कानपुर में 4 बेटों ने प्रॉपर्टी बांटने के बाद बूढ़ी मां का भी बंटवारा कर लिया। 89 साल की बुजुर्ग महिला अब 3-3 महीने चारों बेटों के साथ रहती है। यहां तक भी गनीमत थी, मगर उनके बड़े बेटे और पोतों ने उन्हें जमकर मारा-पीटा। जब यातनाएं हद से ज्यादा हो गईं, तो बुधवार को माया देवी पांडेय रोते हुए थाने पहुंचीं। बताया- मेरे 4 बेटे हैं। 8 साल पहले सभी ने मेरा बंटवारा कर दिया था। 3-3 महीने रखने को राजी हुए और जैसे-तैसे रोटी देते हैं। आज मेरे ही घर में मुझे जमकर पीटा गया। पढ़िए 89 साल की बूढ़ी मां का दर्द… 100 गज के मकान को चार हिस्सों में बांटा
डब्ल्यू वन साकेतनगर में रहने वाली माया देवी पांडेय ने किदवई नगर थाने में FIR लिखवाई। इसमें उन्होंने कहा- मेरे पति राम गोपाल पांडेय होजरी का काम करते थे। उन्होंने अपनी कमाई से 100 गज का एक मकान बनवाया था। करीब 35 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। मेरे चार बेटे विवेक कुमार, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार और विनय कुमार हैं। पति की मौत के कुछ साल बाद तक सब कुछ ठीक चलता रहा। हम सभी लोग पति के बनवाए घर में हंसी-खुशी रहते थे। करीब 8 साल पहले घर के बंटवारे का नंबर आया। इस पर मैंने 100 गज के मकान को 4 बराबर हिस्सों में बांटकर बेटों को दे दिया। इसी के बाद मेरे बुरे दिन शुरू हो गए। कोई बेटा मुझे साथ रखने को तैयार नहीं हो रहा था। पोते ने कमरे आकर की मारपीट
माया देवी ने बताया- हमारे घर में हर समय बस एक ही चर्चा होने लगी कि मुझे कौन अपने साथ रखेगा और कौन खाना खिलाएगा? इसको लेकर चारों बेटों में आपस में झगड़ा भी होने लगा। रोज-रोज के झगड़े के चलते मैंने यह बात बर्रा में रहने वाली अपनी छोटी बेटी विनीता को बताई। इसके बाद विनीता हमारे घर आई और उसने तय किया कि मैं चारों बेटों के पास 3-3 महीने रहूंगी। इसके बाद मेरी जिंदगी ऐसे ही चलने लगी। मैं बारी-बारी से अपने चारों बेटों के पास 3-3 महीने रहने लगी। आजकल मैं अपने बड़े लड़के के पास रह रही हूं, लेकिन उसका व्यवहार भी मेरे प्रति ठीक नहीं है। पिछले एक महीने में ही वह मुझसे कई बार गाली-गलौच कर चुका है। मेरा बड़ा बेटा और पोता मुझसे मारपीट करते हैं
माया देवी ने बताया- मेरे बड़े बेटे विवेक के 3 बेटे साहिल पांडे और वीरू पांडे और विकास पांडे हैं। ये सभी बीते दिनों रात 10 बजे अचानक कमरे में आकर मुझसे गाली-गलौच करने लगे। मुझे तमाचे मारे। धमकी देते हैं कि तुम्हारे छोटे बेटों को भी मार डालेंगे। तुम्हारा वंश खत्म कर देंगे। मेरा बेटा भी अपने बेटों का ही पक्ष ले रहा है। बाबूपुरवा ACP अमरनाथ यादव ने बताया कि वृद्धा की तहरीर ले ली गई है। उसके बेटे और 3 पोतों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें मिर्जापुर में प्रॉपर्टी के साथ मां-बाप का बंटवारा; एक ही दिन हुई दोनों की मौत मिर्जापुर की यह कहानी पढ़कर आपको अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ याद आ जाएगी। फिल्म की तरह यहां भी प्रॉपर्टी के साथ बुजुर्ग मां-बाप का बंटवारा हो गया। दोनों को उम्र के आखिरी पड़ाव पर अलग-अलग रहने का दुख झेलना पड़ा। बंटवारे के वक्त तय होता है कि 85 साल के नारायण गुप्ता छोटे बेटे के साथ रहेंगे। उनकी 82 साल की पत्नी केवली देवी बड़े बेटे के साथ रहेंगी। दोनों घरों के बीच की दूरी सिर्फ 300 मीटर है, मगर बुढ़ापे ने इस दूरी को बहुत लंबा बना दिया। