स्पाउज वीजा पर पत्नी के पास ऑस्ट्रेलिया गए पटियाला निवासी युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नविंदर सिंह नामक यह युवक तकरीबन 5 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी इलाके में गया था। नविंदर सिंह की मां मनजीत कौर पंजाब पुलिस में बतौर हवलदार नियुक्त है। मनजीत कौर ने बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपए खर्च करने के बाद साल 2019 में अपनी बहू कुलविंदर कौर को ऑस्ट्रेलिया भेजा था। इन दोनों का एक 5 साल का बच्चा भी है। सपाउज वीजा पर जैसे ही युवक ऑस्ट्रेलिया पहुंचा तो लड़की ने कहा कि वह उससे अलग अपने दोस्तों के पास रहे। शव भारत लाने के लिए कार्रवाई पत्नी से अलग रह रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई] जिसका पोस्टमार्टम ऑस्ट्रेलिया में ही किया गया है। युवक का शव अभी पटियाला नहीं पहुंचा है। शव को लाने के लिए परिवार कानूनी कार्रवाई करवा रहा है। स्पाउज वीजा पर पत्नी के पास ऑस्ट्रेलिया गए पटियाला निवासी युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नविंदर सिंह नामक यह युवक तकरीबन 5 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी इलाके में गया था। नविंदर सिंह की मां मनजीत कौर पंजाब पुलिस में बतौर हवलदार नियुक्त है। मनजीत कौर ने बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपए खर्च करने के बाद साल 2019 में अपनी बहू कुलविंदर कौर को ऑस्ट्रेलिया भेजा था। इन दोनों का एक 5 साल का बच्चा भी है। सपाउज वीजा पर जैसे ही युवक ऑस्ट्रेलिया पहुंचा तो लड़की ने कहा कि वह उससे अलग अपने दोस्तों के पास रहे। शव भारत लाने के लिए कार्रवाई पत्नी से अलग रह रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई] जिसका पोस्टमार्टम ऑस्ट्रेलिया में ही किया गया है। युवक का शव अभी पटियाला नहीं पहुंचा है। शव को लाने के लिए परिवार कानूनी कार्रवाई करवा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खालसा कॉलेज स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस मनाया
खालसा कॉलेज स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस मनाया अमृतसर| खालसा कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मंगलवार को अपना 132वां स्थापना दिवस मनाया। प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने श्री चौपाई साहिब जी का पाठ के बाद कीर्तन किया। अध्यक्ष सत्यजीत सिंह मजीठिया और सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने एक संदेश में स्कूल के 132वें स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों और छात्रों को बधाई दी। डॉ. गोगोआनी ने इतिहास पर कहा कि 22, 23 अक्टूबर 1893 ई. को टाउन हॉल में एक विशाल सभा आयोजित की गई। उस समय स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. मोहन सिंह और प्रवेश पाने वाले पहले तीन छात्र करतार सिंह, मेहर चंद और अब्दुल्ला अलग-अलग धर्मों के थे। उन्होंने कहा कि 16 एकड़ में स्थापित यह स्कूल नर्सरी से 12वीं तक के 2800 विद्यार्थियों का भविष्य बना रहा है। वर्तमान में स्कूल में 50 क्लास रूम, 5 प्रयोगशालाएं, प्रोजेक्टर रूम, जूडो हॉल, बॉक्सिंग हॉल और बड़ा खेल मैदान है।
जालंधर में भारत बंद के समर्थन में BSP का प्रदर्शन:वाल्मीकि समाज ने किया विरोध, SC-ST आरक्षण के फैसले से हैं नाराज
