उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। सत्संग हाथरस से 47 किमी दूर फुलरई गांव में चल रहा था। इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग जमा थे। हादसे के बाद घायलों को टैंपो और बसों में हाथरस के अस्पताल लाया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों को संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे और उसके बाद के हालात VIDEOS में देखें… उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। सत्संग हाथरस से 47 किमी दूर फुलरई गांव में चल रहा था। इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग जमा थे। हादसे के बाद घायलों को टैंपो और बसों में हाथरस के अस्पताल लाया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों को संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे और उसके बाद के हालात VIDEOS में देखें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर उपचुनाव के लिए बसपा उम्मीदवार घोषित:बिंदर लाखा को मिला टिकट, 25 साल पुराने कार्यकर्ता पर पार्टी ने जताया भरोसा
जालंधर उपचुनाव के लिए बसपा उम्मीदवार घोषित:बिंदर लाखा को मिला टिकट, 25 साल पुराने कार्यकर्ता पर पार्टी ने जताया भरोसा जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव लड़ेगी। पार्टी की ओर से बिंदर लाखा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह घोषणा बसपा के प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने की है। उन्होंने कहा कि वह करीब 25 साल से पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने बूथ स्तर पर काम किया है।
Bihar By Poll 2024: ‘दीपा मांझी का बाप और उसका शौहर…’, RJD पर बोलते हुए गारंटी की बात पर आ गए जीतन राम मांझी
Bihar By Poll 2024: ‘दीपा मांझी का बाप और उसका शौहर…’, RJD पर बोलते हुए गारंटी की बात पर आ गए जीतन राम मांझी <p style=”text-align: justify;”><strong> Jitan Ram Manjhi Targeted RJD:</strong> गया में रविवार (10 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने आरजेडी पर जोपदार हमला बोला. यादव को जब भैंस नहीं पटक सका तो बीजेपी क्या करेगा तेजस्वी यादव के इस ब्यान पर उन्होंने कहा कि यही गंवारी ही भाषा बोलेंगे. भैंस को पटकना और यहां पटकने फर्क है ना. इमामगंज से तो लगातार पटका रहे हैं पहले 2015 में पटकाए फिर 2020 में पटकाए और अब 2024 में भी पटकाने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दीपा मांझी को लेकर क्या बोले?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के पहले यहां क्या हो रहा था. इमामगंज में शांति बहाल हुई है. इसी से यहां के सभी वर्ग खुश हैं. यादव जाति और मुस्लिम जाति के लोग भी वोट दे रहे हैं. सोच रहे हैं कि 9 महीने के लिए जीत रहे हैं तो क्या करेंगे, लेकिन दीपा मांझी अभी नई हैं, लेकिन उसका बाप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी है. उसका शौहर राज्य के मंत्री और उसकी मां विधायक है. इतना गारंटर है कि जो भी काम यहां का बचा है, वह तीनों मिलकर कर देगा. यही कारण है कि सभी लोग वोट दे रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव के 17 महीने में काम पर उन्होंने कहा कि वह कौन थे करने वाले, वही सीएम थे क्या ..? इतना भी संविधान का ज्ञान नहीं है. आज सम्राट चौधरी भी डिप्टी सीएम है तो यही काम कर रहे है क्या? जनता इतना मूर्ख है क्या कि नहीं समझती है कि मुख्यमंत्री का क्या काम है. तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. जनता समझती है कि वह मूर्खता पूर्ण बाते कर रहे हैं. जब बिहार का शिवहर एक प्रखंड का जिला हो सकता है तो इमामगंज जिला क्यों नहीं हो सकता है. 5 से 6 प्रखंड है. यह मांग नीतीश कुमार से भी रखी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उन्होंने कहा कि जब नीतीश आशीर्वाद देते हैं तो दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है. नारी का उत्थान और विकास के लिए नीतीश कुमार तीन दिन के चुनाव प्रचार में पहुंचे हैं. हम हजारों वोट से जीते थे. लुटुआ में जिग जैग रास्ता था कई सड़कों का निर्माण हुआ. छकरबंधा नक्सली क्षेत्र के रूप में था, वहां पुल और सड़कों सहित हजारों कार्य हुआ है. विकास का कार्य नीतीश की कृपा से किया गया है. 