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में 4 बेटों ने प्रॉपर्टी बांटने के बाद बूढ़ी मां का भी बंटवारा कर लिया। 89 साल की बुजुर्ग महिला अब 3-3 महीने चारों बेटों के साथ रहती है। यहां तक भी गनीमत थी, मगर उनके बड़े बेटे और पोतों ने उन्हें जमकर मारा-पीटा। जब यातनाएं हद से ज्यादा हो गईं, तो बुधवार को माया देवी पांडेय रोते हुए थाने पहुंचीं। बताया- मेरे 4 बेटे हैं। 8 साल पहले सभी ने मेरा बंटवारा कर दिया था। 3-3 महीने रखने को राजी हुए और जैसे-तैसे रोटी देते हैं। आज मेरे ही घर में मुझे जमकर पीटा गया। पढ़िए 89 साल की बूढ़ी मां का दर्द… 100 गज के मकान को चार हिस्सों में बांटा
डब्ल्यू वन साकेतनगर में रहने वाली माया देवी पांडेय ने किदवई नगर थाने में FIR लिखवाई। इसमें उन्होंने कहा- मेरे पति राम गोपाल पांडेय होजरी का काम करते थे। उन्होंने अपनी कमाई से 100 गज का एक मकान बनवाया था। करीब 35 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। मेरे चार बेटे विवेक कुमार, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार और विनय कुमार हैं। पति की मौत के कुछ साल बाद तक सब कुछ ठीक चलता रहा। हम सभी लोग पति के बनवाए घर में हंसी-खुशी रहते थे। करीब 8 साल पहले घर के बंटवारे का नंबर आया। इस पर मैंने 100 गज के मकान को 4 बराबर हिस्सों में बांटकर बेटों को दे दिया। इसी के बाद मेरे बुरे दिन शुरू हो गए। कोई बेटा मुझे साथ रखने को तैयार नहीं हो रहा था। पोते ने कमरे आकर की मारपीट
माया देवी ने बताया- हमारे घर में हर समय बस एक ही चर्चा होने लगी कि मुझे कौन अपने साथ रखेगा और कौन खाना खिलाएगा? इसको लेकर चारों बेटों में आपस में झगड़ा भी होने लगा। रोज-रोज के झगड़े के चलते मैंने यह बात बर्रा में रहने वाली अपनी छोटी बेटी विनीता को बताई। इसके बाद विनीता हमारे घर आई और उसने तय किया कि मैं चारों बेटों के पास 3-3 महीने रहूंगी। इसके बाद मेरी जिंदगी ऐसे ही चलने लगी। मैं बारी-बारी से अपने चारों बेटों के पास 3-3 महीने रहने लगी। आजकल मैं अपने बड़े लड़के के पास रह रही हूं, लेकिन उसका व्यवहार भी मेरे प्रति ठीक नहीं है। पिछले एक महीने में ही वह मुझसे कई बार गाली-गलौच कर चुका है। मेरा बड़ा बेटा और पोता मुझसे मारपीट करते हैं
माया देवी ने बताया- मेरे बड़े बेटे विवेक के 3 बेटे साहिल पांडे और वीरू पांडे और विकास पांडे हैं। ये सभी बीते दिनों रात 10 बजे अचानक कमरे में आकर मुझसे गाली-गलौच करने लगे। मुझे तमाचे मारे। धमकी देते हैं कि तुम्हारे छोटे बेटों को भी मार डालेंगे। तुम्हारा वंश खत्म कर देंगे। मेरा बेटा भी अपने बेटों का ही पक्ष ले रहा है। बाबूपुरवा ACP अमरनाथ यादव ने बताया कि वृद्धा की तहरीर ले ली गई है। उसके बेटे और 3 पोतों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें मिर्जापुर में प्रॉपर्टी के साथ मां-बाप का बंटवारा; एक ही दिन हुई दोनों की मौत मिर्जापुर की यह कहानी पढ़कर आपको अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ याद आ जाएगी। फिल्म की तरह यहां भी प्रॉपर्टी के साथ बुजुर्ग मां-बाप का बंटवारा हो गया। दोनों को उम्र के आखिरी पड़ाव पर अलग-अलग रहने का दुख झेलना पड़ा। बंटवारे के वक्त तय होता है कि 85 साल के नारायण गुप्ता छोटे बेटे के साथ रहेंगे। उनकी 82 साल की पत्नी केवली देवी बड़े बेटे के साथ रहेंगी। दोनों घरों के बीच की दूरी सिर्फ 300 मीटर है, मगर बुढ़ापे ने इस दूरी को बहुत लंबा बना दिया। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर