पंजाब के जगराओं में चुंगी नंबर 5 के नजदीक बिजली की सप्लाई ठीक कर रहे पॉवरकाम कर्मचारी की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव ढोलन के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ देर शाम शिकायत मिलने पर पॉवरकाम कर्मचारी मनदीप सिंह चुंगी नंबर पांच के पास लगे एक खंभे पर बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए चढ़ा। इस दौरान उसे कंरट लगा और वह सीधे सड़क पर आकर गिरकर घायल हो गया। मनदीप के साथी कर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस बात का पता चलते ही पॉवरकाम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया और दर्जनों कर्मचारियों ने शनिवार की देर रात शिकायत घर के बाहर धरना लगा कर पॉवरकाम और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। धरना लगा रहे कर्मचारियों का कहना था कि, उन्हें सेफ्टी सामान कभी नहीं दिया जाता। वह हर समय अपनी जान हथेली पर लेकर काम करते हैं, यहां तक कि उन्हें टार्च ग्लब्स और सीढी तक भी नहीं दी जाती। इतना ही नहीं दस दस फीडरों पर दो ही कर्मियों से मेनटनेंस काम लिया जाता है। कर्मियों ने बताया कि पॉवरकाम की घटिया कारगुजारी के चलते रोजाना उनके साथी मौत के मुंह में जा रहे है। सरकार ठेकेदारी सिस्टम के अधीन काम करने वाले कर्मियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है और ठेकेदार कर्मियों की सुरक्षा के लेकर कोई इंतजाम नहीं करते हैं। पंजाब के जगराओं में चुंगी नंबर 5 के नजदीक बिजली की सप्लाई ठीक कर रहे पॉवरकाम कर्मचारी की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव ढोलन के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ देर शाम शिकायत मिलने पर पॉवरकाम कर्मचारी मनदीप सिंह चुंगी नंबर पांच के पास लगे एक खंभे पर बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए चढ़ा। इस दौरान उसे कंरट लगा और वह सीधे सड़क पर आकर गिरकर घायल हो गया। मनदीप के साथी कर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस बात का पता चलते ही पॉवरकाम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया और दर्जनों कर्मचारियों ने शनिवार की देर रात शिकायत घर के बाहर धरना लगा कर पॉवरकाम और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। धरना लगा रहे कर्मचारियों का कहना था कि, उन्हें सेफ्टी सामान कभी नहीं दिया जाता। वह हर समय अपनी जान हथेली पर लेकर काम करते हैं, यहां तक कि उन्हें टार्च ग्लब्स और सीढी तक भी नहीं दी जाती। इतना ही नहीं दस दस फीडरों पर दो ही कर्मियों से मेनटनेंस काम लिया जाता है। कर्मियों ने बताया कि पॉवरकाम की घटिया कारगुजारी के चलते रोजाना उनके साथी मौत के मुंह में जा रहे है। सरकार ठेकेदारी सिस्टम के अधीन काम करने वाले कर्मियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है और ठेकेदार कर्मियों की सुरक्षा के लेकर कोई इंतजाम नहीं करते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के CM मान शहीद के घर पहुंचे:सुनाम में परिवार से मुलाकात कर 1 करोड़ का चेक सौंपा, परिवार को मदद का भरोसा
पंजाब के CM मान शहीद के घर पहुंचे:सुनाम में परिवार से मुलाकात कर 1 करोड़ का चेक सौंपा, परिवार को मदद का भरोसा पंजाब के सीएम भगवंत मान आज सुनाम स्थित शहीद तरलोचन सिंह के घर पहुंचे। इस मौके उन्होंने जहां शहीद के परिवार से मुलाकात की। वहीं, उन्हें एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा। सीएम ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। उनके परिवार मेंबरों को परेशानी नहीं उठानी पडे़गी। तीन सैनिक हुए थे शहीद कुछ समय पहले राज्य के तीन सैनिक शहीद हो गए थे। इनमें तरलोचन सिंह, सुरिंदर सिंह व हरसिमरन सिंह शामिल थे। लेकिन मार्च से लेकर 6 जून तक राज्य में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई थी। इस वजह से सीएम भगवतं सिंह मान शहीदों के परिवारों से नहीं मिल पाए थे और न ही सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता दे पाए थे। जैसे ही आचार संहिता हटी, उसके बाद सीएम ने शहीदों के परिवारों से मिलने की प्रक्रिया शुरू की है। सीएम कल सुरिंदर सिंह के घर पहुंचे थे इससे पहले सीएम मंगलवार को शहीद सुरिंदर सिंह के घर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने उनके पारिवारिक मेंबरों से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा था। सीएम के साथ उस इलाके के कई गणमान्य लोग है। उन्होंने शहीद के परिवार को कहा कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी जान दी है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
