लुधियाना में सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल आज 7वें दिन भी मुफ्त रहा। किसान लगातार टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्श कर रहे हैं। किसानों को समस्त किसान जत्थेबंदियों का समर्थन मिल रहा है। करीब ढ़ाई लाख से अधिक वाहन एक सप्ताह में फ्री में टोल प्जाजा क्रास कर चुके हैं। किसानों ने आज एक बड़ा ऐलान किया है कि यदि NHAI के अधिकारी उनसे बातचीत नहीं करते तो वह 30 जून को टोल प्लाजा पर ताला जड़ देंगे। इसी के साथ वह लाडोवाल बाइपास साउथ सिटी नजदीक बना टोल प्लाजा भी बंद करवाने पर विचार कर रहे हैं। साउथ सिटी टोल प्लाजा भी कर सकते बंद बातचीत करते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनियन के सोनीपत हलका इंचार्ज प्रधान सुखदेव सिंह मंजली ने कहा कि टोल प्लाजा बंद करने से एक बात स्पष्ट हो गई है कि इस टोल प्लाजा की तारीख निकल चुकी है। धक्केशाही से लोगों से टोल वसूला जा रहा था। यदि इस टोल का कोई अधिकारी या ठेकेदार वारिस होता तो वह जरूर बात करने आता। किसान इतने फ्री नहीं है कि सारा काम छोड़ कर टोल पर बैठे रहे। 30 जून को टोल प्लाजा लाडोवाल पर किसान जत्थेबंदियों सहित कई टैक्सी यूनियन, टैंपू यूनियन और ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य पहुंच रहे हैं। सभी कैबिनों को ताले लगा दिए जाएंगे। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 रुपए था और मासिक पास 7175 रुपए था। नई दर में एक तरफ का किराया 220 और राउंड ट्रिप का 330 रुपए है और मासिक पास 7360 रुपए का कर दिया गया है। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 रुपए और राउंड ट्रिप का 520 रुपए, जबकि मासिक पास 11590 रुपए था। नई दर में एक तरफ का किराया 355 और राउंड ट्रिप का 535 रुपए है और मासिक पास 11885 रुपए होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 रुपए का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 रुपए था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 रुपए होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है। लुधियाना में सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल आज 7वें दिन भी मुफ्त रहा। किसान लगातार टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्श कर रहे हैं। किसानों को समस्त किसान जत्थेबंदियों का समर्थन मिल रहा है। करीब ढ़ाई लाख से अधिक वाहन एक सप्ताह में फ्री में टोल प्जाजा क्रास कर चुके हैं। किसानों ने आज एक बड़ा ऐलान किया है कि यदि NHAI के अधिकारी उनसे बातचीत नहीं करते तो वह 30 जून को टोल प्लाजा पर ताला जड़ देंगे। इसी के साथ वह लाडोवाल बाइपास साउथ सिटी नजदीक बना टोल प्लाजा भी बंद करवाने पर विचार कर रहे हैं। साउथ सिटी टोल प्लाजा भी कर सकते बंद बातचीत करते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनियन के सोनीपत हलका इंचार्ज प्रधान सुखदेव सिंह मंजली ने कहा कि टोल प्लाजा बंद करने से एक बात स्पष्ट हो गई है कि इस टोल प्लाजा की तारीख निकल चुकी है। धक्केशाही से लोगों से टोल वसूला जा रहा था। यदि इस टोल का कोई अधिकारी या ठेकेदार वारिस होता तो वह जरूर बात करने आता। किसान इतने फ्री नहीं है कि सारा काम छोड़ कर टोल पर बैठे रहे। 30 जून को टोल प्लाजा लाडोवाल पर किसान जत्थेबंदियों सहित कई टैक्सी यूनियन, टैंपू यूनियन और ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य पहुंच रहे हैं। सभी कैबिनों को ताले लगा दिए जाएंगे। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 रुपए था और मासिक पास 7175 रुपए था। नई दर में एक तरफ का किराया 220 और राउंड ट्रिप का 330 रुपए है और मासिक पास 7360 रुपए का कर दिया गया है। