Delhi Weather: दिल्ली में फिर डूबेंगे अंडरपास! जानें- कैसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में कब-कब होगी बारिश? Delhi Weather: दिल्ली में फिर डूबेंगे अंडरपास! जानें- कैसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में कब-कब होगी बारिश? दिल्ली NCR शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से दबोचा
Related Posts
पंजाब के इंडस्ट्रियल प्लांट घोटाले में इंजीनियर ने किया सरेंडर:4 महीने से चल रहा था फरार, अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा
पंजाब के इंडस्ट्रियल प्लांट घोटाले में इंजीनियर ने किया सरेंडर:4 महीने से चल रहा था फरार, अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटमेंट घोटाले में पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड काॅरपोरेशन (PSEIC) के सब डिवीजनल इंजीनियर सवतेज को आज (मंगलवार) को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी सीधे पहले मोहाली अदालत पहुंच गया था, जहां पर उसने सरेंडर कर दिया। इस दौरान विजिलेंस ने आरोपी का तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। वहीं, विजिलेंस को आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है । आठ मार्च को आरोपी पर दर्ज हुआ था केस विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से इस घोटाले संबंधी मामला आठ मार्च को दर्ज किया गया था। यह मामला विजिलेंस ब्यूरो मोहाली की फ्लाइंग स्कवॉयड ने दर्ज किया है। आरोपी पर धारा 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और 13 (2) सहित 13 (1) ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी चार महीने से फरार चल रहा था। विजिलेंस की टीमें काफी समय से उसकी तलाश में थी। लेकिन आरोपी हर बार विजिलेंस से बचने में कामयाब हो जाता था। ऐसे की था धोखाधड़ी का खेल विजिलेंस जांच में सामने आया है कि आरोपी अधिकारी ने फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर गुरतेज सिंह नाम के मैसरर्ज गुरतेज इंडस्ट्रीज नाम की फर्जी फर्म बनाई थी। उसके बाद उसने अपने बेटे मनरूप सिंह व रिश्तेदारों के खातों से पैसे पीएसआईईसी को ट्रांफसर करके उक्त फर्म के नाम पर प्लाॅट नंबर ए 394 इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट अमृतसर में प्लांट कर दिया था।
UP Lok Sabha Exit Poll 2024 Live: यूपी में किसे मिलेगी बढ़त! कौन है पीछे? कुछ देर में जारी होगा 80 सीटों का सटीक एग्जिट पोल
UP Lok Sabha Exit Poll 2024 Live: यूपी में किसे मिलेगी बढ़त! कौन है पीछे? कुछ देर में जारी होगा 80 सीटों का सटीक एग्जिट पोल <p style=”text-align: justify;”><strong>ABP Cvoter UP Lok Sabha Exit Poll Result 2024 Live:</strong> लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. आज शाम छह बजे तक सातवें चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसके बाद अब सबकी नजरें आगामी 4 जून पर टिक गई है जब वोटों की गिनती होगी और नतीजे सबके सामने होगे. इससे पहले एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. जिसमें कई दिलचस्प आंकड़े सामने आएंगे. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े जारी किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश 80 लोकसभा सीटों पर खास फोकस था, बीजेपी ने प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा था ताकि 400 पार की मंजिल तक पहुंचा जा सके. इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने अपनी पूरी ताक़त लगाई हुई थी. वहीं दूसरी तरफ़ एनडीए का मुक़ाबला करने के लिए सपा-कांग्रेस ने भी गठबंधन कर चुनाव लड़ा, जिसके बाद यूपी में इंडिया गठबंधन भी मज़बूती से चुनाव लड़ता दिखाई दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि चुनाव के बीच ही तमाम राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने दावे करते दिखाई दिए. अब ये दावा एग्जिट पोल में भी दिखाई देते हैं या नहीं ये हम आगे-आगे आपको बताते रहेंगे. पीके के नाम से मशहूर राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यूपी में ज्यादा नुकसान नहीं होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव के मुताबिक इस बार बीजेपी का वोट खिसक रहा है. इसका मतलब ये है कि बीजेपी को यूपी में 50 से 52 से अधिक सीटें नहीं आएगी. अगर बीजेपी को वोटिंग फीसदी में कमी आई तो सीटों की संख्या 40 तक रह जाएगी. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर लक्ष्मण यादव के मुताबिक यूपी में इंडिया गठबंधन 30 सीटें जीत सकता है. </p>
गुरुग्राम में महंगा होगा सफर, कल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, जानें- किस हाईवे पर कितना बढ़ा टोल टैक्स?