पंजाब में 4 जिलों की 8 पंचायत में दोबारा चुनाव:इलेक्शन कमीशन ने DC की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, जल्द घोषित होगी तारीख
पंजाब में 4 जिलों की 8 पंचायत में दोबारा चुनाव:इलेक्शन कमीशन ने DC की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, जल्द घोषित होगी तारीख पंजाब में मंगलवार को पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा, बूथ कैप्चरिंग व अन्य खामियां सामने आई थीं। जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC) से मिली रिपोर्ट के बाद इलेक्शन कमीशन ने 4 जिलों की 8 पंचायतों में पंचायतों के चुनाव दोबारा करवाने का फैसला लिया है। हालांकि दोबारा चुनाव कब होगा, इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है। इस बारे भी जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। जहां पर दोबारा चुनाव है, उनमें मानसा, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला जिले की 8 पंचायतें शामिल हैं। यहां पर होंगे दोबारा चुनाव इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मानसा की पंचायत मानसा खुर्द में सरपंच और 5 पदों को चुनाव दोबारा होगा। इसी तरह फिरोजपुर की गांव लोहके खुर्द में पंचायत का चुनाव दोबारा होगा। जिला मोगा की पंचायत कोटला मेहर सिंह वाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 और 119 में दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं। जिला पटियाला के गांव खुड्डा ब्लॉक (संगरूर), गांव पंचायत खेती राजू ब्लॉक भुनेरहेरी और गांव पंचायत करीम नगर में दोबारा चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है। वोटरों को मतदान में आई थी दिक्कत इसी तरह निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि गांव पंचायत लखमीर के उत्तर, ब्लॉक मदमोट जिला फिरोजपुर का चुनाव रद्द होगा। क्योंकि वोटरों को मतदान करने में दिक्कत आई थी। उम्मीदवारों की मौत के चलते दोबारा होगा चुनाव इसके अलावा कमीशन ने उम्मीदवारों के मृत्यु की वजह से दो पंचायतों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इनमें गांव पंचायत लंगोमहल ब्लॉक रामदास और ग्रांम पंचायत कल्लू सोहल ब्लॉक काहनुवान शामिल है। 13937 पंचायतें है राज्य में राज्य में कुल 13,937 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 3798 सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने गए थे। वहीं, 48861 पंच भी बिना मतदान के घोषित हो चुके हैं। इसके अलावा 25588 सरपंच पद और 80598 पंच पद के लिए मतदान हुआ था। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ था।
सात जुलाई को निकालेगी भव्य रथयात्रा
सात जुलाई को निकालेगी भव्य रथयात्रा जालंधर| भगवान जगन्नाथ सोसायटी की ओर से स्नान पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कोट किशन चंद में भगवान जगन्नाथ जी का सबसे पहले पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्वानों ने दही, शहद, दुध, गंगाजल को मिलाकर 108 गड़वी से प्रभु का स्नान करवाया। इसके बाद खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाया गया। संस्था द्वारा 20वी रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। मौके पर समाज सेवक सुमित कालिया, चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा, प्रधान केदार राय, नीरज, नवीन कुमार, हरीश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, पुष्कर कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, अनिल पराशर व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।