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 रुपए और राउंड ट्रिप का 520 रुपए, जबकि मासिक पास 11590 रुपए था। नई दर में एक तरफ का किराया 355 और राउंड ट्रिप का 535 रुपए है और मासिक पास 11885 रुपए होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 रुपए का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 रुपए था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 रुपए होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा पंजाब की पटियाला सीट पर सबको चौंकाते हुए एक महीने पहले कांग्रेस में आए डॉ. धर्मवीर गांधी ने महारानी परनीत कौर को हरा दिया। परनीत कौर अभी तक यहां से कांग्रेस की सांसद थी, मगर वह चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गई। परनीत पंजाब के 2 बार सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और पटियाला राजघराने से जुड़ी हैं। जब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनका परिवार कांग्रेस में रहा, तब तक पटियाला उनका गढ़ रहा, जिसे कोई भेद नहीं पाया। पिछले विधानसभा चुनाव में पहले कैप्टन विधानसभा हारे और अब उनकी पत्नी लोकसभा सीट हार गई। यहां से चुनाव जीतने वाले वाले कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी कहते हैं कि उन्होंने BJP में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। भाजपा किसानों की कातिल है। कैप्टन परिवार मोदी की गोदी में जाकर बैठ गया। उन्होंने एग्जिल पोल को भाजपा का गुब्बारा बताते हुए कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा। पटियाला सीट से जीत के बाद दैनिक भास्कर ने डॉ. गांधी से एक्सक्लूसिव बातचीत की…. सवाल: आप चुनाव जीत गए लेकिन मार्जिन बहुत कम रहा?
जवाब: जीत तो जीत होती है, बेशक मार्जिन कम या ज्यादा हो। सवाल: पटियाला से अपनी जीत को कैसे देखते हैं?
जवाब: बहुत अच्छा, लोगों का काफी साथ मिला। सीट पर कड़ा मुकाबला था, फिर भी लोगों ने जीत दिलाई। कांग्रेस के भी सभी 9 हलका इंचार्जों ने पूरा साथ दिया। सवाल: आपने दूसरी बार शाही परिवार को हराया?
जवाब: बिल्कुल, महल वालों ने काम ही ऐसे किए हैं। ये लोग मोदी की गोदी में जाकर बैठ गए, जो किसानों की कातिल पार्टी है। भाजपा में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। 20 साल कोई काम नहीं किया। पहले सांसद था तो मैंने रेलवे ट्रैक डबल कराए, उनका बिजलीकरण कराया। पासपोर्ट ऑफिस पटियाला लाया। इन्होंने किया ही क्या है? सवाल: जीत में किसानों का क्या योगदान देखते हैं?
जवाब: इस बार किसानों का पूरा साथ मिला। कुछ ने खुलकर साथ दिया तो कुछ ने पर्दे के पीछे रहकर। सवाल: एग्जिट पोल में भाजपा को काफी सीटें मिल रहीं थी, रिजल्ट में वैसा नहीं दिखा?
जवाब: भाजपा ने शेयर मार्केट और सट्टा बाजार के साथ मिलकर गुब्बारा फुलाया था, वह फूट गया है। 300-400 पार की बात करते थे। सवाल: AAP ने 13-0 का दावा किया था?
जवाब: 13-0 कहने वाले 3 पर आ गए। सीएम भगवंत मान कहते थे, मेरे 32 दांत हैं। ये सभी बचकानी हरकतें हैं। सवाल: AAP के मंत्री से मुकाबला कितना मुश्किल था?
जवाब: मंत्री डॉ. बलबीर को हराने के लिए गांधी और कांग्रेस का एक होना जरूरी था। अकेला गांधी होता या कांग्रेस, तो नहीं जीत पाते। मेरा और कांग्रेस का सुमेल हुआ, तभी सीट जीते। सवाल: क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक अब सरकार बनाएगा?
जवाब: बिल्कुल, अब I.N.D.I.A. सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है। सवाल: आप जीत गए लेकिन जश्न नहीं दिखा?
जवाब: ढोल बजाना इसलिए बंद किया क्योंकि 4 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था। सभी लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लोगों की संवेदनाओं की कद्र करते हैं। सवाल: सांसद बनने के बाद अब पहला काम क्या कराएंगे?