जालंधर में भारत बंद के समर्थन में BSP का प्रदर्शन:वाल्मीकि समाज ने किया विरोध, SC-ST आरक्षण के फैसले से हैं नाराज पंजाब के जालंधर में आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा भारत बंद को लेकर रामामंडी चौक, बूटा पिंड चौक, पठानकोट चौक व अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह विरोध प्रदर्शन भारत बंद के आह्वान के समर्थन में किया जा रहा है। लेकिन नेताओं ने ऐलान किया है कि वे किसी भी तरह से लोगों की दुकानें बंद नहीं करवाएंगे। लोगों का काम चलता रहेगा और न ही लोगों को परेशान किया जाएगा। हालांकि वाल्मीकि समाज के नेताओं ने उक्त बंद का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा- वे इस बंद का समर्थन नहीं करते हैं। वहीं बंद को लेकर जालंधर जिले की पुलिस अलर्ट पर है। शहर व देहात पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। जहां भी चौक को जाम करने की कोशिश की गई, पुलिस ने तुरंत ही धरने को साइड में करवा दिया। SC-ST आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन पंजाब जालंधर बहुजन समाज पार्टी के शहरी अध्यक्ष सलविंदर कुमार और वरिष्ठ नेता जगदीश ने कहा कि वे पूरे शहर में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम एससी एसटी आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले का विरोध करते हैं। इसी के मद्देनजर 21 अगस्त को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया है। हम इसका पूरा समर्थन करते हैं। यह विरोध प्रदर्शन आज बीएसपी द्वारा किया जाना है और इसे लेकर कुछ संगठनों ने भी उनके साथ शामिल होने का फैसला किया है। वाल्मीकि भाई चारे ने किया भारत बंद का विरोध वाल्मीकि सभा के चेयरमैन राजकुमार राजू ने कहा है कि मैं सबसे अपील करता हूं कि लोगों में जब अफवाह चल रही है कि भारत बंद किया जाना है, ये सरासर गलत है। हमारी तरफ से सभी कारोबारी भाई अपना काम करें। अगर कोई दुकान बंद करवाने आता है तो हम उसका पूरा विरोध करेंगे। प्रदर्शन पर बारिश का खतरा प्रदर्शन को लेकर पंजाब में सबसे ज्यादा असर जालंधर में देखने को मिल रहा है। मगर प्रदर्शन पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि जिले में घने बादल छाए हुए हैं। कई जगह पर हलकी बारिश शुरू हो गई है। देंखे जालंधर में बंद को लेकर शहर के हालातों की फोटोज…
पटियाला में 2 युवकों की डूबने से मौत:मौसेरे भाई को बचाने के लिए दूसरे ने लगाई छलांग, भाखड़ा में उतारने वाले 3 दोस्त अरेस्ट
पटियाला में 2 युवकों की डूबने से मौत:मौसेरे भाई को बचाने के लिए दूसरे ने लगाई छलांग, भाखड़ा में उतारने वाले 3 दोस्त अरेस्ट पटियाला में तैरना न जानने के बावजूद एक युवक को उसके दोस्तों ने भाखड़ा नहर में नहाने के लिए उतार दिया। नहर में उतरने वाले 19 साल के गुरदास को बचाने के लिए उसका मौसेरा भाई अर्शदीप सिंह भी नहर में उतर गया। भाई को बचाने की कोशिश में अर्शदीप सिंह भी डूब गया, इन दोनों की डेड बॉडी नहर से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी दोस्तों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली। पुलिस ने मृतक गुरदास सिंह के पिता जसविंदर सिंह के स्टेटमेंट पर निर्मल सिंह, हरदीप सिंह और मनवीर सिंह वासी संगरूर को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी बोले समझा कि दोस्त मजाक कर रहा एफआईआर के अनुसार आईटीआई की पढ़ाई करने वाला गुरदास सिंह 26 जून को पेपर देने गया था, जिसके साथ उसकी मौसी का बेटा अर्शदीप सिंह भी था। गुरदास ने अपने पिता को फोन करके बताया कि सुबह के सेशन का एग्जाम हो गया और अब शाम को पेपर देना है। इस दौरान दोनों भाई अपने तीनों दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर पहुंचे, जहां पर बाकी नहाने लगे तो गुरदास ने कहा कि वह तैरना नहीं जानता है। इसके बाद भी आरोपियों ने उसे जबरन नहर में उतार दिया, जहां पर उसे डूबते देख अर्शदीप सिंह ने बचाने की कोशिश की थी लेकिन वह भी डूब गया। अरेस्ट किए आरोपियों ने कहा कि उन्होंने समझा कि गुरदास मजाक कर रहा है। थाना घग्गा के एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेंगे ताकि घटना की सच्चाई पता चल सके।