हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में फैसला:सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन गुरुद्वारे के नाम होगी, पुलिस को अब 20 दिन का भत्ता

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में फैसला:सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन गुरुद्वारे के नाम होगी, पुलिस को अब 20 दिन का भत्ता

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग हुई। मीटिंग में कुल 19 एजेंडे रखे गए। सभी एजेंडों पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट बैठक में जवानों और किसानों का खास ध्यान रखा गया है। सिरसा के पवित्र स्थल गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की भूमि को गुरुद्वारा कमेटी को मालिकाना हक देने का फैसला लिया है। गुरुद्वारा की 70 कनाल 7 मरला जमीन गुरुद्वारा को दी जाएगी। फिलहाल यह जमीन रेवेन्यू डिपार्टमेंट के नाम है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि आज ही के दिन सिरसा में गुरु नानक देवी जी ने कदम रखे थे और आज ही कैबिनेट में यह जमीन गुरुद्वारा को दी जा रही है। इससे खुशी की बात और कोई नहीं हो सकती। शहीद परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी
बैठक में दो शहीदों के परिवारों और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का फैसला किया गया। शहीद कपिल कुंडू की बहन काजल को रोजगार विभाग में और शहीद सत्यवान की बहन मंजू रानी को मौलिक शिक्षा विभाग में लिपिक नौकरी दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि हुड्‌डा सरकार में केवल 6 शहीद परिवारों को नौकरी दी गई थी जबकि भाजपा सरकार के कार्यालय में 371 शहीद परिवारों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई। स्टाम्प विक्रेताओं को पहुंचाया फायदा
बैठक में स्टाम्प विक्रेताओं को फायदा पहुंचाते हुए फैसला लिया गया कि 10 हजार स्टाम्प की पावर खत्म करके उसे 20 हजार स्टाम्प कर दिया गया है। इससे स्टाम्प विक्रता 20 हजार तक के स्टाम्प बेच सकेंगे। ई स्टाम्प आने से स्टाम्प विक्रेताओं की रोजी रोटी पर संकट पैदा हो गया था। सरकार ने प्रभावित स्टाप वैंडर्स को फायदा पहुंचाया है। यह फैसले भी लिए गए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग हुई। मीटिंग में कुल 19 एजेंडे रखे गए। सभी एजेंडों पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट बैठक में जवानों और किसानों का खास ध्यान रखा गया है। सिरसा के पवित्र स्थल गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की भूमि को गुरुद्वारा कमेटी को मालिकाना हक देने का फैसला लिया है। गुरुद्वारा की 70 कनाल 7 मरला जमीन गुरुद्वारा को दी जाएगी। फिलहाल यह जमीन रेवेन्यू डिपार्टमेंट के नाम है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि आज ही के दिन सिरसा में गुरु नानक देवी जी ने कदम रखे थे और आज ही कैबिनेट में यह जमीन गुरुद्वारा को दी जा रही है। इससे खुशी की बात और कोई नहीं हो सकती। शहीद परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी
बैठक में दो शहीदों के परिवारों और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का फैसला किया गया। शहीद कपिल कुंडू की बहन काजल को रोजगार विभाग में और शहीद सत्यवान की बहन मंजू रानी को मौलिक शिक्षा विभाग में लिपिक नौकरी दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि हुड्‌डा सरकार में केवल 6 शहीद परिवारों को नौकरी दी गई थी जबकि भाजपा सरकार के कार्यालय में 371 शहीद परिवारों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई। स्टाम्प विक्रेताओं को पहुंचाया फायदा
बैठक में स्टाम्प विक्रेताओं को फायदा पहुंचाते हुए फैसला लिया गया कि 10 हजार स्टाम्प की पावर खत्म करके उसे 20 हजार स्टाम्प कर दिया गया है। इससे स्टाम्प विक्रता 20 हजार तक के स्टाम्प बेच सकेंगे। ई स्टाम्प आने से स्टाम्प विक्रेताओं की रोजी रोटी पर संकट पैदा हो गया था। सरकार ने प्रभावित स्टाप वैंडर्स को फायदा पहुंचाया है। यह फैसले भी लिए गए   हरियाणा | दैनिक भास्कर