Mahoba News: मंडी में जलभराव से नालों में बह गई लाखों की मूंगफली, प्रशासन से किसानों ने की मुआवजे की मांग

Mahoba News: मंडी में जलभराव से नालों में बह गई लाखों की मूंगफली, प्रशासन से किसानों ने की मुआवजे की मांग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> महोबा में मानसून की पहली ही बारिश में नवीन गल्ला मंडी के जल निकासी प्रबंधन की पोल उस समय खुल गई जब किसान अपनी मूंगफली की उपज को बेचने के लिए मंडी पहुंचे थे.खुले आसमान में किसानों की उपज का भाव लगाया जा रहा था. इसी दौरान मूसलाधार तेज़ बारिश में मूंगफली के ढेर तेजी से बह गए.इससे पहले कि किसान उसकी सुरक्षा कर पाता पूरी मंडी का एकत्र पानी नालियों के जरिए मूंगफली को बहाकर ले गया. इस बारिश में किसानों को करीब 10 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है. प्रशासन से किसानों ने मुआवजे की मांग की है.<br /><br />महोबा नवीन गल्ला मंडी परिसर में पानी में उतराती यह मूंगफली किसानों की मेहनत है. जिसे देखकर उसने अपने परिवार के भविष्य के सपने संजोए थे.किसानों का परिश्रम का फल उनके हाथ में आ पाता उससे पहले ही मूसलाधार बारिश में किसानों के अरमान पानी में बह गए.किसान नालियों के जरिए बह रही मूंगफली को बचाने के लिए तरह-तरह के जतन करते रहे. मगर तब तक लाखों रुपए कीमत की मूंगफली बह गई.<br /><br /><strong>क्या बोले किसान</strong><br />महुआ बांध निवासी किसान कृष्ण कुमार बताता है कि अपनी मेहनत की उपज लेकर नवीन गल्ला मंडी आया था. 50 कुंतल मूंगफली बेचकर अपने परिवार के भरण पोषण का इंतजाम इसी से होना था. लेकिन उसकी मेहनत मंडी में फैली बदहाली की भेंट चढ़ गई.मायूस किसान के देखते ही देखते 25 कुंटल मूंगफली पानी में बह गईं.किसान मंडी सचिव और कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाता रहा मगर किसी ने बह रही उपज को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया और न ही उसका कोई मुआवजा मिलता दिखाई दे रहा है.<br /><br /><strong>बारिश में बह गई 10 लाख की मूंगफली</strong><br />मंडी में जगह-जगह जलभराव और किसानों के लिए बने टीनशेड अब व्यापारियों के कब्जे किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनकर सामने आए हैं.किसानों का मानना है कि इस मूसलाधार बारिश में करीब 10 लाख रुपए की मूंगफली बह गई.ऐसा ही कुछ सतारा ग्राम निवासी मायूस किसान द्वारका प्रसाद ने बताया कि मेरी 60 फीसदी उपज नालों में बह गई. पानी में उतराती फसल को बचाने के लिए अब किसान ने कुछ मजदूर लगाए हैं. जिनका पैसा अलग से खर्च हो रहा है. अब गीली मूंगफली की मांग बाजार में न होने से उसे मजबूरन वापस अपने घर ले जाना पड़ रही है.<br /><br /><strong>क्या बोले मंडी प्रभारी राजकुमार यादव</strong><br />वहीं इस मामले को लेकर नवीन गल्ला मंडी प्रभारी एसडीएम राजकुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया की मंडी में बने चार टीन शेड पर व्यापारियों के कब्जों की शिकायत प्राप्त हुई है.उन कब्जों को तत्काल हटाने के लिए कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.इसके साथ ही किसानों के नुकसान का आंकलन कर उन्हें शासन के द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होगा. उसी अनुसार मुआवजा भी दिलाया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/neha-singh-rathore-react-on-crowd-gathered-to-welcome-team-india-after-wining-t-20-world-cup-2730289″>टीम इंडिया के स्वागत में उमड़ी भीड़ पर भड़की नेहा सिंह राठौर, कहा- बेगानी शादी में अब्दुल्ला…</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> महोबा में मानसून की पहली ही बारिश में नवीन गल्ला मंडी के जल निकासी प्रबंधन की पोल उस समय खुल गई जब किसान अपनी मूंगफली की उपज को बेचने के लिए मंडी पहुंचे थे.