2015 से नीतीश कुमार के सहयोग से शांति बहाल हुई है. कुछ कार्य बचा है. जीविका दीदी ने नीतीश सरकार के काम किया है उसके नियमित मानदेय की मांग मंच से की है झारखंड में 1500 वृद्धा पेंशन मिलता है आचार संहिता है, इसको बढ़ाकर 1000 की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सीएम नहीं बनाते तो जीतन को कोई नहीं जानता'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मांझी ने ये भी कहा कि छोटा काम नीतीश कुमार के लिए कुछ नहीं है. कुछ बोल देते हैं यह अलग बात है, अगर सीएम नहीं बनाते तो जीतन को कोई नहीं जानता. छोटा-छोटा उद्योग के लिए बैंक को वित्त मंत्री ने कह दिया है कि टेक्नोलॉजी सेंटर लाने वाले हैं. 200 करोड़ की योजना है. 11 हजार लोगों को रोजगार और प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश की कृपा है तो कोई नहीं रोकेगा. </p>
Pune Zika Virus: पुणे में तेजी से फैल रहा जीका वायरस, दो गर्भवती महिलाओं समेत 6 लोग संक्रमित
Pune Zika Virus: पुणे में तेजी से फैल रहा जीका वायरस, दो गर्भवती महिलाओं समेत 6 लोग संक्रमित <p style=”text-align: justify;”><strong>Pune Zika Virus Cases:</strong> महाराष्ट्र के पुणे शहर में जीका वायरस के छह मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि मरीजों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. एरंडवाने क्षेत्र की एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया था. अब बीते शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि एक अन्य गर्भवती महिला को सोमवार को संक्रमण का पता चला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अधिकारी ने कहा कि दोनों महिलाओं की हालत ठीक है और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं. गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस भ्रूण में माइक्रोसेफेली (ऐसी स्थिति जिसमें असामान्य मस्तिष्क विकास के कारण सिर काफी छोटा हो जाता है) का कारण बन सकता है. जीका वायरस के संक्रमण का पहला मामला एरंडवाने से सामने आया था, जब एक 46 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगर निगम ने शुरू की फॉगिंग</strong><br />इसके बाद उनकी 15 वर्षीय बेटी का सैंपल भी पॉजिटिव आया. अधिकारी ने बताया कि मुंधवा में भी एक 47 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवक जीका वायरस से संक्रमित है. जीका वायरस बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलती है, जिसे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने के लिए भी जाना जाता है. इस वायरस की पहचान सबसे पहले 1947 में युगांडा में हुई थी. पुणे नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग निगरानी कर रहा है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए फॉगिंग और फ्यूमिगेशन जैसे उपाय किए जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे फैलता है जीका वायरस?</strong><br />जीका वायरस संक्रमित मच्छर एडीज एजिप्‍टी और एल्बोपिक्टस के काटने से फैलता है. यह वायरस यौन संपर्क, ब्‍लड इंफेक्‍शन या प्रसव के दौरान संक्रमित मां से बच्‍चे में प्लेसेंटा के जरिए बहुत तेजी से फैल सकता है. इसलिए गर्भवती महिला को पहली तिमाही में अल्‍ट्रासाउंड स्‍क्रीनिंग कराते वक्‍त सावधान रहना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीका वायरस के लक्षण</strong><br />आमतौर पर जीका वायरस से संक्रमित 80 फीसदी लोगों में कोई संक्रमण नहीं दिखते, लेकिन अगर किसी को बुखार, दाने, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द या कंजेक्टिवाइटिस जैसा लग रहा है, तो इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. यह लक्षण संक्रमित मच्‍छर के काटने के एक सप्‍ताह बाद दिखाई देते हैं और बाद में लगभग एक सप्ताह तक बने रह सकते हैं.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”महाराष्ट्र में कौन होगा CM पद का चेहरा? महायुति और महाविकास अघाडी…दोनों खेमों में चर्चा शुरू” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-discussion-on-post-of-cm-in-mva-and-eknath-shinde-shiv-sena-ann-2727842″ target=”_self”>महाराष्ट्र में कौन होगा CM पद का चेहरा? महायुति और महाविकास अघाडी…दोनों खेमों में चर्चा शुरू</a></strong></p>
</div>