<p style=”text-align: justify;”><strong>Bhole Babaa Ashram in Mainpuri:</strong> उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद से ही भोले बाबा अंडरग्राउंड हो गया है. मंगलवार देर रात को भी पुलिस भोले बाबा के मैनपुरी स्थिति आश्रम पहुंची थी और बुधवार को भी पुलिस की टीम जांच के लिए आश्रम पहुंची है लेकिन, बाबा नहीं मिले. इस बीच बाबा के आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं. जिस पर अब डीएसपी सुनील कुमार का बयान सामने आया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बुधवार को डीएसपी सुनील कुमार के साथ पुलिस की टीम भोले बाबा के आश्रम पहुंची और करीब एक घंटे तक अंदर रही. भोले बाबा के आश्रम के बाहर बढ़ाई गई पुलिस की तैनाती पर डीएसपी ने कहा कि हमारी टीम अंदर और बाहर हर दिन सर्च करते हैं ताकि कोई दिक्कत न हो. पुलिस की टीम कल भी यहां पर तैनात थी और आज भी तैनात हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की तैनाती पर डीएसपी का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जब उनसे आश्रम में बाबा के होने पर सवाल किया गया तो डीएसपी ने इस बार से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि “आश्रम के अंदर 40-50 सेवादार हैं. इनमें महिलाएं और पुरूष दोनों शामिल हैं. वो (भोले बाबा) अंदर नहीं हैं, न तो वह कल थे और न ही आज हैं. हम ड्यूटी बाहर कर रहे हैं. वहीं भोले बाबा के आश्रम के बाहर पुलिस की तैनाती पर एसपी सिटी राहुल मिठास ने भी आश्रम में बाबा के नहीं मिलने का दावा किया है. एसपी सिटी ने कहा, “मैं आश्रम की सुरक्षा जांचने आया था. यहां कोई नहीं मिला है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/AHindinews/status/1808602236194603434[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/AHindinews/status/1808612406500991360[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 9.30 बजे एसपी सिटी राहुल मिठास आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कुछ निर्देश दिए और वापस चले गए. आधे घंटे पर एसपी सिटी, एसओजी टीम आई और आश्रम के अंदर गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में आश्रम के सेवादारों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भोले बाबा आश्रम के अंदर ही है. हाथरस हादसे के बाद बाबा यहां आए थे और तब से बाहर नहीं गए हैं. हालांकि पुलिस की ओर से इन दावों से इनकार किया गया हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-news-mainpuri-sp-rahul-mithas-has-reached-inside-baba-ashram-2729425″>हाथरस हादसा: बाबा की तलाश में मैनपुरी के आश्रम पहुंची पुलिस, DSP और SOG की टीम मौजूद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhole Babaa Ashram in Mainpuri:</strong> उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद से ही भोले बाबा अंडरग्राउंड हो गया है. मंगलवार देर रात को भी पुलिस भोले बाबा के मैनपुरी स्थिति आश्रम पहुंची थी और बुधवार को भी पुलिस की टीम जांच के लिए आश्रम पहुंची है लेकिन, बाबा नहीं मिले. इस बीच बाबा के आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं. जिस पर अब डीएसपी सुनील कुमार का बयान सामने आया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बुधवार को डीएसपी सुनील कुमार के साथ पुलिस की टीम भोले बाबा के आश्रम पहुंची और करीब एक घंटे तक अंदर रही. भोले बाबा के आश्रम के बाहर बढ़ाई गई पुलिस की तैनाती पर डीएसपी ने कहा कि हमारी टीम अंदर और बाहर हर दिन सर्च करते हैं ताकि कोई दिक्कत न हो. पुलिस की टीम कल भी यहां पर तैनात थी और आज भी तैनात हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की तैनाती पर डीएसपी का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जब उनसे आश्रम में बाबा के होने पर सवाल किया गया तो डीएसपी ने इस बार से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि “आश्रम के अंदर 40-50 सेवादार हैं. इनमें महिलाएं और पुरूष दोनों शामिल हैं. वो (भोले बाबा) अंदर नहीं हैं, न तो वह कल थे और न ही आज हैं. हम ड्यूटी बाहर कर रहे हैं. वहीं भोले बाबा के आश्रम के बाहर पुलिस की तैनाती पर एसपी सिटी राहुल मिठास ने भी आश्रम में बाबा के नहीं मिलने का दावा किया है. एसपी सिटी ने कहा, “मैं आश्रम की सुरक्षा जांचने आया था. यहां कोई नहीं मिला है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/AHindinews/status/1808602236194603434[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/AHindinews/status/1808612406500991360[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 9.30 बजे एसपी सिटी राहुल मिठास आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कुछ निर्देश दिए और वापस चले गए. आधे घंटे पर एसपी सिटी, एसओजी टीम आई और आश्रम के अंदर गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में आश्रम के सेवादारों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भोले बाबा आश्रम के अंदर ही है. हाथरस हादसे के बाद बाबा यहां आए थे और तब से बाहर नहीं गए हैं. हालांकि पुलिस की ओर से इन दावों से इनकार किया गया हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-news-mainpuri-sp-rahul-mithas-has-reached-inside-baba-ashram-2729425″>हाथरस हादसा: बाबा की तलाश में मैनपुरी के आश्रम पहुंची पुलिस, DSP और SOG की टीम मौजूद</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली में इन चार दिन नहीं होगी बिक्री, जानें डिटेल