जवाब: सबसे पहले राजपुरा से चंडीगढ़ की रेलवे लाइन का काम शुरू कराऊंगा, इसे मैंने ही मंजूर कराया था। इसके बाद पटियाला से सरहिंद रोड को फोर लेन बनाएंगे।
नवांशहर में डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या:हत्यारोपी पति गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में दिया वारदात को अंजाम, करता था घर की देखभाल
नवांशहर में डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या:हत्यारोपी पति गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में दिया वारदात को अंजाम, करता था घर की देखभाल पंजाब के नवांशहर में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने डंडे से पीट पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 24 घंटे से पहले इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. मेहताब सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 31 जुलाई की आधी रात को गांव माहल खुर्द थाना औड़ निवासी शेट्टू कुमार पुत्र अरुण यादव ने अपनी पत्नी रुना देवी की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि शेट्टू कुमार मूल रुप से शिहपुर माधोपुर बिहार का रहने वाला है और यहां पर किराये के मकान में रह रहा था। एसएसपी ने बताया कि गांव माहल खुर्द के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह ने औड़ थाना पुलिस को जानकारी दी थी कि गांव निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदर पुत्र नाजर सिंह अपने परिवार के साथ कनाडा गया हुआ है। कुलविंदर सिंह ने माधोपुर बिहार शेट्टू कुमार को अपने घर की देखभाल के लिए कमरा दिया हुआ है। जो कुलविंदर सिंह के घर के बगल में अपनी पत्नी रुना देवी, बेटे साहिल और बेटी रानी के साथ रहता है। आधी रात को हुआ पति पत्नी में झगड़ा रात करीब डेढ़ बजे आरोपी शेट्टू कुमार का उसकी पत्नी रुना के साथ किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते शेट्टू ने अपनी पत्नी की डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश हो गई। पूर्व सरपंच द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक रुना की मौत हो चुकी थी। उधर, पिटाई करने के बाद शेट्टू कुमार मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन एसएसपी ने बताया कि, इस मामले का खुलासा करने के लिए सुरिंदर चांद, पुलिस उप कप्तान (डी), नवांशहर की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेश कुमारी, मुख्य अधिकारी थाना औड़ पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी शेट्टू कुमार को गांव माहल खुर्द में एक ट्यूबवैल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा भी वहां से बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि आरोपी शेट्टू कुमार और उसकी पत्नी रुना देवी का वैवाहिक संबंध ठीक नहीं चल रहा था।
लुधियाना में पलटी बच्चों से भरी बस:ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर उतारी, कीचड़ में धंसी, मची चीख-पुकार
लुधियाना में पलटी बच्चों से भरी बस:ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर उतारी, कीचड़ में धंसी, मची चीख-पुकार लुधियाना में सुबह से रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। जिसके चलते बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही एक बस कच्चे रास्ते में फंसकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ। बस में 25 के करीब बच्चे सवार थे। अभिभावकों ने बस चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वीरवार की सुबह करीब 8 बजे लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के पीछे ग्रीनलैंड स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बताया जाता है कि स्कूल से थोड़ा पहले जलभराव होने और जाम लगा होने के कारण बस चालक ने बस को कच्चे रास्ते पर उतार दिया। जैसे ही बस ड्राइवर द्वारा बस को कच्चे रास्ते पर मोड़ा तो बस पहले कीचड में फंस और फिर पलट गई। बस के पलटते ही बस सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों का चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने खुद निकाला बच्चों को बस से बाहर मौके पर पहुंचे बच्चों के परिजनों ने खुद बस से अपने बच्चों को बाहर निकाला और घर तक लेकर पहुंचे। एक अभिभावक मोहित कपूर ने कहा कि ड्राइवर ने गलत तरीके से बस को कच्चे रास्ते पर ले गया, जिससे की बस फंस गई और पलट गई। किसी भी बच्चे को चोट नहीं लगी। बस हमारे स्कूल की नहीं है उधर, ग्रीनलैंड स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि बस हमारे स्कूल की नहीं है, बल्कि जो पस पलटी है, वह बस स्कूली बच्चों के परिजनों द्वारा निजी तौर पर रखी हुई है। फिर भी हमारी तरफ से बच्चों का ख्याल रखा जा रहा है और सभी बच्चे सेफ हैं। ड्राइवर भी स्कूल की तरफ से नहीं रखा गया है।