युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह पहुंचे मलेशिया, माउंट किनाबालु की चोटी को फतह कर बनाएंगे रिकॉर्ड

युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह पहुंचे मलेशिया, माउंट किनाबालु की चोटी को फतह कर बनाएंगे रिकॉर्ड

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह मलेशिया देश के सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु जिसकी ऊंचाई (4095 मीटर) को फतह करने के लिए मलेशिया पहुंच चुके हैं. इसके पहले भी उन्होंने कई देश के सबसे ऊंचे पर्वतों को फतहकर रिकॉर्ड बनाए हैं. युवा पर्वतारोही नीतीश जिस भी पर्वत को फतह करते हैं, वहां तिरंगा जरूर फहराते हैं. इसके साथ ही वे जन जागरूकता के लिए कोई न कोई संदेश जरूर देते हैं. इस बार वे हरित गोरखपुर का संदेश देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह 4 जुलाई को भारत से मलेशिया के लिए रवाना हुए. वे इसके पहले भी पर्वतारोहण के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. नीतीश ने अभी तक जितने पर्वतो को फतह किया है, वहां से सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ट्रांसजेंडर के हिट के सन्देश देते आये हैं. वे इस बार जितने मीटर क्लाइंब करेंगे, उतना पौधा गोरखपुर मंडल में एचपीसीएल के साथ मिलकर लगाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश के चाहने वालों ने दी शुभकामनाएं</strong><br />पर्वतारोही नीतीश सिंह के इस मिशन के लिए 4 जुलाई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गोरखपुर के डीजीएम आशीष शर्मा ने एचपीसीएल का लोगो भेंट किया और इस अभियान के लिए नीतीश सिंह को शुभकामनाएं दी है. पर्वतारोही नीतीश सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी हैं. वे मूलतः गोरखपुर के चरगांवा विकासखण्ड में ग्रामसभा रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन चोटियों पर लहरा चुके हैं तिरंगा</strong><br />नीतिश ने साल 2018 में माउंट एवरेस्ट पर 17598 फिट बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. 2018 में ही लेह लद्दाख स्थित माउंट स्टॉक कांगड़ी 6124 मीटर एवं सर्व शिक्षा अभियान, सब पढ़े सब बढ़े का संदेश दिया. साल 2019 मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (19340फिट)पर तिरंगा फहरा चुके है जहा से उन्होंने थर्ड जेंडर किन्नर समाज के सम्मान हेतु संदेश दिया. यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस(18510फिट)पर तिरंगा फहरा चुके है,जहा से उन्होंने वैश्विक महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. अफ्रीका महाद्वीप की पांचवी सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु(14980फिट) को फतह किया. इसके अलावा टर्की देश की सबसे ऊँची चोटी माउंट आरारत (16854फिट) को फतह किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-pushkar-singh-dhami-launched-the-salt-nutrition-scheme-food-minister-rekha-arya-present-2731666″>सीएम धामी ने नमक पोषण योजना का किया शुभारंभ, उत्तराखंड के 14 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह मलेशिया देश के सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु जिसकी ऊंचाई (4095 मीटर) को फतह करने के लिए मलेशिया पहुंच चुके हैं. इसके पहले भी उन्होंने कई देश के सबसे ऊंचे पर्वतों को फतहकर रिकॉर्ड बनाए हैं. युवा पर्वतारोही नीतीश जिस भी पर्वत को फतह करते हैं, वहां तिरंगा जरूर फहराते हैं. इसके साथ ही वे जन जागरूकता के लिए कोई न कोई संदेश जरूर देते हैं. इस बार वे हरित गोरखपुर का संदेश देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह 4 जुलाई को भारत से मलेशिया के लिए रवाना हुए. वे इसके पहले भी पर्वतारोहण के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. नीतीश ने अभी तक जितने पर्वतो को फतह किया है, वहां से सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ट्रांसजेंडर के हिट के सन्देश देते आये हैं. वे इस बार जितने मीटर क्लाइंब करेंगे, उतना पौधा गोरखपुर मंडल में एचपीसीएल के साथ मिलकर लगाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश के चाहने वालों ने दी शुभकामनाएं</strong><br />पर्वतारोही नीतीश सिंह के इस मिशन के लिए 4 जुलाई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गोरखपुर के डीजीएम आशीष शर्मा ने एचपीसीएल का लोगो भेंट किया और इस अभियान के लिए नीतीश सिंह को शुभकामनाएं दी है. पर्वतारोही नीतीश सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी हैं. वे मूलतः गोरखपुर के चरगांवा विकासखण्ड में ग्रामसभा रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन चोटियों पर लहरा चुके हैं तिरंगा</strong><br />नीतिश ने साल 2018 में माउंट एवरेस्ट पर 17598 फिट बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. 2018 में ही लेह लद्दाख स्थित माउंट स्टॉक कांगड़ी 6124 मीटर एवं सर्व शिक्षा अभियान, सब पढ़े सब बढ़े का संदेश दिया. साल 2019 मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (19340फिट)पर तिरंगा फहरा चुके है जहा से उन्होंने थर्ड जेंडर किन्नर समाज के सम्मान हेतु संदेश दिया. यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस(18510फिट)पर तिरंगा फहरा चुके है,जहा से उन्होंने वैश्विक महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. अफ्रीका महाद्वीप की पांचवी सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु(14980फिट) को फतह किया. इसके अलावा टर्की देश की सबसे ऊँची चोटी माउंट आरारत (16854फिट) को फतह किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-pushkar-singh-dhami-launched-the-salt-nutrition-scheme-food-minister-rekha-arya-present-2731666″>सीएम धामी ने नमक पोषण योजना का किया शुभारंभ, उत्तराखंड के 14 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड MP News: कांग्रेस ने अपने इन दो MLA की बढ़ाई मुश्किलें, विधानसभा अध्यक्ष से दल बदलने पर की सदस्यता रद्द करने की मांग