खुले आसमान में किसानों की उपज का भाव लगाया जा रहा था. इसी दौरान मूसलाधार तेज़ बारिश में मूंगफली के ढेर तेजी से बह गए.इससे पहले कि किसान उसकी सुरक्षा कर पाता पूरी मंडी का एकत्र पानी नालियों के जरिए मूंगफली को बहाकर ले गया. इस बारिश में किसानों को करीब 10 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है. प्रशासन से किसानों ने मुआवजे की मांग की है.<br /><br />महोबा नवीन गल्ला मंडी परिसर में पानी में उतराती यह मूंगफली किसानों की मेहनत है. जिसे देखकर उसने अपने परिवार के भविष्य के सपने संजोए थे.किसानों का परिश्रम का फल उनके हाथ में आ पाता उससे पहले ही मूसलाधार बारिश में किसानों के अरमान पानी में बह गए.किसान नालियों के जरिए बह रही मूंगफली को बचाने के लिए तरह-तरह के जतन करते रहे. मगर तब तक लाखों रुपए कीमत की मूंगफली बह गई.<br /><br /><strong>क्या बोले किसान</strong><br />महुआ बांध निवासी किसान कृष्ण कुमार बताता है कि अपनी मेहनत की उपज लेकर नवीन गल्ला मंडी आया था. 50 कुंतल मूंगफली बेचकर अपने परिवार के भरण पोषण का इंतजाम इसी से होना था. लेकिन उसकी मेहनत मंडी में फैली बदहाली की भेंट चढ़ गई.मायूस किसान के देखते ही देखते 25 कुंटल मूंगफली पानी में बह गईं.किसान मंडी सचिव और कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाता रहा मगर किसी ने बह रही उपज को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया और न ही उसका कोई मुआवजा मिलता दिखाई दे रहा है.<br /><br /><strong>बारिश में बह गई 10 लाख की मूंगफली</strong><br />मंडी में जगह-जगह जलभराव और किसानों के लिए बने टीनशेड अब व्यापारियों के कब्जे किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनकर सामने आए हैं.किसानों का मानना है कि इस मूसलाधार बारिश में करीब 10 लाख रुपए की मूंगफली बह गई.ऐसा ही कुछ सतारा ग्राम निवासी मायूस किसान द्वारका प्रसाद ने बताया कि मेरी 60 फीसदी उपज नालों में बह गई. पानी में उतराती फसल को बचाने के लिए अब किसान ने कुछ मजदूर लगाए हैं. जिनका पैसा अलग से खर्च हो रहा है. अब गीली मूंगफली की मांग बाजार में न होने से उसे मजबूरन वापस अपने घर ले जाना पड़ रही है.<br /><br /><strong>क्या बोले मंडी प्रभारी राजकुमार यादव</strong><br />वहीं इस मामले को लेकर नवीन गल्ला मंडी प्रभारी एसडीएम राजकुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया की मंडी में बने चार टीन शेड पर व्यापारियों के कब्जों की शिकायत प्राप्त हुई है.उन कब्जों को तत्काल हटाने के लिए कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.इसके साथ ही किसानों के नुकसान का आंकलन कर उन्हें शासन के द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होगा. उसी अनुसार मुआवजा भी दिलाया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/neha-singh-rathore-react-on-crowd-gathered-to-welcome-team-india-after-wining-t-20-world-cup-2730289″>टीम इंडिया के स्वागत में उमड़ी भीड़ पर भड़की नेहा सिंह राठौर, कहा- बेगानी शादी में अब्दुल्ला…</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Aaditya Thackeray on BCCI: आदित्य ठाकरे का तंज, ‘बीसीसीआई के लिए एक कड़ा संदेश है कि वो मुंबई…’