हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की डांट पड़ गई। दीपेंद्र हुड्डा संविधान की जय को लेकर स्पीकर को कह रहे थे कि उन्हें आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हालांकि स्पीकर इससे नाराज हो गए। इसको लेकर हरियाणा की राजनीति भी गर्मा गई। हरियाणा BJP ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”बदतमीजी करने पर दीपेंद्र हुड्डा को डांटा”। इसके बाद कांग्रेस ने BJP पर पलटवार करते हुए लिखा- ”इस अहंकार ने आपको हाफ किया है, यही अहंकार आपको साफ कर देगा। संविधान की बात करना बदतमीजी नहीं, एक सांसद का कर्तव्य है”। शशि थरूर की शपथ, दीपेंद्र हुड्डा को फटकार संसद भवन में 18वीं लोकसभा के नए चुने सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। गुरूवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शपथ ली। शपथ के अंत में उन्होंने जय संविधान कहा। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने भी जय संविधान कहा। इसके बाद शशि थरूर स्पीकर से हाथ मिलाकर नीचे उतरे तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ”संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं, ये संविधान की शपथ है?”। यह सुनकर दीपेंद्र हुड्डा सीट पर खड़े हो गए। दीपेंद्र ने 2 बार कहा- ” इसपे आपको आब्जेक्शन नहीं होना चाहिए। इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी सर” यह सुनकर स्पीकर नाराज हो गए। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ” किसपे आपत्ति…. किसपे आपत्ति नहीं वो सलाह मत दिया करो….. चलो बैठो”। दीपेंद्र बोले- जनता फैसला करेगी, बोलना गलत या टोकना
वहीं इस पर अब दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो पोस्ट कर पूछा-” क्या अब देश की संसद में भी ‘जय संविधान’ बोलना ग़लत हो गया है? देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में ‘जय संविधान’ बोलना गलत है या ‘जय संविधान’ बोलने वाले को टोकना गलत है।” हरियाणा कांग्रेस बोली- हुड्डा साढ़े 3 लाख वोट से जीते, बिरला 40 हजार से आज भरी लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला जी कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ बेहद गलत तरीके से पेश आए हैं और सांसद को बेइज्जत किया। मगर, क्या आपको पता है? दीपेंद्र हुड्डा इस बार लोकसभा में लगभग साढ़े 3 लाख वोट से जीतकर गए हैं और ओम बिरला मात्र 40 हज़ार वोट से। दीपेंद्र हुड्डा 5 बार के सांसद हैं और ओम बिरला मात्र 3 बार के। 2005 में सांसद बनने वाले दीपेंद्र हुड्डा उस समय के सबसे युवा सांसद थे। दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा जैसे राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में बेहद ही लोकप्रिय हैं। ओम बिरला जी ने इतने जनाधार वाले नेता का अपमान करके बेहद ही अहंकार भरी सोच प्रदर्शन किया है। देश में संविधान का राज है , संविधान ने ही ओम बिरला जी को स्पीकर बनने का अवसर दिया है। अहंकार की वजह से पद की मर्यादा और सांसद का सम्मान भूल चुके स्पीकर सर। प्रियंका गांधी बोली- क्या संसद में जय संविधान नहीं बोला जा सकता
दीपेंद्र हुड्डा की वीडियो को लेकर प्रियंका गांधी बोलीं- ” क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई। चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है। जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?” हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की डांट पड़ गई। दीपेंद्र हुड्डा संविधान की जय को लेकर स्पीकर को कह रहे थे कि उन्हें आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हालांकि स्पीकर इससे नाराज हो गए। इसको लेकर हरियाणा की राजनीति भी गर्मा गई। हरियाणा BJP ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”बदतमीजी करने पर दीपेंद्र हुड्डा को डांटा”। इसके बाद कांग्रेस ने BJP पर पलटवार करते हुए लिखा- ”इस अहंकार ने आपको हाफ किया है, यही अहंकार आपको साफ कर देगा। संविधान की बात करना बदतमीजी नहीं, एक सांसद का कर्तव्य है”। शशि थरूर की शपथ, दीपेंद्र हुड्डा को फटकार संसद भवन में 18वीं लोकसभा के नए चुने सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। गुरूवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शपथ ली। शपथ के अंत में उन्होंने जय संविधान कहा। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने भी जय संविधान कहा। इसके बाद शशि थरूर स्पीकर से हाथ मिलाकर नीचे उतरे तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ”संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं, ये संविधान की शपथ है?”। यह सुनकर दीपेंद्र हुड्डा सीट पर खड़े हो गए। दीपेंद्र ने 2 बार कहा- ” इसपे आपको आब्जेक्शन नहीं होना चाहिए। इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी सर” यह सुनकर स्पीकर नाराज हो गए। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ” किसपे आपत्ति…. किसपे आपत्ति नहीं वो सलाह मत दिया करो….. चलो बैठो”। दीपेंद्र बोले- जनता फैसला करेगी, बोलना गलत या टोकना
वहीं इस पर अब दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो पोस्ट कर पूछा-” क्या अब देश की संसद में भी ‘जय संविधान’ बोलना ग़लत हो गया है? देश की जनता फैसला करेगी कि संसद में ‘जय संविधान’ बोलना गलत है या ‘जय संविधान’ बोलने वाले को टोकना गलत है।” हरियाणा कांग्रेस बोली- हुड्डा साढ़े 3 लाख वोट से जीते, बिरला 40 हजार से आज भरी लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला जी कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ बेहद गलत तरीके से पेश आए हैं और सांसद को बेइज्जत किया। मगर, क्या आपको पता है? दीपेंद्र हुड्डा इस बार लोकसभा में लगभग साढ़े 3 लाख वोट से जीतकर गए हैं और ओम बिरला मात्र 40 हज़ार वोट से। दीपेंद्र हुड्डा 5 बार के सांसद हैं और ओम बिरला मात्र 3 बार के। 2005 में सांसद बनने वाले दीपेंद्र हुड्डा उस समय के सबसे युवा सांसद थे। दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा जैसे राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में बेहद ही लोकप्रिय हैं। ओम बिरला जी ने इतने जनाधार वाले नेता का अपमान करके बेहद ही अहंकार भरी सोच प्रदर्शन किया है। देश में संविधान का राज है , संविधान ने ही ओम बिरला जी को स्पीकर बनने का अवसर दिया है। अहंकार की वजह से पद की मर्यादा और सांसद का सम्मान भूल चुके स्पीकर सर। प्रियंका गांधी बोली- क्या संसद में जय संविधान नहीं बोला जा सकता
दीपेंद्र हुड्डा की वीडियो को लेकर प्रियंका गांधी बोलीं- ” क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई। चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है। जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?” हरियाणा | दैनिक भास्कर