पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से हुआ गुलजार, बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज, देखें तस्वीरें पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से हुआ गुलजार, बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज, देखें तस्वीरें हिमाचल प्रदेश Jharkhand News: ‘इस बार वे 52 सीटों की बात कर रहे लेकिन…’, कांग्रेस का बीजेपी के दावे पर तंज
Related Posts
आज यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:मानसून की आहट, 49 जिलों में 10 mm बरसात, मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 138 mm बारिश
आज यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:मानसून की आहट, 49 जिलों में 10 mm बरसात, मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 138 mm बारिश यूपी में 15 दिनों की भारी गर्मी के बाद मानसून का इफेक्ट दिखने लगा है। बुधवार को 49 जिलों में 9.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि नॉर्मल बारिश से 46% ज्यादा है। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 138 MM बारिश हुई। इसके बाद ललितपुर में 110 MM बरसात हुई। माैसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन यानी कि लो प्रेशर का एरिया यूपी के थोड़ा नीचे मध्य प्रदेश के ग्वालियर-सीधी से गुजर रहा है। इस वजह से यूपी-मध्य प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाके में भारी बारिश हो रही है। 2 दिन में मानसून फिर से यूपी में एंट्री कर सकता है। आज 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 49 जिलों में बिजली गिरने और बादल गरजने की वॉर्निंग है। 1 जून से अब तक 9% कम बारिश
1 जून के बाद से अब तक नॉर्मल से 9% कम बारिश हुई है। 24 जुलाई तक 272 MM बरसात हुई, जबकि नॉर्मल बारिश का आंकड़ा 296 MM है। ईस्ट यूपी में नॉर्मल से 15% कम 274.8 mm बारिश हुई, जबकि वेस्ट यूपी में नॉर्मल से 4% ज्यादा 267.9 MM बारिश हुई। सबसे गर्म जिला रहा प्रयागराज
बारिश के बावजूद यूपी में तापमान में कुछ खास कमी नहीं होती दिख रही है। दिन और रात के तापमान में 1- 2 डिग्री की गिरावट आई है। बुधवार को तीसरे दिन लगातार यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज बना रहा। यहां का पारा 37.7°C दर्ज किया गया। लखीमपुर खीरी सबसे गर्म रात वाला जिला रहा। यहां का पारा 30°C रिकॉर्ड किया गया। आगे कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 27 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 5 दिनाें तक तापमान ऐसे ही रहेगा। यानी कि गर्मी से अभी कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली है।
बरनाला में 2 महिलाओं समेत 3 नशा तस्कर काबू:पटियाला से लेकर आती थी नशीली गोलियां, दूसरी महिला करती थी सप्लाई
बरनाला में 2 महिलाओं समेत 3 नशा तस्कर काबू:पटियाला से लेकर आती थी नशीली गोलियां, दूसरी महिला करती थी सप्लाई बरनाला विधानसभा उप चुनाव के दौरान नशे के खिलाफ पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में नशीली गोलियों और शीशियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि उप चुनाव के चलते वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर पुलिस नशा तस्करों व अन्य असमाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। जिसके तहत बरनाला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बरनाला थाना सिटी के SHO कुलजिंदर सिंह और बस स्टैंड चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह ने नशा तस्करी गिरोह को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह ज्ञानी निवासी बरनाला और दो महिलाएं, घंसो निवासी बरनाला और भूसी निवासी शेरमाजारा पटियाला लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 हजार नशीली गोलियां और 250 नशीली दवाओं की बोतलें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी भूसी नशे की गोलियां और शीशियां पटियाला से लाकर घंसो और जगजीत सिंह को बरनाला शहर में सप्लाई करती थी। जिसके बाद ये दोनों आरोपी शहर में इसकी तस्करी करते थे। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि इनमें से आरोपी जगजीत सिंह पर 2 एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी घंसो पर 3 एनडीपीएस और 1 एक्साइज का मामला दर्ज है।
