी संघर्ष पर हैं। उनकी तरफ से 14 जिलों में 25 टोल प्लाजा फ्री करवाए गए हैं, जबकि 25 नेताओं के घरों के बाहर पक्का मोर्चा चल रहा है। किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि चार दिनों से उनका संघर्ष चल रहा है। जब तक सीएम का भरोसा उचित तरीके से लागू नहीं होता है, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। किसान नेता व बीकेयू उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां व महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी ने बताया कि ढाई साल का तुजुर्बा बताता है कि सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उन्हाेंने किसानों को अपील की है कि इन मोर्चों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएं, ताकि धान की खरीद उचित तरीके से हो पाए। वहीं, आज इन प्रदर्शनों में काफी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। इन मंत्रियों के घरों के बाहर चल रहा है मोर्चा किसानों द्वारा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, आप के कार्यकारी प्रधान व बुढलाडा के विधायक प्रो. बुद्व राम, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा बाघापुराना के विधायक सुखानंद अमृतपाल, आप के विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, भाजपा के उप प्रधान अरविंद खन्ना और महारानी परनीत कौर समेत कई अन्य नेताओं के घरों के बाहर संघर्ष चल रहा है। सरकार ने दिया यह आश्वासन पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को किसानों से चंडीगढ़ में मीटिंग की है। मीटिंग में किसान, आढ़ती और मिल मालिक भी मौजूद थे। मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। सीएम ने मीटिंग में कहा था कि वह खुद धान की खरीद व लिफ्टिंग का जायजा ले रहे हैं। दो दिनों में सारी दिक्कत दूर हो जाएगी। वहीं, मीटिंग के बाद किसानों ने कहा था कि सरकार को उनकी तरफ से चार दिन का समय दिया गया है। किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि फिलहाल हम अपने संघर्ष को स्थगित कर रहे हैं। लेकिन जरूरत पड़ी तो दोबारा संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे।
जालंधर उपचुनाव के बीच पूर्व मंत्री ने जारी किया VIDEO:बोले- राजनीति से कोई नाता नहीं, मेरा बेटा करेगा सेवा; AAP उम्मीदवार हैं मोहिंदर भगत
जालंधर उपचुनाव के बीच पूर्व मंत्री ने जारी किया VIDEO:बोले- राजनीति से कोई नाता नहीं, मेरा बेटा करेगा सेवा; AAP उम्मीदवार हैं मोहिंदर भगत पंजाब के जालंधर से भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को भगत चुन्नी लाल ने एक वीडियो शेयर कर अपने बेटे मोहिंदर भगत के लिए वोट मांगे। भगत चुन्नी लाल ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपने बेटे मोहिंदर भगत को वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया। ताकि वह उनकी तरह क्षेत्र की सेवा कर सके। भगत बोले- मैं रिटायर हो चुका हूं, मेरा बेटा सेवा करेगा भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल ने शुक्रवार को जारी वीडियो में कहा- मैं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का विधायक रहा हूं और लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। मेरी उम्र अधिक होने के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। इसलिए मेरा बेटा मोहिंदर भगत चुनाव में खड़ा है। चुन्नी लाल ने कहा- मैं चाहता हूं कि ऐसा व्यक्ति इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा करे तो अच्छा होगा। भगत चुन्नी लाल ने कहा- 10 जुलाई को मोहिंदर को वोट देकर जिताएं। ताकि वह विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर सके। बीजेपी के पोस्टर पर अपनी फोटो लगने पर चन्नी लाल ने जताया था एतराज बता दें कि बीजेपी में रहते हुए भगत चुन्नी लाल राज्य के कैबिनेट मंत्री थे। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने भाजपा के पोस्टर पर अपनी फोटो लगाए जाने पर आपत्ति जताई थी। चुन्नी लाल ने कहा था कि राजनीति से रिटायर्ड हो चुका हूं। मगर मेरी फोटो बीजेपी उम्मीदवार लगवाए जा रहे पोस्टरों पर लगाई गई है। मगर अब मेरा राजनीति से कोई नाता नहीं है। भगत चुन्नी लाल द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा गया था कि बेटे ने जब बीजेपी से चुनाव लड़ा तो उसे भाजपा के नेताओं और वर्करों द्वारा ही हराया गया था। जिसके चलते मेरे बेटे मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी जॉइंन करने का फैसला लिया था।