गुरुग्राम में महंगा होगा सफर, कल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, जानें- किस हाईवे पर कितना बढ़ा टोल टैक्स? <p style=”text-align: justify;”><strong>Gurugram Toll Tax Rates Increase:</strong> एक अप्रैल से लागू होने वाली टोल टैक्स दरों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब चुनाव हो गए हैं और नई दरें लागू होने जा रही हैं. हालांकि लोकसभा के चुनावों की मतगणना तक नहीं हुई है और सरकार ने टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी करके लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया है. सोमवार से नई दरें लागू होंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>टोल टैक्स की बढ़ी दरों की बात करें तो मुंबई एक्सप्रेस-वे से सोहना की तरफ सबसे महंगा सफर होगा. अभी तक कार से एक तरफ के 125 रुपये लिए जाते हैं. इसी तरह मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करना करने के लिए 125 रुपये में इस एक्सप्रेस-वे का टोल भी जोड़ा जाएगा. अलग-अलग दूरी के हिसाब से टोल रेट निर्धारित किया गया. गुरुग्राम-जयपुर हाइवे संख्या-48 पर खेडक़ी दौला टोल पर कार सवार को पहले से पांच रुपये अधिक देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घामड़ोज टोल प्लाजा की स्थिति</strong><br /><strong>वाहन </strong> <strong>पुरानी दर </strong> <strong>नई दर</strong><br />कार, जीप-वैन (एकतरफा) पुरानी दर – 115 रुपये , नई दर- 125</p>
<p style=”text-align: justify;”>दो तरफ की पुरानी दर- 175 नई दर-190</p>
<p style=”text-align: justify;”>हल्के वाणिज्यिक वाहन पुरानी दर- 190 नई दर- 205</p>
<p style=”text-align: justify;”>मासिक पास (50 यात्रा) पुरानी दर- 3915 नई दर- 4220</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>खेडक़ी दौला टोल प्लाजा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वाहन मौजूदा टोल रेट नई द</strong>र<br />कार, जीप 80 85</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हल्के वाणिज्यिक वाहन 120 </strong><br />बस, ट्रक 245 250</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईजीआई एयरपोर्ट टोल दरें</strong><br /><strong>(वाहन ) </strong> <strong>(पहले)</strong> <strong> (अब)</strong><br />कार, जीप पहले- 20 अब-25<br />हल्के वाणिज्यिक वाहन पहले- 30 अब-35<br />बस, ट्रक पहले- 70 अब- 75</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें</strong><br />वाहन कहां से कहां तक पुराना टोल अब<br />कार, जीप अलीपुर-हिलालपुर खलीलपुर पुराना टोल-90 रुपये अब- 95</p>
<p style=”text-align: justify;”>टोल टैक्स की बढ़ाई गई दरों पर NHAI के अधिकारी आकाश पाढ़ी ने बताया कि हर वर्ष 1 अप्रैल से टोल की नई दरें लागू कर दी जाती है, लेकिन इस बार <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के चलते कुछ दिन के लिए रेट की दरों को स्थगित कर दिया गया था लेकिन आप चुनाव हो चुके हैं तो कल से टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”<p style=” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-exit-poll-2024-lok-sabha-election-exit-poll-result-bjp-shiromani-akali-dal-sukhbir-singh-badal-sunil-jakhar-2705441″>BJP के लिए अभी भी पंजाब को पार पाना मुश्किल, 27 साल बाद SAD का साथ छोड़कर लड़ा चुनाव, नहीं मिला फायदा</a></strong></p>