BJP प्रत्याशी अनूप धानक का भारी विरोध:गांव-गांव मुर्दाबाद के नारे लग रहे, ग्रामीण मुंह पर ही हारने की शर्त लगा रहे
BJP प्रत्याशी अनूप धानक का भारी विरोध:गांव-गांव मुर्दाबाद के नारे लग रहे, ग्रामीण मुंह पर ही हारने की शर्त लगा रहे हरियाणा की उकलाना विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी अनूप धानक का इन दिनों भारी विरोध हो रहा हैं। अनूप धानक जिस गांव में जा रहे हैं, वहां लोग पिछले 10 साल के काम का हिसाब किताब मांग रहे हैं। अनूप के लिए प्रचार करना भी सिरदर्द बना हुआ है। इसके अलावा BJP प्रत्याशी के प्रचार के लिए स्थानीय नेताओं ने दूरी बनाई हुई है। प्रचार के दौरान भाजपा के टिकट के दावेदार अनूप के साथ नजर नहीं आ रहे। अनूप धानक का इतना विरोध है कि लोग उनके सामने ही शर्त लगा रहे हैं कि इस बार तुम हारोगे चाहे जितनी मर्जी की शर्त लगा ले। अनूप धानक इन विरोधों के बीच असहज नजर आ रहे हैं। गांव में लोग 10 साल का हिसाब किताब के साथ-साथ कह रहे हैं कि जब भी आपके पास गांव की समस्या लेकर गए आपने एक बात भी नहीं सुनी। अब किस बात का वोट देंगे ग्रामीणों ने कहा कि इस बार अनूप धानक को एक वोट भी गांव से नहीं मिलेगा। बता दें कि, अनूप धानक, चौटाला परिवार के खास रहे थे और 2 बार उकलाना से विधायक बने थे। एक बार इनेलो और दूसरी बार जजपा से। अब वह भाजपा में आ गए हैं। हर रोज हो रहा विरोध, किसानों के मुद्दे पर जवाब देना मुश्किल पड़ा
पूर्व मंत्री अनूप धानक को बुधवार भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था। ग्रामीणों ने अनूप धानक से सवाल किए। अनूप धानक कुछ हद तक उनके सवालों का जवाब देते दिखे। ग्रामीणों ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की मौत, किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भी सवाल पूछे। मंत्री अनूप धानक ने कहा कि एमएसपी पर फसल खरीदने की बात कही तो ग्रामीण बोले, आधी फसल भी एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही। ग्रामीणों ने पूछ लिया मंत्री जी आप एमएसपी क्या है यह समझाओ? ग्रामीणों ने कहा कि आप 5 साल मंत्री रहे हमारे के लिए पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा सके। हम आज भी खारा पानी पी रहे हैं। हमारा जलघर का काम था, हम आपके पास गए थे। आपके हाथ में पावर थी। ग्रामीण बोले- आपके ठेकेदार काम नहीं करते
आप हमारे जलघर तक जाने को तैयार नहीं थे हम किसी तरह आपको लेकर गए। आपने 5 साल में हमारा यह काम नहीं कराया। आप दस साल से विधायक हो, अपने हलके में पानी नहीं दिला सकते तो आपको वोट क्यों दे? आपके ठेकेदार काम नहीं करते। मंत्री बोले- मेरा कोई ठेकेदार नहीं। सवाल करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि 5 साल पहले चुन कर गए थे धन्यवादी दौरे के बाद कभी नहीं आए। आज वोट मांगने आ गए। मंत्री बोले- आपकी गोशाला को ग्रांट दी, ग्रामीण बोले पता नहीं किसको दी
किसानों ने कहा कि 2014 में रेवाड़ी की रैली में नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने से पहले जनसभा में कहा था कि फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे। किसानों के खर्च की लागत के अलावा अतिरिक्त पैसा देंगे। आज तक एमएसपी पर खरीद नहीं कर पाए। आप हमारे गांव के केवल 4 लोगों के ही काम करते हो, उन लोगों को ही जानते हो। हमारा काम क्यों नहीं किया। मंत्री बोले आपकी गोशाला में ग्रांट दी थी तो ग्रामीण बोले- पता नहीं किसको दी।